Saturday, December 23, 2017

साल 2017 ने सलमान कटरीना को किया झुककर सलाम

साल 2017 ने जाते जाते सलमान कटरीना को किया झुककर सलाम और आने वाला नया साल करेगा स्वैग से स्वागत। जी हाँ पहले ही दिन जिस तरह की भीड़ थिएटर में दिखाई दी उससे तो अंदाजा यही लगाया जा सकता है। 

काफी लंबे इंतजार के बाद बॉक्स आफिस पर एक धमाकेदार फिल्म आयी है फिल्म पद्मावती की रिलीज पर रोक लगने का क्रेडिट भी इस फिल्म को मिला है पद्मावती फिल्म से हताश दर्शकों को अब बस टाइगर जिंदा है का इंतजार था और इस फिल्म के पर्दे पर आते ही लोग टूट पड़े काफी दिनों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन न हो पाने के कारण जो दर्शकों में बॉलीवुड से जो नाराजगी थी  वह इस फ़िल्म के आते ही दूर हो गयी।

इस फिल्म के ट्रेलर और गानो को 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखा गया जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने से पहले ही ट्रेलर और गाने को सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकॉर्ड बना चुकी थी या यूं कह ले कि सलमान और कटरीना के फैंस ने ही पिछली हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है फिल्म को 150 करोड़ के बजट से यश राज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है और ऐसा बताया गया है कि सलमान को इसके अलावा 125 करोड़ की फीस मिली है। टाइगर जिंदा है फिल्म को दुनिया भर में 5600 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज़ किया गया है जो रिकॉर्ड ब्रेकिंग है जिसमें से 4600 स्क्रीन भारत की हैं।

सलमान द्वारा वाल्मिकी समाज के लोगों के लिए अपशब्द कहे जाने की वजह से कई शहरों में सलमान के पुतले फूंके गए और सलमान के पोस्टर्स पर जूतों की माला पहनाई गयी और इस फिल्म को पहले ही दिन बन्द करवा दिया गया  इन सबका भी सलमान के फैंस पर कोई खास असर नही पड़ा और पहले ही दिन दर्शको की सबसे ज्यादा भीड़ लगी रही टाइगर जिंदा है ने रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग दी है


2017 जाते जाते यह फिल्म ऐसे मौके पर रिलीस हुई है जब क्रिसमस का समय शुरू हो चुका लोगों में नए साल आने का जश्न मनाने का उत्साह है बहुत से लोग सेलिब्रेशन का प्लान भी कर ही चुके हैं तो क्रिसमस और नए साल के आने का सेलिब्रेशन का जश्न क्यों न इस फिल्म से किया जाए शायद यही वजह है जो पहले ही दिन दर्शकों की इतनी भीड़ सिनेमाघरों में देखने को मिल रही है

इस साल इस फिल्म के सामने कोई ऐसी फिल्म नही है जो इसे टक्कर दे सके क्रिसमस का त्यौहार और आने वाला नया साल सलमान और कटरीना के लिए बहुत ही बेहतरीन मौका है जो इनकी फिल्म को काफी अच्छा बिजनेस दे सकता है इस फिल्म से भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे काफी अच्छा बिजनेस की उम्मीद है एक्शन फिल्म, अच्छी स्टोरी, स्टार कास्ट को देखते हुए कोई भी फिल्म इसके सामने नही टिक पाएगी तो अगर आप भी अपनी जिंदगी में बेहतर रोमांच चाहते हैं तो एक बार यह फिल्म जरूर देखें और खुद में ऊर्जा का संचार करें और अपनी साल 2017 की थकान मिटा सकते हैं और नए साल में एक नई ऊर्जा के साथ अपनी जिंदगी को तरक्की की ऊंचाईयों तक ले जाएं।
Written By Sandeep Kumar Sunder
Image Source Google



No comments:

Post a Comment