गूगल और यूट्यूब का इन्टरनेट चलाने में ख़ास रोल है, लेकिन वही दूसरी तरफ बहुत
से फ्राड वेबसाइट और बहुत से ऐसे विडियो भी मिलते हैं जिसमे फंसकर लोग अपना समय और
पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते हैं आज इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले विडियो
और देखते ही क्लिक करके वेबसाइट पर पढ़ा जाने वाला अगर कोई हॉट टॉपिक है तो यह कि “ऑनलाइन
घर बैठे पैसे कैसे कमाए” सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग विडियो पोर्न विडियो के बाद
अगर लोगों को लगता है तो यही है और वेबसाइट भी जितनी बन जाये कम ही है लोग एक बार
विजिट जरुर करेंगे की शायद कुछ नया मिल जाए कुछ लोग इसी का फायदा उठा कर तरह तरह
की वेबसाइट और एप्लीकेशन बना रहे हैं कही आपको पे करना पड़ता है तो कही पर्सनल
डिटेल्स देनी पड़ती है और कई बार लोग अपना पैसा, नहीं तो अपनी मेहनत और कीमती समय बर्बाद
कर देते हैं इसलिए आपको मैं यही सलाह देना चाहूँगा की ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत
सारे साधन मौजूद हैं लेकिन अगर आप इन्टरनेट की दुनिया में नए हैं तो आप कभी किसी
काम करने के लिए कोई फीस पे मत करिए जो कंपनी आपसे कोई फीस लेती है तो वह अपना
रोज़गार बना रही है वह आपको सैलरी क्या देगी इसलिए समझदारी से काम ले भले ही आप
कितने परेशान क्यूँ न हो कही कोई फीस ऑनलाइन पे न करे और किसी भी साईट पर ऑनलाइन
काम तभी शुरू करे जब आपके सामने इनकम आने का अच्छा प्रमाण हो या कोई हो जिसने अपनी
इनकम की है और ऑनलाइन पैसा कमाने में आपकी मदद करे।
By Google
किसी भी तरह की जानकारी के लिए गूगल पर जाकर अलग अलग साईट जरुर चेक करे और
किसी भी तरह की तकनिकी जानकारी के लिए यूट्यूब पर 3-4 विडियो जरुर देख ले आपको
काफी मदद मिलेगी। बस आप किसी खोये हुए व्यक्ति या रोड पर गिराए हुए रुपये गूगल पर
मत सर्च करिएगा।
जैसे जैसे भारत टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ता जा रहा है लोगो के रोज़गार के अवसर भी
बढ़ते जा रहे हैं मोबाइल और इन्टरनेट ने मिलकर एक रेवव्युलूशन सा ला दिया है
टेक्नोलॉजी से जुड़े हर क्षेत्र में इन्टरनेट का दौर शुरू होने से लोगों की जिंदगी
और आसान बन गयी है आज किस भी तरह की कोई भी जानकारी चाहिए तो इन्टरनेट पर बहुत ही
आसानी से ले सकते हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हो।
By Google
By Google
आज आपको अगर रोजगार के नए नए
अवसर ढूढ़ने हो आप यूट्यूब और वेबसाइट के जरिये जान सकते हैं। यहाँ तक कि आप शिक्षा
भी इन्टरनेट के माध्यम से ले सकते हैं शुरूआती दौर में इन्टरनेट पर जानकारी
इंग्लिश में ही मिल पाती थी लेकिन जैसे जैसे इन्टरनेट चलाने वाले ग्राहक भारत में बढ़े
हैं सभी कम्पनी ने अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए हिंदी वेबसाइट और हिंदी विडियो भी
बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए यहाँ तक की अमेजान जैसी विदेशी कम्पनी से
अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट हिंदी में लांच कर दी है। कई
किताबे जिसके लिए हमें अलग अलग बुक स्टाल पर भटकना पड़ता था और उसके बाद भी हमें
नहीं मिल पाती थी आज आसानी से घर बैठे कम पैसे में हम इ-बुक भी खरीद सकते हैं और
पेपर कम बर्बाद हो और पर्यावरण को बचाने में काफी मदद कर सकते हैं इस इन्टरनेट युग
की शुरुआत होने से लोगो का बिज़नेस काफी बढ़ा है डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा लोगों
ने अपना पैसा भी बचाया है और प्रोडक्ट भी ज्यादा सेल किया है जिससे मुनाफा काफी
बढ़ा है। आज आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए कोई रोजगार ढूढ रहे हैं या कोई बिज़नेस
शुरू करना चाहते हैं अगर आपको जरा भी तजुर्बा नहीं है जरा भी जानकारी नहीं है यूट्यूब
पर विडियो के माध्यम से घर बैठे बहुत ही आसानी से जान सकते हैं और सोच समझ कर सही
निर्णय ले सकते हैं।
By Google
वैसे तो इन्टरनेट पर कमाई फेसबुक, ट्विटर, वेबसाइट बना कर, एफिलिएट मार्केटिंग,
यूट्यूब विडियो बनाकर, अच्छी फोटो बेचकर, फाईवर, उपवर्क जैसे साईट पर काम करके कर
सकते हैं जो मेरी जानकारी में हैं जहाँ आप कभी धोखा नहीं खायेंगे और भी बहुत से नए
तरीके मार्किट में आ रहे हैं इसलिए यूट्यूब पर विडियो देखते रहिए गूगल पर सर्च
करते रहिये लेकिन इसे आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अपना मनी बैकअप रखिये और
इसे शुरू में दूसरा आप्शन चुन कर चले जब आपकी इनकम बढ़ जाये तब आप पूरी तरह से इसमे
लग सकते हैं लेकिन शुरू में यदि इसे रोजगार का फर्स्ट आप्शन चुन कर पूरी तरह से लग
जायेंगे तो हो सकता है इसमे सफलता न मिले क्यूंकि किसी भी काम को समझने और उसमे
महारथ हासिल करने में थोडा वक़्त लगता है इनकम होगी लेकिन शुरू में बहुत कम होगी
अगर आप बिना हार माने लगातार करते रहेंगे तो कुछ वर्षों बाद हो सकता है आपको कही
जॉब करने की जरुरत न पड़े। "ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए” जैसे विडियो
ज्यादा से ज्यादा देखिये और सीखिए और जब पूरी तरह समझ जाए तभी ऑनलाइन वर्क शुरू
करे।
इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी को बदनाम
करना नहीं बल्कि जागरूकता लाना और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करना है। आशा करता हूँ
आप अपने कार्य में जरुर सफलता होंगे।
By
Sandeep Kumar Sunder
No comments:
Post a Comment