Friday, December 29, 2017

नौकासन के लाभ और विधि



नौकासन करने की विधि


समतल भूमि पर दरी बिछाकर उस पर पीठ के बल लेट जाइए दोनों हाथ सिर की ओर लंबाई में फैला कर दोनों कानों से सटा लीजिए अब दोनों हाथों के अंगूठे आपस में एक दूसरे से मिला लीजिए पैर भी आपस में सटे रहे अब धीरे-धीरे सांस बाहर निकालते हुए दोनों कानों से सटे रखते हुए ही हाथों सिर और कमर के ऊपर वाले पीछे के भाग को और पैरों, जांघो और नितंब को पृथ्वी से इतना ऊपर उठाइए कि दोनों उठे हुए भाग पृथ्वी से लगभग 45 अंश का कोण बनाएं हाथों और पैरों की उंगलियों एक बराबर ऊंचाई तक उठी हूं अब शरीर एक नाव की समान आकृति में आ जाता है इस स्थिति में जब तक सांस को बाहर ही जब तक रोक सकते हैं रोके रहें फिर सांस लेते हुए धीरे-धीरे शरीर को वापस नीचे लाकर आराम कीजिए इस क्रिया को 10 से 12 बार अवश्य कीजिए सांस बाहर छोड़ने और सांस रोकने के समय को धीरे धीरे अपनी सुविधा के हिसाब से बढाएं।

नौकासन के लाभ

  1.    यह ह्रदय रोगों के लिए उत्तम आसन है
  2.   रीढ के मनकों को व्यवस्थापन के साथ ही लचीला और स्वस्थ बनाता है
  3.   पैरासिंपेथेटिक नाड़ियों पर इस आसन का अनुकूल खिंचाव पड़ने से पूरा स्नायु तंत्र सक्षम शक्तिशाली और स्वस्थ बनता है
  4.  मानसिक स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य प्रणाली प्रभावित होकर मानवीय स्वभाव को सरल मिठी बोली वाला तथा बुद्धिमत्तापूर्ण बनाती है
  5.   फेफड़ों के कोष्ठों पर भी इस आसन का उत्तम प्रभाव होता है जिससे प्राण शक्ति विकसित होकर श्वास, दमा और पुरानी खांसी को ठीक करता है
  6.  फेफड़ों से होने वाले विसर्जन अच्छे तरीके से होने लगते हैं फल स्वरुप रक्त शुद्धि के साथ ही शरीर में कांति और ओज में वृद्धि होती है
  7.    जांघों, कमर, पिंडलियों और पैरों के दर्द में आराम मिलता है कमर से पैरों तक जाने वाली साइटिका नाड़ी स्वस्थ होकर लंगड़ी रोग को दूर करता है
  8.  पाचन और विसर्जन क्रियाओं को ठीक करता है गैस बनना भी रोकता है

Saturday, December 23, 2017

साल 2017 ने सलमान कटरीना को किया झुककर सलाम

साल 2017 ने जाते जाते सलमान कटरीना को किया झुककर सलाम और आने वाला नया साल करेगा स्वैग से स्वागत। जी हाँ पहले ही दिन जिस तरह की भीड़ थिएटर में दिखाई दी उससे तो अंदाजा यही लगाया जा सकता है। 

काफी लंबे इंतजार के बाद बॉक्स आफिस पर एक धमाकेदार फिल्म आयी है फिल्म पद्मावती की रिलीज पर रोक लगने का क्रेडिट भी इस फिल्म को मिला है पद्मावती फिल्म से हताश दर्शकों को अब बस टाइगर जिंदा है का इंतजार था और इस फिल्म के पर्दे पर आते ही लोग टूट पड़े काफी दिनों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन न हो पाने के कारण जो दर्शकों में बॉलीवुड से जो नाराजगी थी  वह इस फ़िल्म के आते ही दूर हो गयी।

इस फिल्म के ट्रेलर और गानो को 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखा गया जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने से पहले ही ट्रेलर और गाने को सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकॉर्ड बना चुकी थी या यूं कह ले कि सलमान और कटरीना के फैंस ने ही पिछली हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है फिल्म को 150 करोड़ के बजट से यश राज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है और ऐसा बताया गया है कि सलमान को इसके अलावा 125 करोड़ की फीस मिली है। टाइगर जिंदा है फिल्म को दुनिया भर में 5600 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज़ किया गया है जो रिकॉर्ड ब्रेकिंग है जिसमें से 4600 स्क्रीन भारत की हैं।

सलमान द्वारा वाल्मिकी समाज के लोगों के लिए अपशब्द कहे जाने की वजह से कई शहरों में सलमान के पुतले फूंके गए और सलमान के पोस्टर्स पर जूतों की माला पहनाई गयी और इस फिल्म को पहले ही दिन बन्द करवा दिया गया  इन सबका भी सलमान के फैंस पर कोई खास असर नही पड़ा और पहले ही दिन दर्शको की सबसे ज्यादा भीड़ लगी रही टाइगर जिंदा है ने रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग दी है


2017 जाते जाते यह फिल्म ऐसे मौके पर रिलीस हुई है जब क्रिसमस का समय शुरू हो चुका लोगों में नए साल आने का जश्न मनाने का उत्साह है बहुत से लोग सेलिब्रेशन का प्लान भी कर ही चुके हैं तो क्रिसमस और नए साल के आने का सेलिब्रेशन का जश्न क्यों न इस फिल्म से किया जाए शायद यही वजह है जो पहले ही दिन दर्शकों की इतनी भीड़ सिनेमाघरों में देखने को मिल रही है

इस साल इस फिल्म के सामने कोई ऐसी फिल्म नही है जो इसे टक्कर दे सके क्रिसमस का त्यौहार और आने वाला नया साल सलमान और कटरीना के लिए बहुत ही बेहतरीन मौका है जो इनकी फिल्म को काफी अच्छा बिजनेस दे सकता है इस फिल्म से भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे काफी अच्छा बिजनेस की उम्मीद है एक्शन फिल्म, अच्छी स्टोरी, स्टार कास्ट को देखते हुए कोई भी फिल्म इसके सामने नही टिक पाएगी तो अगर आप भी अपनी जिंदगी में बेहतर रोमांच चाहते हैं तो एक बार यह फिल्म जरूर देखें और खुद में ऊर्जा का संचार करें और अपनी साल 2017 की थकान मिटा सकते हैं और नए साल में एक नई ऊर्जा के साथ अपनी जिंदगी को तरक्की की ऊंचाईयों तक ले जाएं।
Written By Sandeep Kumar Sunder
Image Source Google



Thursday, December 21, 2017

पर्यंकासन को करने की विधि और लाभ

पर्यंकासन
पर्यंकासन और सुप्तवज्रासन में कोई विशेष अंतर नही होता है कुछ लोग सुप्तवज्रासन को ही पर्यंकासन कहते हैं फिर भी विशेषज्ञ इन दोनों आसन में मामूली सा अंतर बताते हैं जिनके नितंब और कमर में चर्बी ज्यादा होती है वह यह आसन काफी सहूलियत से कर सकते हैं
पर्यंकासन को करने की विधि
इस आसन में एड़ी और पंजे नितंबों के नीचे दबाकर लेटना नहीं पड़ता है बल्कि लेटते समय दोनों पंजे और एड़िया जाँघों के दाएं-बाएं सटी हुई रख सकते हैं इस मामूली से अंतर से लाभ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता मतलब सुप्तवज्रासन के सारे लाभ पर्यंकासन में मिलते हैं
पर्यंकासन के लाभ


मेरुदण्ड, पीठ की पेशियों, कमर, वस्ति प्रदेश, जाँघे और घुटनों आदि का अच्छा व्यायाम हो जाने से यह पुष्ट और स्वस्थ हो जाते हैं पेट की आंतों में जमा हुआ मल और पेट पर अत्यधिक तनाव पड़ने से टूट टूट कर टुकड़ों में बंट जाते हैं जो गर्म पानी, नींबू और नमक का घोल पीने से मल के साथ बाहर निकल जाता है इसलिए सुप्तवज्रासन पुराने कब्ज को आंतों से निकलने और पाचन शक्ति को बढ़ाने का यह एक सर्वोत्तम आसन है इस आसन से बालों में कालापन और चेहरे पर चमक बढ़ती है


Wednesday, December 20, 2017

पादादिरासन के समय ध्यान रखने वाली खास बातें और उसके लाभ

पादादिरासन
वज्रासन में बैठकर दोनों हाथों की मुठियां बांधकर बायीं मुट्ठी दाहिने बांह के जोड़ के नीचे और दाहिनी मुट्ठी बायें बांह के जोड़ के नीचे रखकर बाहों से छाती पर दबाव बनाया जाता है जिससे फेफड़ों पर कुछ इस प्रकार का दबाव बनता है कि दोनों फेफड़ों के पूरी तरह सक्रिय होने से दोनों स्वर चलने लगते हैं इस स्थिति को सुषुम्ना स्वर कहते हैं प्राणायाम की क्रियाओं से पहले पादादिरासन का अभ्यास बहुत जरूरी है
पादादिरासन के समय ध्यान रखने वाली खास बातें और उसके लाभ
आपकी नाक के नथुने दो 2 घंटे की अवधि के लिए बारी-बारी से काम करते हैं दाहिनी नाक के छेद से जब सांस आसानी से आ जा रही हो तो इसे इड़ा या  सूर्य स्वर कहते हैं ठोस भोजन को आसानी से पचा लेने वाला एवं श्रेष्ठ कार्य प्रारंभ करने का शुभ मुहूर्त यही सूर्य स्वर है
जब बायें नाक के छिद्र से सांस आसानी से आ जा रही हो तब इसे पिंगला या चंद्र स्वर कहा जाता है इसे ठंडा स्वर माना जाता है इसके चलते समय यदि आप कोई तरल पेय पीते हैं तो वह लाभकारी होता है जब एक स्वर अपनी अवधि का क्रम पूरा कर लेता है तो वह धीमा पड़ने लगते हैं तब दूसरा स्वर कार्यभार संभालने के लिए तत्पर हो जाता है इस प्रकार इन दोनों स्वरों का संधि काल ही धार्मिक लोगों के शाम की पूजा का सही समय माना जाता है रीढ़ के गुरियों के बीच से गुजरने वाले नाड़ी गुच्छ में इन स्वरों की संचालिका तीन नाड़ियाँ हैं जिन्हें इड़ा, पिंगला और सुषुम्ना नाड़ी कहते हैं  पादादिरासन में पूरी तरह योग्य व्यक्ति किसी भी समय मनचाही नाड़ी को सक्रिय कर मनचाहा स्वर चला या बदल सकता है यह शिथिलीकरण का सर्वश्रेष्ठ आसन है
राह चलते चलते भी इच्छित स्वर बदल कर इच्छित स्वास्थ्य लाभ की यह एक बहुत ही बेहतर विधि है क्योंकि स्वर विज्ञान भी अनेक रोगों को दूर करने की एक विशेष पद्धति है मृत्यु का एक एक पल पहले से ही जान लेना अद्भुत योग विद्या है

सुप्त वज्रासन के लाभ

सुप्त वज्रासन

वज्रासन की स्थिति में बैठकर हाथों की एक कोहनी का सहारा लेते हुए शरीर को पीछे की ओर झुकाएं और दूसरी कोहनी का सहारा लेते हुए शरीर का संतुलन बनाए रखें फिर धीरे धीरे पीठ और सर भूमि पर लगाकर हाथ जांघों पर रखें या सिर की ओर से बढ़ाते हुए जमीन पर रखें या फिर सिर का ऊपरी भाग यानी गर्दन पीछे मोड़ते हुए जमीन से लगा ले इस आसन में जितनी देर रुक सकते हैं रुके फिर धीरे धीरे सांस छोड़ते हुए वापस वज्रासन की स्थिति में आ जाएं

सुप्त वज्रासन के लाभ

मेरुदण्ड, पीठ की पेशियों, कमर, वस्ति प्रदेश, जाँघे और घुटनों आदि का अच्छा व्यायाम हो जाने से यह पुष्ट और स्वस्थ हो जाते हैं पेट की आंतों में जमा हुआ मल और पेट पर अत्यधिक तनाव पड़ने से टूट टूट कर टुकड़ों में बंट जाते हैं जो गर्म पानी, नींबू और नमक का घोल पीने से मल के साथ बाहर निकल जाता है इसलिए सुप्तवज्रासन पुराने कब्ज को आंतों से निकलने और पाचन शक्ति को बढ़ाने का यह एक सर्वोत्तम आसन है इस आसन से बालों में कालापन और चेहरे पर चमक बढ़ती है

शशांकासन के फायदे


शशांकासन के लाभ

कब्ज की समस्या इस आसन के जरिये ख़त्म होती है आँतों का मल धकेलने की शक्ति तथा पाचन शक्ति बढ़ाने में लाभदायक है
जिन स्त्रियों का गर्भाशय छोटा होने से गर्भ में पल रहे शिशु का पूरी तरह विकास नहीं हो पाता है उनके गर्भाशय में विकास और गर्भधारण की शक्ति का भी विकास होता है जिन महिलाओं को बार बार गर्भ पात होता है उनके लिए तो यह आसन बहुत ही लाभदायक है

शशांकासन करने की विधि

वज्रासन की स्थिति में बैठकर सांस भरते हुए दोनों हाथ कानों को ढंकते हुए ऊपर उठाकर तानिये अब सांस बहुत धीरे धीरे छोड़ते हुए हाथों से सिर को चिपकाए रखते हुए ही सामने की ओर इतने झुकिए कि सर और हाथ जमीन पर छूने लगे इस स्थिति में आकर शरीर को ढ़ीला छोड़कर जितनी देर तक आप रुक सकते हैं इसी स्थिति में आराम करें और सांस सामान्य तरीके से लेते रहें उसके बाद धीरे धीरे वापस वज्रासन की स्थिति में आ जाएं इस आसन की स्थिति में आपका शरीर खरगोश जैसा दिखता है इसलिए इस आसन को शशांकासन कहते हैं

नोट
सुप्त वज्रासन के बाद शशांक आसन करने से जो लाभ मिलता है वह आश्चर्य जनक होता है

शिशुआसन के फायदे

शिशु आसन

शशांकासन से इस आसन में जरा सा अंतर होता है इस आसान को करने के लिए हाथ आगे की ओर नहीं फैलाएं जाते बल्कि मुठियां बांधकर नाभि के सामने खड़ी हुई जमा कर और आगे झुक कर माथा पृथ्वी पर टिकाया जाता है दोनों मुठियां जाँघ और पेट के बीच में पड़कर बड़ी आंत तथा मलाशय पर भारी दबाव बनाती हैं जिससे मलाशय का शुद्धिकरण अच्छी तरह होता है और मलाशय की  विसर्जन क्रिया में सुधार होता है इस स्थिति में आपने शिशुओं को विश्राम करते हुए अवश्य देखा होगा छोटे बच्चों के शारीरिक विकास की गति में तेजी इसी कारण आती है और इस आसन में शरीर को पूरी तरह आराम मिलने के कारण ही इस आसन को  शिशु आसन कहते हैं।

शिशुआसन के फायदे

शरीर मे स्फूर्ति आती है इस आसन के द्वारा माइग्रेन जैसी समस्या से भी आसानी से छुटकारा मिल जाता है  शिशुआसन में वज्रासन के सारे लाभ मिलते है

Friday, December 8, 2017

धनुरासन और इसके फायदे

धनुरासन के लाभ


  1. पाचक रसों में वृद्धि कर पतले दस्त भूँख न लगना, भोजन सही से न पचना जैसी समस्याओं को दूर करता है।
  2. कड़े से कड़े और पुराने कब्ज को आँतों से बाहर निकालने योग्य स्थिति निर्मित करता है
  3. पेट के अंदर के सभी अंगों एवं श्वास संस्थानो की मालिश करता है
  4. पेट और कमर की चर्बी को कम कर सुन्दर और फुर्तीला बनाता है
  5. रीढ़ की हड्डी तथा हाथ पैरों की मांसपेशियों को स्वस्थ और पुष्ट बनाता है
  6. रक्त चाप, पाचन तंत्र व्यवस्थित होने से सुचारू गति से चलते हैं काम शक्तियों का नियमन कर स्वभाव में चंचलता और सरलता लाता है और यह असर एड्रिनल, थायराइड और थायमस ग्रंथियों के प्रभावित होने के कारण होता है।
  7. डायबिटीज मरीजों के लिए यह आसन बहुत ही सहायक है इस आसन को करने से अग्नाशय ग्रंथि स्वथ्य होती है जिससे इन्सुलिन का उत्पादन शरीर मे बढ़ता है जिससे यह आसन डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान है।


धनुरासन से हानि

जिन पुरुषों का प्रॉस्टेट ग्लैंड बढ़ा हुआ हो, हाई ब्लड प्रेसर मरीज,हृदय रोगी, जिनकी आंतों में अल्सर हो या जिन्हें हर्निया हो ऐसे लोगों के लिए यह आसन निषेध है ऐसे लोग यह आसन करेंगे तो शरीर को हानि पहुंच सकती है।

धनुरासन की खास विशेषता
शलभासन, हलासन, सर्पासन, मकरासन, नौकासन के लाभ इसी आसन से मिल जाते हैं।

धनुरासन
समतल भूमि पर कोई दरी बिछाकर पेट के बल लेट जायें पैरों को घुटनों से मोड़ते हुए अपनी दोनों एड़ियों को दोनों नितंबों पर रखें अब अपने दोनों हाथ बढ़ाकर पंजों के नीचे टखनों को हाथों से अच्छी तरह पकड़ लें अब पेट में साँस भरते हुए हाथों से पकड़े हुए ही पैरों को ऊपर की ओर तानते हुए छाती, गला, मुख और दूसरी ओर से जाँघे और घुटने ऊपर की तरफ उठाते जाएं और शरीर द्वारा धनुष के आकार की स्थिति बनाए इस स्थिति में जब तक साँस रोक सकते हैं रोके रहे और शरीर को पूरा तनाव देते रहें फिर धीरे धीरे साँस छोड़ते हुए शरीर के उठे हुए भाग को नीचे लाएं पहले हथेलियों की पकड़ को छोड़े और पैरों को सीधा करें और थोड़ी देर के लिए रुके प्रतिदिन इस आसन को पांच छः बार अवश्य करें और सांस लेने व छोड़ने की स्थिति में निरंतर वृद्धि करते जायें।

दोलन धनुरासन
ऊपर दी गयी विधि के अनुसार पेट मे साँस भरे हुए धनुरासन में आने पर शरीर में नाभि को धुरी बनाकर शरीर को आगे पीछे लुढ़काये इस आसन से छाती, पेट के सभी अवयवों तथा जाँघों की मसाज होती है और इनमें मजबूती आती है।

सावधानी
यदि शरीर में चर्बी ज्यादा होने की वजह से या रीढ़ और जोड़ों के कड़ेपन की वजह से यदि इस आसन की स्थिति बनाने में तकलीफ हो रही है तो जबरदस्ती न करे रोज़ थोड़ा थोड़ा कोशिश करे शरीर मे से चर्बी कम होगी मांसपेशियों में लचक आएगी और रोज़ अभ्यास करने से एक समय के बाद आप इस आसन को पूरी तरह कर पाएंगे और आपका शरीर सुन्दर और स्वथ्य बनेगा।

By Sandeep Kumar Sunder

Thursday, November 2, 2017

Future knocking you and ask secure your breath now..

Nowadays Delhi is the most popular city in India for pollution. but you don't need to laugh at them because your city going to becomes same as Delhi one day. All they are suffering from this problem due to not bother for the clean environment. We regularly use the vehicle for transport. We never think how we can avoid using the vehicle on roads. We always using own vehicle for our little relaxation, we never want to use public transport.
                                                                 By Google
Nowadays human becomes little lazy if he gets an opportunity to complete any work by mobile or computer than he always tries to catch. He never wants to use their efforts. That is a big reason today's human never think about future. We never think about what life we will give to our upcoming generation.
                                                                      By Google
We cut a tree and forest for our residential and commercial purpose. Making a big building in Metro City. It will create an effect to us. Nature always returns everything that we do with it. But some innocent people who are not an accused but they have to suffer as same like an accused. No one can avoid himself by a natural disaster. We are making disbalance with Nature that's why every year lot of innocent people bothered by Natural Disaster.
                                                                       By Google
We know everything but always used firecracker in Diwali. And from next day we all are suffering from air pollution till the end of the months.We know there are a lot of vehicle on the roads but we add one more with them and fill the remain empty road. Lots of people throw garbage on roads.Lots of people pee, spit on roads and walls, all these are effective to our environment. We waste lots of drinking water from the tap. We are never planning to secure rainy water. There are few city where many factories running which throw polluted water, air, and garbage daily. We never think how we can rectify this mistake. We always waiting for a government to do something. If something happens wrong in the city then we blame to our government.
                                                                   By Google
If we will not change our lifestyle then upcoming generation will suffer by the result. Maybe in Future India's every city carry a mask and buy oxygen cylinder for their breath when they come out from their home and for empty stomach they take medicine. Because everybody is moving to technology no one wants to do farming. And they may suffer for drinking water because we are wasting a lot of water every day.
We should change our thought now and try to co-operate each other to make clean and pollution free environment. Because we just imagine our Future as per our current activity but we all have a lot of time to think and change our lifestyle and habits and make our environment better. So that we can save our future and next generation future. Let's educate everyone and secure our World.

By Sandeep Kumar Sunder
    

Monday, October 30, 2017

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पार्ट-2

जैसा की मैं अपने पिछले  आर्टिकल में बता चूका हूँ कि इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च अगर किसी चीज़ की होती है तो वह है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, लोगों को बेवकूफ बनाने और उनकी पर्सनल इनफार्मेशन और बैंकिंग इनफार्मेशन निकालने के लिए इन्टरनेट पर तरह तरह की वेबसाइट मौजूद हैं और मोबाइल पर बहुत सी एप्लीकेशन भी हैं जहाँ पहले साईनअप करना पड़ता हैं फिर पर्सनल इनफार्मेशन और फिर कभी कभी तो बैंकिंग इनफार्मेशन भी देनी पड़ती है बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के चक्कर में ऐसा करते हैं और फिर बाद में वह साईट या एप्लीकेशन में जाकर कही न कही अटक जाते हैं और फिर जब कोई फायदा नहीं होता तो हताश हो कर उस साईट पर प्रोसेस करना बंद कर देते हैं वह बिना जानकारी के ऐसा करने की वजह से अपना इन्टरनेट का डाटा और अपना कीमती समय और उससे भी बड़ी चीज़ अपनी पर्सनल इनफार्मेशन दे बैठते हैं जिसका खामियाजा बाद में कभी न कभी भुगतना पड़ता हैं।
                                                                       By Google
यू ट्यूब पर लाखों विडियो पड़े हैं जो आपको पैसा कमाने का तरीका बताते हैं नए लोग उन्हें देखकर अपनी साडी पर्सनल इनफार्मेशन दे बैठते हैं फिर कही न कही जाकर अटक जाते हैं विडियो में जो पेज ओपन होता हैं वह अपने द्वारा किये जाने पर नहीं होता या कोई अलग आप्शन दिखता है जिसकी वजह से काफी समय बर्बाद होता हैं लेकिन बेरोजगारी के चलते एक बार धोखा खाने के बाद भी लोग फिर भी अपनी खोज जारी रखते हैं कि कोई अच्छा आप्शन मिल जाये पैसे कमाने का इसका मुख्य कारण आज का आदमी कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता हैं।
                                                                        By Google
 दोस्तों आपको बता दूँ इन ऑनलाइन पैसा कमाने की ट्रेनिंग देने वालों में कुछ विडियो सही होती हैं लेकिन उससे कही ज्यादा फर्जी होती हैं जो आपका कीमती समय और डाटा दोनों बर्बाद करती हैं इसलिए जब भी कोई ऑनलाइन वर्क शुरू करना चाहे कोई विडियो  देखकर तो वह काम तभी शुरू करे जब कोई आपको अपनी इनकम प्रूफ दिखाए और साथ ही अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर मनी भी दिखाए क्यूंकि नेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मौजूद हैं जिन पर आप मेहनत करके पूरे हफ्ते भर या पूरे महीने काम करते हैं और आपकी कमाई भी बढाती दिखाती है आप बहुत खुश होकर और मेहनत और लगन से काम करते हैं ताकि कम से कम जो पैसा ट्रान्सफर करने का जो अमाउंट है उस तक पहुँच सके और कुछ पैसा कम सके किसी किसी वेबसाइट पर तो दो दो महीने लग जाते हैं फिर जब पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने की बारी आती हैं तो या फिर वह वेबसाइट खुलती नहीं है या कही न कही कोई एरोर दिखाती है जिसकी वजह से आप अपनी मेहनत का पैसा नहीं निकल पाते और अपना काफी नुकसान कर बैठते हैं दोस्तों मैं फिर यही कहूँगा की कभी कही पैसा कमाने के लिए कभी कोई पैसा न पे करे और यह जो यू ट्यूब पर विडियो बना कर दिखाते हैं उनमें से बहुत लोग वही होते हैं जो इस तरह की फर्जी की वेबसाइट बनाते हैं और फिर प्रमोट भी करते हैं वह इस तरह के विडियो दिखाकर अपने विडियो के दर्शक बढ़ाते हैं जिससे वह आपके माध्यम से आपसे पैसा कमा सके।
                                                                   By Google
 इन्टरनेट द्वारा और बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इस तरह की साईट या एप्लीकेशन ढूंढ़ते हैं जो सब जानते हुए भी विडियो बना कर ऐसे फर्जी वेबसाइट या एप्लीकेशन को प्रमोट करते हैं जहाँ से कुछ निकालने वाला नहीं रहता 90% से ज्यादा लोग आपको पेमेंट निकालना कैसे है यह तो बताते हैं लें खुद उस वेबसाइट पर काम नहीं करते वह बस अपने दर्शक बढ़ा कर यू ट्यूब से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का माध्यम आपको बनाते हैं 
इसलिए कभी भी ऐसे लोगों के झांसे में पड़िए जब तक आप किसी ऐसे आदमीको न जानते हों जो ऑनलाइन पैसे कमाता हो और आपको ऑनलाइन पेमेंट अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने का प्रूफ भी दिखाए सुरक्षा की द्रष्टि से बहुत से लोग कभी अपना बैंकिंग डिटेल आपको नहीं दिखाना चाहेंगे लेकिन अगर अगर ऑनलाइन पैसा कमाने का वह तरीका सचमुच सही है तो आपको समझने में टाइम नहीं लगेगा आपसे यही कहूँगा कि ऐसे विडियो के चक्कर में पड़कर आप अपना समय न बर्बाद करे कुछ सही तरीके जो मैं अपने पिछले उल्लेख में बताये थे वह मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस से सही हैं यदि आप उनमें से कोई भी तरीका आजमाएंगे तो जरुर पैसा कमाएंगे लेकिन आपको समय लगेगा।
अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की कही कोई फीस या रजिस्ट्रेशन चार्ज न दे और न ही ऐसे विडियो के चक्कर में पड़कर महीनों तक अपना समय बर्बाद करे।

इस  आर्टिकल का उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं बल्कि जागरूकता लाना और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करना है।


By Sandeep Kumar Sunder

Saturday, October 28, 2017

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पार्ट-1

गूगल और यूट्यूब का इन्टरनेट चलाने में ख़ास रोल है, लेकिन वही दूसरी तरफ बहुत से फ्राड वेबसाइट और बहुत से ऐसे विडियो भी मिलते हैं जिसमे फंसकर लोग अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते हैं आज इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले विडियो और देखते ही क्लिक करके वेबसाइट पर पढ़ा जाने वाला अगर कोई हॉट टॉपिक है तो यह कि “ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए” सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग विडियो पोर्न विडियो के बाद अगर लोगों को लगता है तो यही है और वेबसाइट भी जितनी बन जाये कम ही है लोग एक बार विजिट जरुर करेंगे की शायद कुछ नया मिल जाए कुछ लोग इसी का फायदा उठा कर तरह तरह की वेबसाइट और एप्लीकेशन बना रहे हैं कही आपको पे करना पड़ता है तो कही पर्सनल डिटेल्स देनी पड़ती है और कई बार लोग अपना पैसा, नहीं तो अपनी मेहनत और कीमती समय बर्बाद कर देते हैं इसलिए आपको मैं यही सलाह देना चाहूँगा की ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे साधन मौजूद हैं लेकिन अगर आप इन्टरनेट की दुनिया में नए हैं तो आप कभी किसी काम करने के लिए कोई फीस पे मत करिए जो कंपनी आपसे कोई फीस लेती है तो वह अपना रोज़गार बना रही है वह आपको सैलरी क्या देगी इसलिए समझदारी से काम ले भले ही आप कितने परेशान क्यूँ न हो कही कोई फीस ऑनलाइन पे न करे और किसी भी साईट पर ऑनलाइन काम तभी शुरू करे जब आपके सामने इनकम आने का अच्छा प्रमाण हो या कोई हो जिसने अपनी इनकम की है और ऑनलाइन पैसा कमाने में आपकी मदद करे।

By Google

किसी भी तरह की जानकारी के लिए गूगल पर जाकर अलग अलग साईट जरुर चेक करे और किसी भी तरह की तकनिकी जानकारी के लिए यूट्यूब पर 3-4 विडियो जरुर देख ले आपको काफी मदद मिलेगी। बस आप किसी खोये हुए व्यक्ति या रोड पर गिराए हुए रुपये गूगल पर मत सर्च करिएगा।
जैसे जैसे भारत टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ता जा रहा है लोगो के रोज़गार के अवसर भी बढ़ते जा रहे हैं मोबाइल और इन्टरनेट ने मिलकर एक रेवव्युलूशन सा ला दिया है टेक्नोलॉजी से जुड़े हर क्षेत्र में इन्टरनेट का दौर शुरू होने से लोगों की जिंदगी और आसान बन गयी है आज किस भी तरह की कोई भी जानकारी चाहिए तो इन्टरनेट पर बहुत ही आसानी से ले सकते हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हो। 

By Google

                                   By Google

आज आपको अगर रोजगार के नए नए अवसर ढूढ़ने हो आप यूट्यूब और वेबसाइट के जरिये जान सकते हैं। यहाँ तक कि आप शिक्षा भी इन्टरनेट के माध्यम से ले सकते हैं शुरूआती दौर में इन्टरनेट पर जानकारी इंग्लिश में ही मिल पाती थी लेकिन जैसे जैसे इन्टरनेट चलाने वाले ग्राहक भारत में बढ़े हैं सभी कम्पनी ने अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए हिंदी वेबसाइट और हिंदी विडियो भी बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए यहाँ तक की अमेजान जैसी विदेशी कम्पनी से अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट हिंदी में लांच कर दी है। कई किताबे जिसके लिए हमें अलग अलग बुक स्टाल पर भटकना पड़ता था और उसके बाद भी हमें नहीं मिल पाती थी आज आसानी से घर बैठे कम पैसे में हम इ-बुक भी खरीद सकते हैं और पेपर कम बर्बाद हो और पर्यावरण को बचाने में काफी मदद कर सकते हैं इस इन्टरनेट युग की शुरुआत होने से लोगो का बिज़नेस काफी बढ़ा है डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा लोगों ने अपना पैसा भी बचाया है और प्रोडक्ट भी ज्यादा सेल किया है जिससे मुनाफा काफी बढ़ा है। आज आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए कोई रोजगार ढूढ रहे हैं या कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं अगर आपको जरा भी तजुर्बा नहीं है जरा भी जानकारी नहीं है यूट्यूब पर विडियो के माध्यम से घर बैठे बहुत ही आसानी से जान सकते हैं और सोच समझ कर सही निर्णय ले सकते हैं।

                                  By Google

वैसे तो इन्टरनेट पर कमाई फेसबुक, ट्विटर, वेबसाइट बना कर, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब विडियो बनाकर, अच्छी फोटो बेचकर, फाईवर, उपवर्क जैसे साईट पर काम करके कर सकते हैं जो मेरी जानकारी में हैं जहाँ आप कभी धोखा नहीं खायेंगे और भी बहुत से नए तरीके मार्किट में आ रहे हैं इसलिए यूट्यूब पर विडियो देखते रहिए गूगल पर सर्च करते रहिये लेकिन इसे आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अपना मनी बैकअप रखिये और इसे शुरू में दूसरा आप्शन चुन कर चले जब आपकी इनकम बढ़ जाये तब आप पूरी तरह से इसमे लग सकते हैं लेकिन शुरू में यदि इसे रोजगार का फर्स्ट आप्शन चुन कर पूरी तरह से लग जायेंगे तो हो सकता है इसमे सफलता न मिले क्यूंकि किसी भी काम को समझने और उसमे महारथ हासिल करने में थोडा वक़्त लगता है इनकम होगी लेकिन शुरू में बहुत कम होगी अगर आप बिना हार माने लगातार करते रहेंगे तो कुछ वर्षों बाद हो सकता है आपको कही जॉब करने की जरुरत न पड़े। "ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए” जैसे विडियो ज्यादा से ज्यादा देखिये और सीखिए और जब पूरी तरह समझ जाए तभी ऑनलाइन वर्क शुरू करे।

इस  आर्टिकल का उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं बल्कि जागरूकता लाना और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करना है। आशा करता हूँ आप अपने कार्य में जरुर सफलता होंगे।



By Sandeep Kumar Sunder

Friday, October 27, 2017

इन्टरनेट बना भारत के दिल की धड़कन

जैसे जैसे भारत टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ता जा रहा है लोगो के रोज़गार के अवसर भी बढ़ते जा रहे हैं मोबाइल और इन्टरनेट ने मिलकर एक रेवव्युलूशन सा ला दिया है टेक्नोलॉजी से जुड़े हर क्षेत्र में इन्टरनेट का दौर शुरू होने से लोगों की जिंदगी और आसान बन गयी है आज किस भी तरह की कोई भी जानकारी चाहिए तो इन्टरनेट पर बहुत ही आसानी से ले सकते हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हो। आज आपको अगर रोजगार के नए नए अवसर ढूढ़ने हो आप यूट्यूब और वेबसाइट के जरिये जान सकते हैं। यहाँ तक कि आप शिक्षा भी इन्टरनेट के माध्यम से ले सकते हैं।


                                  By Google

शुरूआती दौर में इन्टरनेट पर जानकारी इंग्लिश में ही मिल पाती थी लेकिन जैसे जैसे इन्टरनेट चलाने वाले ग्राहक भारत में बढ़े हैं सभी कम्पनी ने अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए हिंदी वेबसाइट और हिंदी विडियो भी बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए यहाँ तक की अमेजान जैसी विदेशी कम्पनी से अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट हिंदी में लांच कर दी है। कई किताबे जिसके लिए हमें अलग अलग बुक स्टाल पर भटकना पड़ता था और उसके बाद भी हमें नहीं मिल पाती थी आज आसानी से घर बैठे कम पैसे में हम इ-बुक भी खरीद सकते हैं और पेपर कम बर्बाद हो और पर्यावरण को बचाने में काफी मदद कर सकते हैं इस इन्टरनेट युग की शुरुआत होने से लोगो का बिज़नेस काफी बढ़ा है डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा लोगों ने अपना पैसा भी बचाया है और प्रोडक्ट भी ज्यादा सेल किया है जिससे मुनाफा काफी बढ़ा है। आज आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए कोई रोजगार ढूढ रहे हैं या कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं अगर आपको जरा भी तजुर्बा नहीं है जरा भी जानकारी नहीं है यू ट्यूब पर विडियो के माध्यम से घर बैठे बहुत ही आसानी से जान सकते हैं और सोच समझ कर सही निर्णय ले सकते हैं।

                                  By Google


गूगल और यूट्यूब का इन्टरनेट चलाने में अहम रोल है, लेकिन वही दूसरी तरफ बहुत से फ्राड वेबसाइट और बहुत से ऐसे विडियो भी मिलते हैं जिसमे फंसकर लोग अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते हैं आज इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले विडियो और देखते ही क्लिक करके वेबसाइट पर पढ़ा जाने वाला अगर कोई हॉट टॉपिक है तो यह कि “ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए” सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग विडियो पोर्न विडियो के बाद अगर लोगों को लगता है तो यही है और वेबसाइट भी जितनी बन जाये कम ही है लोग एक बार विजिट जरुर करेंगे की शायद कुछ नया मिल जाए कुछ लोग इसी का फायदा उठा कर तरह तरह की वेबसाइट और एप्लीकेशन बना रहे हैं कही आपको पे करना पड़ता है तो कही पर्सनल डिटेल्स देनी पड़ती है और कई बार लोग अपना पैसा, नहीं तो अपनी मेहनत और कीमती समय बर्बाद कर देते हैं और कुछ हाथ नहीं लगता आपको इनकम डॉलर में बढ़ती तो दिखाई देती है लेकिन वह इनकम निकालने के समय वेबसाइट में कुछ एरर आ जाती है या फिर वेबसाइट ही नहीं खुलती।

                                  By Google

 मैं यही सलाह देना चाहूँगा की ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे साधन मौजूद हैं लेकिन अगर आप इन्टरनेट की दुनिया में नए हैं तो आप कभी किसी काम करने के लिए कोई फीस पे मत करिए जो कंपनी आपसे कोई फीस लेती है तो वह अपना रोज़गार बना रही है वह आपको सैलरी क्या देगी इसलिए समझदारी से काम ले भले ही आप कितने परेशान क्यूँ न हो कही कोई फीस ऑनलाइन पे न करे और किसी भी साईट पर ऑनलाइन काम तभी शुरू करे जब आपके सामने इनकम आने का अच्छा प्रमाण हो या कोई हो जिसने अपनी इनकम की है और ऑनलाइन पैसा कमाने में आपकी मदद करे। किसी भी तरह की जानकारी के लिए गूगल पर जाकर अलग अलग साईट जरुर चेक करे और किसी भी तरह की तकनिकी जानकारी के लिए यूट्यूब पर 3-4 विडियो जरुर देख ले आपको काफी मदद मिलेगी। बस आप किसी खोये हुए व्यक्ति या रोड पर गिराए हुए रुपये गूगल पर मत सर्च करिएगा।

                                    By Google


इस  आर्टिकल का उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं बल्कि जागरूकता लाना और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करना है।


By Sandeep Kumar Sunder

Saturday, October 21, 2017

कैसे सुधार सकते हैं हम भारतीय शिक्षा स्तर

भारत में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए आज के युवाओ को भी सरकार का साथ देना होगा जिस तरह से आज के युवा टेक्नोलॉजी की तरफ ज्यादा भाग रहे हैं ठीक उसी तरह भारत की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा भारत सरकार प्राइवेट स्कूल, कॉलेज को जो सबसिडी देती है उसके बदले में चाहे तो उसी स्तर की उच्च शिक्षा छोटे छोटे गांव कस्बों तक पहुंचा सकती है ठीक उसी तरह जिस तरह आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर पर ऑनलाइन क्लास दी जाती है ठीक उसी तरह बड़े पर्दे लगाकर प्रोजेक्टर द्वारा उच्च स्तर की शिक्षा गांव गांव तक पहुँचाई जा सकती है।
                                   By Google 
गांव में शहर के जैसी शिक्षा देने वाले अध्यापक भी नही मिलेंगे इस तरह कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा फायदा हर एक छात्र का हो सकता है वैसे तो गांव में पढ़ाई का कुछ खास महत्व नही होता। सरकार द्वारा गांव में चलाए गए शिक्षा अभियान से मिडडे मील और छात्रावृति पाने के लालच में माँ बाप बच्चो को स्कूल में दाखिला तो दिलवा देते हैं शिक्षा का उनके लिए कुछ खास महत्व नही होता  बजाय सरकार द्वारा दिये गए छात्रवृत्ति और मिड डे मील जैसी चीजों को छोड़कर। बच्चे जब मर्जी स्कूल जाते हैं और हफ्ते में एक दो दिन छुट्टी कर लेते हैं और ऐसा करना उनके लिए कोई बड़ी बात नही है और कभी कभी अभिभावक ही किसी न किसी काम की वजह से बच्चों को स्कूल जाने से मना कर देते हैं गांव में पढ़ाई करके अगर कोई बड़ी सरकारी नौकरी पा जाता है तो वह उनके लिए वह जॉब किसी आई ए एस, पी सी एस की नौकरी से कम नही होती क्योंकि वह लोग जिस तरह के माहौल में पले बड़े रहते हैं वहां से निकल एक अच्छी सरकारी नौकरी के पद जैसे गस्टेड ऑफिसर की रैंक तक पहुँच पाना आसमान छूने से कम नही होता अगर गांव शहर से जुड़ेगा और शहर जैसी उच्च शिक्षा गांव में मिलेगी तो जरूर शिक्षा में सुधार होगा।
                                  By Google
अंग्रेजी का महत्व
शिक्षा के  क्षेत्र में अंग्रेज़ी के बिना आपका ज्ञान अधूरा है भले ही हिंदी हमारी मातृभाषा है लेकिन यदि आपको अंग्रेज़ी पढ़कर समझ मे नही आती तो आपका ज्ञान अधूरा है किसी भी जॉब को ज्वाइन करने के लिए इंटरव्यू आपको अंग्रेज़ी में देना पड़ेगा, उच्च शिक्षा चाहिए तो अंग्रेज़ी किताबे ही मिलेंगी, आधुनिक समय में आज हर छेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है जिसे सीखने के लिए अंग्रेज़ी का ज्ञान होना अनिवार्य है अंग्रेज़ी आती है तो आप कंप्यूटर और मोबाइल आसानी से चला सकते हैं हिंदी या अन्य किसी भाषा के सहारे इन सबका प्रयोग बड़ा मुश्किल हो जाता है।
आज उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य कई ऐसे राज्य जहां अंग्रेज़ी को कोई खास महत्व नही दिया जाता और न आने की वजह से लोग अंग्रेज़ी को बहुत मुश्किल समझते हैं और इससे दूर भागते हैं और जब अपनी पढ़ाई पूरी करके जॉब के लिए या उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब अंग्रेजी में परफैक्ट न होने के कारण खुद को अपाहिज जैसा महसूस करते हैं और तब उन्हें अंग्रेज़ी भाषा की वास्तविक कीमत समझ आती है उसमें उनकी गलती नही उस महौल की गलती होती हैं अगर उन्हें भी बड़े शहरों जैसा माहौल मिलता अंग्रेज़ी शब्द सुनने को मिलते और अंग्रेज़ी बोलना कहीं पर जरूरी होता तो बिल्कुल ऐसी जगह पर रहने वाले लोग भी अंग्रेज़ी में एक्सपर्ट होते अंग्रेज़ी भाषा को प्राथमिकता देने का मतलब यह नही है कि हम अपनी मातृभाषा से प्यार नही करते लेकिन अगर खुद की तरक्की चाहिए तो हमे अंग्रेज़ी को ही प्राथमिकता देनी होगी आज ऐसे लोग जब छोटे शहरों से निकलकर बड़े शहरों में जाते हैं तो अंग्रेज़ी ठीक से न आने के कारण और अंग्रेज़ी शब्द का सही उच्चारण न कर पाने की वजह से बड़े शहर के लोग कभी हमारे सामने तो कभी हमारे पीठ पीछे हमारा मज़ाक उड़ाते हैं तो हमने जो झेला और महसूस किया है वह आने वाली पीढ़ियों को वही विरासत क्यों दे और मिलकर एक नए भारत का निर्माण करे।
                                   By Google 
उत्तर प्रदेश बिहार और अन्य राज्यों के छात्रों का अंग्रेज़ी मे परफेक्ट न होने का कारण अभिभावकों की अज्ञानता और और उनकी आर्थिक स्थिति भी होती है क्योंकि अंग्रेज़ी माध्यम चलाने वाले स्कूल काफी मोटी रकम वसूलते हैं अंग्रेज़ी माध्यम की ट्यूशन कोचिंग और किताबे कापियां भी हिंदी माध्यम के मुकाबले काफी महंगी होती है इसलिए मध्यम वर्गीय  परिवार अपने बच्चों को हिंदी माध्यम से पढ़ाने पर मजबूर होता है जबकि आर्थिक रूप से मजबूत परिवार ऐसे राज्यों में रहकर भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाते है और उच्च स्तर की शिक्षा और उच्च स्तर की नौकरी में आर्थिक रूप से मजबूत परिवारों के बच्चे ज्यादा आगे रहते हैं माध्यम वर्गीय परिवार के मुकाबले।
                                   By Google 
प्रोफेशनल डिग्री का ट्रेंड
शिक्षा का ट्रेंड जिस दौर में जिस डिग्री का ट्रेंड ज्यादा चल रहा होता है माँ बाप उसी डिग्री को बिना जाने बुझे दूसरों के बच्चो को देखकर और बिना अपने बच्चों की रूचि जाने बिना अपने बच्चों को उसी डिग्री की ओर धकेल देते हैं। आजकल तो शहरों में एक बिज़नेस बन गया है प्रोफेशनल डिग्री के लिए  नए इंस्टीट्यूट और विश्वविद्यालयों का जैसे मेला लगा हुआ है सभी को मोटी फीस चाहिए लेकिन फिर भी शिक्षा का स्तर सुधर नही रहा है माँ बाप दूसरे बच्चों को देखकर अपने बच्चो को प्रोफेशनल कोर्स तो करवा देते हैं लेकिन फिर भी उनके बच्चे पूर्णतया सक्षम नही बन पाते और उस ली गयी प्रोफेशनल डिग्री के हिसाब से उतनी अच्छी नौकरी नही पाते और बहुत बार लोग काम तो कुछ और करते हैं और डिग्री कोई और ले रखी होती है उनके अभिभावकों के द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट अच्छी नौकरी के लिए काम नहीं आता।
इसका एक कारण ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जो काम फीस में प्रोफेशनल कोर्स तो करवाते हैं लेकिन छात्रों को उस हिसाब से सक्षम नही बना पाते कुछ अभिभावक ऐसे भी होते हैं जो बड़े इंस्टिट्यूट के हिसाब से बडी फीस तो भर नही पाते लेकिन कम फीस में प्रोफेशनल कोर्स करवाने का मौका देख पीछे नही हटते क्योंकि उन्हें ऐसे विश्वविद्यालयों की असलियत पता नही होती उन अभिभवकों को यह पता नही होता कि वह अपने आधे जीवन की मेहनत की कमाई जिस जगह डाल रहे हैं वहां सिर्फ पैसे डूबने वाले हैं उनके बच्चों का भविष्य नही बनने वाला है। इन सबको रोकने के लिए ऐसी टीम का गठन करना चाहिए जो इस तरह के इंस्टिट्यूट पर नजर रखे और अगर छात्रों को उस उच्च स्तर की शिक्षा नही दे पाए तो बन्द करवा देना चाहिए जिससे यह व्यवसाय जो देश का भविष्य बिगाड़ता है उसे बंद किया जा सके और लोगों का पैसा और देश का भविष्य दोनों बचे।
                                                                       By Google 
मध्यम वर्गीय परिवार की आर्थिक दशा       
मध्यम वर्गीय परिवार अपनी आधी जिंदगी स्कूल कॉलेज की मोटी फीस के नीचे दबा रहता है स्कूल कॉलेज का यह व्यवसाय तो जोरों से चलता है लेकिन जिंदगी भर अपनी मेहनत की कमाई स्कूल कॉलेज को देकर भी सभी परिवार के बच्चे अच्छा रोजगार नही पाते फीस देने में तो सभी अभिभावक पैसा खर्च करते हैं लेकिन उसके  बदले में अपने बच्चों को लिए जिस सुन्दर भविष्य की उम्मीद करते हैं वह उन्हें नही मिलता। स्कूल और कॉलेज के द्वारा मनचाही फीस वसूलने पर रोक लगानी चाहिए इसकी भी एक सीमा निर्धारित होनी चाहिए जिससे माध्यम वर्गीय परिवार को थोड़ी राहत मिले। आज के समय में परिवार में सबसे बड़ा ख़र्चा पढ़ाई का होता है और यह बोझ जिंदगी भर खत्म नही होता हर अभिभावक चाहता है कि उसका बच्चा अच्छी शिक्षा ले जिसके लिए वह मोटी से मोटी फीस देने को तैयार रहता है और मोटी फीस का यह बोझ बोझ होकर भी बोझ नही लगता है और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लोग घूस लेना भी शुरू कर देते हैं क्योंकि ज्यादा फीस भरते भरते घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है, बच्चे जैसे जैसे बड़े होते हैं उनकी पढ़ाई का खर्चा बढ़ता है इसलिए हर आदमी ज्यादा से ज्यादा कमाना चाहता है जिससे वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके और घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनी रहे। कुछ लोग इनसब से निपटने के लिए लोग घूस लेने और तरह तरह के गलत काम शुरू कर देते हैं अगर इन सब चीजों में सुधार हो पाए तो देश में घूसखोरी की समस्या से निपटा जा सकेगा इसलिए कुछ ऐसा कदम उठाया जाना चाहिए जिससे देश का भविष्य उज्जवल हो सके।

इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नही बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाना और अच्छे समाज की स्थापना करना है।

By Sandeep Kumar Sunder

अपने मोबाइल में हर महीने होने वाली बेवजह की कटौती को कैसे बचाएं

अपने मोबाइल में हर महीने होने वाले खर्च को कैसे काम कर सकते हैं अपने मोबाइल में चल रही वर्तमान कॉल दर और उसमें चल रहे टैरिफ की खतम होने की तारीख याद रखे और इसकी जानकारी समय समय कस्टमर सर्विस पर कॉल करके जानकारी लेते रहे अगर आप किसी भी कंपनी के कस्टमर सर्विस पर फ़ोन कर रहे हैं तो चेक कर यूट्यूब, इंटरनेट या आसपास के लोगों की मदद से की उस कंपनी का कोई टोलफ्री  नंबर क्या है अगर है तो उस टोल फ्री नंबर का लाभ उठाएं और अगर कोई चार्जेबल नंबर है तो कॉल चार्ज क्या लगेगा काम से कम कॉल दर वाले नंबर पर ही कॉल करे अगर कॉल नही लग रही है तो परेशान न हो एक दो घंटे बाद पुनः प्रयास करे। पीक आवर्स के बीच अगर कॉल कर रहे हैं और कॉल न लगे तो परेशान न हो सुबह जल्दी या रात में 11 बजे के बाद या दोपहर में कॉल कर लें।

नया सिम की कुछ जानकारी
नया सिम लेने पर अपना डॉक्यूमेंट कन्फर्म करवा लें कही सिम किसी अन्य के नाम पर तो रजिस्टर्ड तो नही है हलाकि यह समस्या अब आधार कार्ड लगाने से दूर हो चुकी है नए सिम में क्या मिलेगा कॉल दर, डेटा बेनिफिट, टॉकटाइम और नए आफर अपना वर्तमान टैरिफ, डेटा बैलेंस में बैलेंस डेटा आफर की जानकारी अपने आप फ्री यूएस एस डी कोड द्वारा कैसे चेक करें यह सब जानकारी कस्टमर सर्विस द्वारा ले लें।

 इंटरनेट से सम्बन्धित
इंटरनेट चलाने से पहले अपना वर्तमान डेटा बैलेंस चेक कर लें और अगर डेटा बैलेंस कम है तो डाऊनलोड या ब्राऊजिंग अपने डेटा बैलेंस के हिसाब से करे जिससे में मेन बैलेंस से कटौती न हो अन्यथा पे गो सर्विस बन्द करवा दें पे गो सर्विस मे न एकाउंट से पैसा कटवा कर नेट चलाने में सहायक होती है जो कि काफी महँगी होती है इसलिए डेटा पैक खत्म होने पर डेटा पैक डलवा कर ही इंटरनेट चलाए।

सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में अपना समर्थन दे और *99# का उपयोग करे और बिना इंटरनेट के कही भी कभी भी रिचार्ज करें।

रोमिंग से सम्बन्धित जानकारी
अपना सर्कल छोड़कर रोमिंग में जब भी जाएं तो रोमिंग पैक की जानकारी लें उन्हें यह भी बताए कि आप रोमिंग में कितने दिनों के लिए जा रहे हैं और कहां और कब जा रहे है और रोमिंग के लिए क्या प्लान बेहतर रहेगा इस बात की सही जानकारी कस्टमर सर्विस से ले और मिली हुई जानकारी सही है या नही इस बात की कन्फर्मेशन के लिए आप कस्ट्मर सर्विस पर दोबारा भी कॉल कर सकते हैं रोमिंग में रिचार्ज हमेशा ई टाप के माध्यम से करे कूपन कभी न खरीदे रिचार्ज से सम्बन्धित जानकारी हमेशा कस्टमर सर्विस से ले दुकानदार से कभी न ले उनसे गलती हो सकती है क्योंकि वह हर कम्पनी का रिचार्ज दिन भर मे करते हैं इसलिए दुकानदार द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर रिचार्ज करवाकर अपने पैसों का रिस्क न लें।
रिचार्ज से पहले कुछ सावधानी
रिचार्ज जब दुकान पर करवाने जाए तो इस बात का कंफर्मेशन पहले ले लें कि बैलेन्स कितनी देर में आएगा और अगर दुकान दर आपकी पहचान का न हो तो रुपये पहले न दें जिससे रिचार्ज करने पर बैलेंस न आने पर दुकानदार आपकी समस्या सुलझाने में मदद करे। कई बार कुछ लोग रिचार्ज अमाउंट दुकानदार को पहले दे देते हैं और फिर बैलेंस उनके मोबाइल एकाउंट में क्रेडिट न होने पर कस्टमर कंपनी में कॉल करके लड़ते हैं और कई बार इस बात का दोषी कम्पनी को समझकर भूल जाते हैं और अपना नुकसान कर बैठते हैं या फिर नंबर दूसरी कम्पनी में ट्रान्सफर करवाने के लिए अर्जी दे देते हैं वह चाहे तो चाहे तो दुकानदार की मदद से अपना गवाया हुआ पैसा वापस ले सकते हैं लेकिन अज्ञानतावश और कई बार दुकानदार को रुपये पहले मिल जाने पर वह कस्टमर का सपोर्ट नही करते बैलेंस अमाउंट वापस न मिल पाने पर नाराज़ कस्ट्मर कई बार कंपनी बदल लेता है फिर दूसरी कम्पनी में भी उसे एक न एक दिन वही परेशानी होती इस समस्या का एक ही समाधान है लोगों में जागरूकता फैलाना अगर इस ऑर्टिकल को पढ़ने वाला कोई रिटेलर है तो मैं यही कहूंगा कि अपने कस्टमर को इस तरह की समस्या होने पर हमेशा सपोर्ट करें और अपने कस्टमर के दिलों में एक अच्छी छवि बनाएं जिससे आपका बिज़नेस और भी ज्यादा बढ़े।

 (VAS) वैल्यू एडेड सर्विस की जानकारी
अपने मोबाइल में रिचार्ज करवाने से पहले VAS वैल्यू एडेड सर्विस की जानकारी ले लें अगर उस सर्विस की जरूरत न हो तो उसे बंद करवा दे। वैल्यू एडेड सर्विस को स्वयं जानकारी लेने और बन्द करने के लिए नंबर एक बार कस्ट्मर सर्विस पर बात करके यू एस एस डी नंबर या आई वी आर नम्बर नोट कर लें जिससे रिचार्ज करवाने से पहले एक बार चेक कर लें और जरूरत न होने पर VAS बन्द करवा दें जिससे मोबइल रिचार्ज करवाने पर आपको किसी तरह की आर्थिक हानि न हो।
कस्टमर सर्विस पर बात करने से पहले अपने पास एक डायरी या पेपर और पेन साथ रखें उनकी बातों को ध्यान से सुने और जरूरी जानकारी नोट कर लें कोई भी रिचार्ज या सेवा बन्द करवाने की जनकारी लेते समय TAT (turn around time) मतलब VAS सर्विस के चालू या बंद होने का समय, टैरिफ या डेटा पैक का चालू या बंद होने का समय(TAT) अवश्य जान लें।
मोबाइल में आने फ़्लैश मैसेज जिसके आने पर स्क्रीन की लाइट जलती बुझती है या हमेशा थोड़ी थोड़ी देर में अगर आपको मैसेज आते रहते हैं सर्विस चालू करवाने के लिए तो ऐसे मैसेज के आने पर कभी ओके (OK) न करे हमेशा मोबाइल में जो बैक (पीछे आने का ऑप्शन) रहता है उससे वापस आये ध्यान रहे OK कभी न करे और ओके कर दिया है तो कस्टमर सर्विस पर कॉल करके इसे बंद करवाने का ऑप्शन पूछे और नोट कर लें या फिर कस्टमर सर्विस के द्वारा बंद करवा लें। कई बार सेवाएं चालू होने में भी समय लगता है तो इस चीज़ का ध्यान रहे आप 30 मिनट के बाद कॉल करके VAS सर्विस की जानकारी लें और खुद VAS सर्विस को जानने और बन्द करने का ऑप्शन पूछ ले जिससे अगला रिचार्ज करने पर या बैलेंस उपलब्ध होने पर आपका कोई पैसा न कटे और आपको कोई आर्थिक हानि न हो। 
अगर आपके मोबाइल में सिम निकालने पर बैलेंस कटता है तो सेटिंग में जाकर मोबाइल ट्रैकर को ऑफ कर दें। 
ऊपर दी गयी बातों को अगर अपने ध्यान से पढ़ा है तो उसे याद रखें जिससे आपके मोबाइल में होने वाली बेफिजूल की कटौती को रोका जा सके अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने सभी मित्रों एवं सभी जानने वालों तक जरूर पहुँचाए जिससे लोग हर महीने मोबाइल में होने वाली कटौती से बच सके।
इस आर्टिकल का उद्देश्य मोबाइल कंपनी और ग्राहकों के बीच होने वाली ग़लतफ़हमी को दूर करना, उनके विश्वास को और मजबूत करना और लोगों में जागरूकता फैलाना है।




By Sandeep Kumar Sunder