जैसे जैसे भारत टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ता जा रहा है लोगो के रोज़गार के अवसर भी
बढ़ते जा रहे हैं मोबाइल और इन्टरनेट ने मिलकर एक रेवव्युलूशन सा ला दिया है
टेक्नोलॉजी से जुड़े हर क्षेत्र में इन्टरनेट का दौर शुरू होने से लोगों की जिंदगी
और आसान बन गयी है आज किस भी तरह की कोई भी जानकारी चाहिए तो इन्टरनेट पर बहुत ही
आसानी से ले सकते हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हो। आज आपको अगर रोजगार के नए नए
अवसर ढूढ़ने हो आप यूट्यूब और वेबसाइट के जरिये जान सकते हैं। यहाँ तक कि आप शिक्षा
भी इन्टरनेट के माध्यम से ले सकते हैं।
By Google
शुरूआती दौर में इन्टरनेट पर जानकारी
इंग्लिश में ही मिल पाती थी लेकिन जैसे जैसे इन्टरनेट चलाने वाले ग्राहक भारत में बढ़े
हैं सभी कम्पनी ने अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए हिंदी वेबसाइट और हिंदी विडियो भी
बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए यहाँ तक की अमेजान जैसी विदेशी कम्पनी से
अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट हिंदी में लांच कर दी है। कई
किताबे जिसके लिए हमें अलग अलग बुक स्टाल पर भटकना पड़ता था और उसके बाद भी हमें
नहीं मिल पाती थी आज आसानी से घर बैठे कम पैसे में हम इ-बुक भी खरीद सकते हैं और
पेपर कम बर्बाद हो और पर्यावरण को बचाने में काफी मदद कर सकते हैं इस इन्टरनेट युग
की शुरुआत होने से लोगो का बिज़नेस काफी बढ़ा है डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा लोगों
ने अपना पैसा भी बचाया है और प्रोडक्ट भी ज्यादा सेल किया है जिससे मुनाफा काफी
बढ़ा है। आज आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए कोई रोजगार ढूढ रहे हैं या कोई बिज़नेस
शुरू करना चाहते हैं अगर आपको जरा भी तजुर्बा नहीं है जरा भी जानकारी नहीं है यू
ट्यूब पर विडियो के माध्यम से घर बैठे बहुत ही आसानी से जान सकते हैं और सोच समझ कर
सही निर्णय ले सकते हैं।
By Google
गूगल और यूट्यूब का इन्टरनेट चलाने में अहम रोल है, लेकिन वही दूसरी तरफ बहुत
से फ्राड वेबसाइट और बहुत से ऐसे विडियो भी मिलते हैं जिसमे फंसकर लोग अपना समय और
पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते हैं आज इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले विडियो
और देखते ही क्लिक करके वेबसाइट पर पढ़ा जाने वाला अगर कोई हॉट टॉपिक है तो यह कि “ऑनलाइन
घर बैठे पैसे कैसे कमाए” सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग विडियो पोर्न विडियो के बाद
अगर लोगों को लगता है तो यही है और वेबसाइट भी जितनी बन जाये कम ही है लोग एक बार
विजिट जरुर करेंगे की शायद कुछ नया मिल जाए कुछ लोग इसी का फायदा उठा कर तरह तरह
की वेबसाइट और एप्लीकेशन बना रहे हैं कही आपको पे करना पड़ता है तो कही पर्सनल
डिटेल्स देनी पड़ती है और कई बार लोग अपना पैसा, नहीं तो अपनी मेहनत और कीमती समय बर्बाद
कर देते हैं और कुछ हाथ नहीं लगता आपको इनकम डॉलर में बढ़ती तो दिखाई देती है लेकिन वह इनकम निकालने के समय वेबसाइट में कुछ एरर आ जाती है या फिर वेबसाइट ही नहीं खुलती।
By Google
मैं यही सलाह देना चाहूँगा की ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत
सारे साधन मौजूद हैं लेकिन अगर आप इन्टरनेट की दुनिया में नए हैं तो आप कभी किसी
काम करने के लिए कोई फीस पे मत करिए जो कंपनी आपसे कोई फीस लेती है तो वह अपना
रोज़गार बना रही है वह आपको सैलरी क्या देगी इसलिए समझदारी से काम ले भले ही आप
कितने परेशान क्यूँ न हो कही कोई फीस ऑनलाइन पे न करे और किसी भी साईट पर ऑनलाइन
काम तभी शुरू करे जब आपके सामने इनकम आने का अच्छा प्रमाण हो या कोई हो जिसने अपनी
इनकम की है और ऑनलाइन पैसा कमाने में आपकी मदद करे। किसी भी तरह की जानकारी के लिए
गूगल पर जाकर अलग अलग साईट जरुर चेक करे और किसी भी तरह की तकनिकी जानकारी के लिए यूट्यूब
पर 3-4 विडियो जरुर देख ले आपको काफी मदद मिलेगी। बस आप किसी खोये हुए व्यक्ति या रोड
पर गिराए हुए रुपये गूगल पर मत सर्च करिएगा।
By Google
इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी को बदनाम
करना नहीं बल्कि जागरूकता लाना और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करना है।
By
Sandeep Kumar Sunder
No comments:
Post a Comment