Thursday, September 6, 2018

सोनम कपूर को पीछे कर प्रियंका निकल गयी आगे और कर ली सीक्रेट शादी

सोनम कपूर को पीछे कर प्रियंका निकल गयी आगे और कर ली सीक्रेट शादी


जहां इन दिनों सोनम कपूर की शादी की चर्चा सुर्खियों में है वही प्रियंका चोपड़ा की शादी की खबरे बहुत तेज़ी से वायरल हुई हैं। लेकिन प्रियंका चोपड़ा सीक्रेट शादी नहीं करेंगी।

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह जब भी शादी करेंगी तो सारी दुनिया को बता कर शादी करेंगी कि मैं शादी करने जा रही हूँ।
प्रियंका की शादी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में तब आ गया जब उन्हें एक ब्रेसलेट पहने देखा गया जो कि बिल्कुल मंगलसूत्र जैसा दिखता है।

सोशल मीडिया पर प्रियंका की सीक्रेट शादी की खबरें बहुत तेज़ी से वायरल हुई और एक बार के लिए लगा सोनम कपूर रह गयी पीछे प्रियंका चोपड़ा इस मामले में आगे निकल गयी।

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड हसीनाओं की शादी की खबरें जोरों पर हैं।

कभी एली अल्वेरम की शादी की खबरें आती हैं तो कभी यह पता चलता है कि दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के पेरेंट्स के साथ शादी की शॉपिंग कर रही हैं बाद में ख़बरों को ज्यादातर खारिज कर दिया जाता है।

लेकिन यह खबर इस बार पक्की है कि सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ इस महीने में ही शादी करने वाली हैं। इस समय बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर सोनम की शादी की खबरें बहुत तेजी से वायरल हुई हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा है कि कल्पना करने की भी हद होती है ब्रेसलेट को मंगलसूत्र कैसे समझा जा सकता है। प्रियंका ने साफ कह दिया है कि वह जब भी शादी करेंगी तो सभी को बता कर शादी करेंगी उनकी शादी सीक्रेट शादी नही होगी।



प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत आई हुई है बॉलीवुड में उनकी वापसी तय हो गई है सुल्तान और टाइगर जिंदा है के बाद अली अब्बास जफर के निर्देशन में शुरू होने जा रही फिल्म भारत की शूटिंग शुरू होने का प्रियंका को इंतजार है।

फिल्म भारत मे सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा एक साथ काम करेंगे। सलमान खान और प्रियंका पूरे 10 साल के बाद एक साथ काम करेंगे।

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा ने एक साथ मुझसे शादी करोगी, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, सलाम-ए-इश्क तीन फिल्मों में काम किया है।

अब पूरे 10 साल के बाद एक बार फिर सलमान और प्रियंका की जोड़ी ब बॉलीवुड में वापसी करेगी प्रियंका के चाहने वालों की कमी नहीं है और 3 साल के बाद प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में अपनी वापसी कर रही है। प्रियंका के फैंस के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि वह अपनी देसी गर्ल को एक बार फिर हिंदी सिनेमा में देख पाएंगे।

मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली यह देसी गर्ल ने न सिर्फ अपने शहर का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। प्रियंका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अंदाज मूवी से की थी जिसमें उनके सह-कलाकार अक्षय कुमार और लारा दत्ता थे और यह फिल्म सुपर हिट हुई थी।

प्रियंका ने बॉलीवुड में धीरे धीरे अपना सिक्का जमाया और फिर उसके बाद हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कोई ऐसा नहीं है जो प्रियंका चोपड़ा को पहचानता न हो। मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भारत का भी नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। सलमान इन दिनों रेस 3 की शूटिंग कर रहे हैं जो कि इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल है।

रेस 3 की शूटिंग पूरी होने के बाद वह फिल्म भारत की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा और अली अब्बास जफर के साथ होगी।

फिल्म भारत 2019 में ईद के दिन रिलीज की जा सकती है। यह फिल्म ओडी टू माई फादर की रीमिक्स है।

टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट देने के बाद एक बार फिर अली अब्बास जफर सलमान खान के साथ काम करेंगे। प्रियंका ने तो यह साफ कर दिया कि वह अपनी शादी बाकी दूसरे स्टार की तरह सीक्रेट तरीके नही करेंगी लेकिन आप चाहें तो आप सीक्रेट शादी कर सकते हैं।

आपको क्या लगता है पूरे 10 साल के बाद भी प्रियंका और सलमान में वही केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। क्या दर्शक फिर से उन्हें इतना पसंद करेंगे नीचे कमेंट में हमे जरूर बताएं।
सोर्स ट्विटर, गूगल

Saturday, September 1, 2018

यमला पगला दीवाना फिर से मूवी रिव्यु और इससे जुड़ी कुछ खास जानकारी

Yamla Pagla Dewana Actress Kirti Karbhandha



इस हफ्ते रिलीज हुई देओल फैमिली की फ़िल्म यमला पागल दीवाना फिर से। इस फिल्म के पब्लिक रिव्यु से दो पहलू सामने आते हैं अगर आप सनी देओल, बॉबी देओल, धर्मेंद्र जी के फैन हैं तो आपको यह मूवी जरूर पसंद आएगी यह फिल्म भी पहले बनी फिल्मों की तरह कॉमेडी फिल्म है।

Yamla Pagla dewana 1 actress Kulraj Randhava
                             

इससे पहले आयी यमला पगला दीवाना की पहली सीरीज दर्शकों को काफी अच्छी लगी। उसमे भी सनी देओल,  बॉबी देओल के साथ धर्मेंद्र जी भी जबरदस्त रोमांस करते दिखाई देते हैं।

Yamla Pagla Deewana 2 actress Kirstina Acheeva




यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। उसके बाद यमला पगला दीवाना पार्ट2 में दर्शकों को कुछ खास इंटरटेनमेंट नही मिला। लेकिन यमला, पगला दीवाना फिर से ने दर्शकों को इस बार खूब हंसाया है।

                                  
                               MRP Rs. 12,990.00


इस फिल्म में सनी, बॉबी और धर्मेंद्र जी को एक साथ देखना खास बात है। यह तीनों अपने दौर के सुपरहिट एक्शन हीरो रह चुके हैं। लेकिन बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों के पॉपुलर होने के ट्रेंड ने इन एक्शन हीरो को भी कॉमेडी फिल्मों में काम करने के लिए मोटीवेट किया। फिर बदलते दौर के साथ एक्शन से कॉमेडी फिल्मों में काम करके दर्शकों से इन्हें जो प्यार मिला उसने इन्हें कुछ नया करने के लिए इनकरेज किया।

                               



इस हफ्ते आयी यमला पगला दीवाना फिर से 90 के दशक की फिल्मों पर आधारित है। जिसमें सेक्स, किसिंग जैसे सीन बिल्कुल भी नही हैं जो शायद आज के युवाओं को थोड़ा हताश करेगी। इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review and it's interesting Facts



देओल फैमिली के फैन के लिए यह काफी अच्छा मौका है जो तीनों को एक साथ देखने का मौका मिलेगा। काफी समय के बाद धर्मेंद्र जी सनी और बॉबी देओल के साथ एक बार फिर से दिखेंगे।

                              
                            MRP Rs. 2895.00


पब्लिक ने यमला पगला दीवाना फिर से को दो तरह के रिव्यु दिए हैं। बहुत लोगों से यमला पागल दीवाना फिर से को 5 स्टार का रिव्यु दिया है तो कुछ न निर्देशन और स्क्रिप्ट के हिसाब से एवरेज मतलब 2 स्टार या 2.5 स्टार ही दिया है।


                            


धर्मेंद्र जी की एक्टिंग की सभी ने बहुत तारीफ की है। इस उम्र में भी लोग उनके इस डेडिकेशन को सलाम करते हैं। इंडियन आइडियल के नए सीजन जिसे अन्नू मलिक, नेहा कक्कर, सोनू निगम जज कर रहे हैं, में जब तीनो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये तो उन्होंने उनकी ही उम्र की एक मोहतरमा के डांस( ड्रीम गर्ल सांग) को देखकर यही कहा था कि अगर आप मे ऐसा जज्बा है तो आप हमेशा जवान रहेंगे।




मतलब आप चाहे किसी भी उम्र के क्यों न हों अगर आप मे जिंदगी को पूरी तरह एन्जॉय करने का जज्बा है तो आप हमेशा जवान रहेंगे।




इससे पहले बॉबी देओल सलमान खान और जैकलीन फर्नान्डीज की फिल्म रेस3 में दिखे थे। रेस3 में बॉबी ने एक दमदार पर्सनालिटी के साथ वापसी की थी जिसमें उन्होंने काफी अच्छी भूमिका निभाई। दर्शकों ने उनकी खूब जमकर तारीफ की।




धर्मेंद्र जी ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी। 1997 में धर्मेंद्र जी को फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया। उनकी जिंदादिली हम सभी को हर उम्र में हमेशा जवान बने रहने और जिंदगी को पूरी तरह एन्जॉय करने की प्रेरणा देती है।


2012 में धर्मेंद्र जी को पद्म भूषण अवार्ड भी दिया जा चुका है। धर्मेंद्र जी की जब भी बात करें तो सभी की जुबान पर कभी न भुलने वाली फिल्म शोले का नाम ही आता है जिसमे उनके साथ अमिताभ बच्चन, जया भादुरी, संजीव कुमार, अमजद खान,हेमा मालिनी एवं कई अन्य अभिनेता शामिल थे। धर्मेंद्र जी इससे पहले आयी फिल्म यमला पगला दीवाना पार्ट2में दिखे थे।



सन्नी देओल आखिरी बार 2016 मे आयी फ़िल्म घायल वन्स अगेन में दिखे थे। जिसमें एकबार से जबरदस्त एक्शन की बरसात कर दी थी। यमला पगला दीवाना फिर से में एक्टर सनी देओल, बॉबी देओल, धर्मेंद्र जी के साथ कीर्ति करबंधा खास रोल में हैं। इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार मिले हैं।




कॉमेडी फिल्म होने की वजह से दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आएगी। इस फिल्म का कॉम्पिटिशन इस हफ्ते रिलीज हुई राजकुमार और श्रद्धा कपूर की हॉरर फिल्म स्त्री से है।



अब देखना यह है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्त्री के साथ इन तीनो एक्टर्स को कितना डरा पाते हैं।






  • सोर्स गूगल, यूट्यूब, ट्विटर



Saturday, August 25, 2018

Remake of Bollywood Songs and Film Stars Erosion in Bollywood

Remake of Bollywood Songs and Film Stars Erosion in Bollywood


The threat of the disappearance of Bollywood stars is increasing day by day. In today's era, from singers, actors, writers, directors to all artist artists have become more businessmen.



In the 70's and 80's, where the artist was very keen to bring his art in front of the audience and wanted to keep himself in front of the audience in a new role every time. Now that time is not there.



Whether today a singer or an actor, director or author or any other artist, he just wants to earn more money by selling his art. It had begun fully in the 90's.





In the 20th century, most of the artists simply work in the industry to do business. They do not exist anymore, they appear as an actor and then try their luck in any other profession. The main reason for this is the growing competition where many The real artist does not get the opportunity to meet or get late.



In those days Art God was gifted, but in today's place, training institutes have opened where you want a little bit inside of yourself if you want to become an artist, you can easily become a director, singer and actor if you want to become a writer So you can earn names and money by buying a script from a stroller.


Our theme is based on the fact that today's remakes of the industry are continuing in such a way that the artists of that era are disappearing. Artists of that period had a different style. Rajkumar, Dilip Kumar, who was known by his best known dolong, had girls on the romantic style of Rajesh Khanna. There are many more artists who used to secrecy in the hearts of the audience from their different quality.



The songs and artists who were known in their old style were of the old age. The script which was a different skill in the script is slowly ending. People are making remakes on remakes. And they are earning money through them. Approximately 2% of the remake stories or songs become good from the original but most of you will find that what was in the old things is not today or you can say Old This Gold


The felids used in the old songs touched the hearts, but in today's time, it is very rare to see this. But today's generation still know a little bit about what the original version of any remakes song is but the next generation is hardly aware of it. Today's generation does not even like to look at old films, then how will those artists who remember the artists who made the film industry so much further. Gave the country an identity in the world. This danger is the existence of all those artists who are getting reduced over time.




Today, in the film industry, more art than the art and sex scenes are sold, the more films in such films, the better the films will be able to do the good business.


If there is good music, action, item number, with all of them, then it is decided that the movie will be a hit. Therefore, it is only done that the full masala should be killed in the film, so that the crowd of crowds will be able to get into the theater and the film can do good business.




In the last ten years of the 90's, the beginning of the introduction of sex scenes in Bollywood songs was more than the scenes of films. If you are sitting in the house with your family, then it will be a little hesitant to see this type of television being seen on television. If there is a child in the house then he becomes quick to understand these songs. But those businessmen do not make any difference to which the society is taking a turn, among them anybody can be a family member.

If you talk about the same thing, then the South Film Industry is still using the trend of Bollywood movies in the 90's. His songs do not have sex scenes like Bollywood, yet they do good business. In today's time, the number of people who love Bollywood movies, the same as the South Movie. That's why the Hindi version of many South films is made in Bollywood. His technology is not less than the Bollywood industry. By making films like Robot, Bahubali, the South Film Industry proved that they have left behind the Bollywood industry. There is a good message for society in South's films too.



Then we mean that Bollywood should learn something from them. It is more important to carry your culture along with it. Those artists who have given the base to Bollywood so much so that the heritage should be kept alive. A remake of Bollywood songs should be stopped.



 The next generation will always remember their art and all the artists who gave their life to the Bollywood industry for a long time were always immortal. Friends, if you like this article, then reach out to more people, please justify it so that we can reach this message to the right people and we can save our heritage.




Image Source Google

Friday, June 29, 2018

रणबीर कपूर की फिल्म संजू बनी साल 2018 की सबसे हिट फिल्म

संजू फिल्म लेटेस्ट रिव्यु


Diya Mirja playing as Sanjay Datt wife Manyata Dutt role


29 जून 2018 को रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म संजू। इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार मिले हैं तो किसी ने 10 में से 100 नंबर भी दिए हैं। दर्शकों ने इस फिल्म की खूब तारीफ की है।

Ranbeer kapoor as Sanjay Dutt



दर्शकों ने रणबीर कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। रणबीर ने एक बार फिर यह बता दिया है कि कॉम्पिटिशन चाहे कितना भी हो बॉलीवुड में लेकिन रणबीर एक लंबी रेस के खिलाड़ी हैं।



एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक यह फिल्म एक 2018 कीसबसे बेहतर फिल्म साबित ही सकती है। रणबीर ने संजू फिल्म के लिए अपना काफी समय दिया है। रणबीर को जो भी नई फिल्मे आफर की गई उसे इस फिल्म की वजह से एक किनारे कर दिया। 



यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसने रणबीर की अब तक कि रिलीज हुई सभी फिल्मों से बेहतर ओपनिंग दी है। पहले ही दिन इस फ़िल्म ने लगभग 34 करोड़ 75 लाख रुपये का बिज़नेस किया है। इस फिल्म की रफ्तार को देखकर बस यही लगता है कि यह फिल्म बहुत आगे तक जाएगी।




बर्फी के बाद रणबीर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। आप भी इस फिल्म को जरूर देखें क्योंकि यह फिल्म इंसान को अपनी परेशानियों से लड़कर मजबूती से टिके रहने की सीख देती है साथ ही यह बताती है कि जिंदगी में कितनी भी परेशानियां आए कभी हार नही माननी चाहिए हमेशा उनसे लड़ने के लिए तैयार और उसे खत्म करने की ताकत रखनी चाहिए।



रणबीर कपूर लगभग संजय दत्त जैसे ही नज़र आ रहे हैं। रणबीर ने इस फिल्म पर काफी फोकस किया है। संजय दत्त के किरदार के लिए काफी मेहनत की है जो फिल्म में साफ दिखता है। एक बार के लिए रणबीर की बॉडी लैंग्वेज देखकर कोई भी धोखा खा जाएगा कि वह रणबीर कपूर नही संजय दत्त हैं।
   

खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर ने संजू फ़िल्म के लिए कई फिल्मों को छोड़ दिया। इस फिल्म के पहले दिन जो दर्शकों का रिस्पांस रहा है उससे तो यही लगता है कि संजय दत्त की बायोग्राफी पर बनी यह फिल्म 2018 में आई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

इस फिल्म की सफलता रणबीर के करियर को एक नई ऊंचाई तक ले जाएगी। साथ ही अन्य कलाकारो को भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाए रखने का अच्छा मौका देगी। संजू बाबा ने अपनी जिंदगी में जो संघर्ष किये और जो परेशानी उन्हें झेलनी पड़ी इस फिल्म की सफलता उनके लिए किसी अवार्ड से कम नही है।

इस फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल की वापसी होगी। नरगिस की भूमिका में मनीषा कोइराला पर्दे पर दिखेंगी।
                          


दीया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभा रही हैं तो सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, करिश्मा तन्ना और बोमन ईरानी भी अन्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। एक लंबे अर्से के बाद मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा, परेश रावल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।




संजू फिल्म बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता की कहानी है जिसने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया और कभी हार नही मानी। मौत के दरवाजे तक जाकर भी वह वापस आया और हमेशा एक मजबूती से दुनिया मे अपनी पहचान बनाये खड़ा रहा। इस फिल्म में बहुत से कलाकारों ने काम किया है। यह फ़िल्म कई ऐसे कलाकारों के करियर को रफ्तार देगी जिनका करियर लगभग खत्म होने की कगार पर था।

Manisha koirala as Nargis, Anushka Sharma in Sunju


संजू फिल्म राजकुमार हिरानी और अभिजीत जोशी द्वारा लिखी गयी है। जिसके निर्माता राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा हैं। 
                              


संजू फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी द्वारा किया गया है। जिसके मुख्य कलाकार रणबीर कपूर हैं यह फ़िल्म कई मायनों में एक ऐसी फिल्म है जो आप दर्शकों का जोरदार मनोरंजन करेगी।



इस फिल्म से अभिनेता संजय दत्त के बारे में बहुत सी ऐसी बातें पता चलेंगी जो आपने मीडिया में भी नही सुनी होगी।

Sunju movie review and starcast


थिएटर के बाहर निकलने वाले दर्शकों के चेहरे की खुशी साफ बताती है कि यह फिल्म बहुत ही धमाकेदार है जो आपका खूब मनोरंजन करेगी।



इस फिल्म को आप जरूर देखें अपना मनोरंजन करें और हमे कमेंट में बताए आपको यह फिल्म कैसी लगी अपना रिव्यु कमेंट में जरूर बताएं। मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 5 स्टार मिलने चाहिए।

         


रणबीर कपूर की फिल्म संजू बहुत जल्द शामिल हो सकती है 100 करोड़ के क्लब में। एक्सपर्ट के मुताबिक यह ट्वीट किया गया। जो सभी वेबसाइट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। 30जून 2018 तक संजू ने लगभग 73 करोड़ की कमाई कर ली थी।


Sunni movie resched 200 crores club

लेटेस्ट रिव्यु

Sanju reached 500 crores worldwide box office collection


निर्देशक राजकुमार हिरानी ने यह साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के बहुत ही बेहतर फिल्ममेकर हैं वह अपनी देसी कहानियों के जरिये भी एक बड़ा बिज़नेस बॉक्स ऑफिस को दे सकते हैं और पूरी दुनिया में बॉलीवुड फिल्मों का डंका बजा सकते हैं, फिल्म अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक पर बनी  फिल्म संजू ने पूरी दुनिया में 500 करोड़ का बिज़नेस किया है जिसमे से भारत में ही लगभग 350 करोड़ का अकड़ा पार हो चूका है रणबीर कपूर की फिल्म संजू दर्शकों से जिस तरह से तारीफ बटोर रही है उससे यही लगता है कि संजू साल 2018 की सबसे हिट फिल्म बन चुकी है।    

Bollywood Movies Box Office Collection in 2018.





सोर्स गूगल, ट्विटर