Thursday, April 5, 2018

बॉलीवुड डूबा गम के सैलाब में टाइगर को मिली 5 साल की सजा

हम साथ साथ के कलाकार नीलम, तब्बू, सोनाली और सैफ अली खान को सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी जबकि सलमान को मिली 5 साल की सजा। 

सबूत का अभाव होने पर जहां इन इन चारों को बरी कर दिया जबकि सलमान को दोषी करार दिया गया है। सलमान को आज जोधपुर जेल भेजा जाएगा।


विश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। जहां बाकी दोषियों को कोर्ट ने बाइज़्ज़त बरी कर दिया है इससे विश्नोई समाज काफी नाराज है। वहीं सुपरस्टार सलमान खान को सबूतों के आधार पर दोषी करार दिया गया है।

सलमान की दोनों बहनें सलमान को सजा होने पर रो पड़ी। सरकारी वकील ने 6 साल सजा की मांग की थी। जिस हिरण को सलमान ने मारा है वह दुर्लभ प्रजाति के हिरण हैं। इसके लिए सलमान को सख्त सजा होनी चाहिए। 

सरकारी वकील का यही कहना था। सरकार जहां वन्य प्राणियों को बचाने के प्रयास कर रही है वही इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा सुनाकर कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि अपराध करने वाला कोई भी हो बक्शा नही जाएगा।

 वही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सलमान अगर दोषी हैं तो उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए जिससे एक आम आदमी अपराध से काफी दूर रहे और लोगो मे यह संदेश पहुँचे। 

आदमी चाहे छोटा हो या बड़ा अपराध करने पर सजा जरूर मिलनी चाहिए जिससे लोग अपराध से काफी दूर रहेंगे। इन बातों को कोर्ट आये खुद सलमान के फैंस ने कही है।

एक अनुमान के हिसाब से बॉलीवुड के 1000 करोड़ रुपये फंस गए है अगर सलमान को जमानत न मिली तो फ़िल्म निर्माताओं को भारी नुकसान हो सकता है जिसमे खुद सलमान भी शामिल है।

सलमान के वकील जमानत के लिए याचिका कोर्ट में दाखिल करने में लगे हुए हैं जिससे टाइगर को जल्द बाहर निकाल लिया जाए। लेकिन आज की रात टाइगर को जोधपुर की जेल में भेज दिया जाएगा।


दोस्तों आप को क्या लगता है टाइगर को जेल में रखने से टाइगर का रुतबा कम होगा या नही। या शेर हमेशा शेर ही रहेगा चाहे वह पिंजड़े में हो या बाहर।

क्या टाइगर की आने वाली फिल्म रेस3 पर कोर्ट के इस फैसले का कोई असर पड़ेगा। नीचे कमेंट में हमे जरूर बताएं।
सोर्स एबीपी न्यूज़, गूगल

No comments:

Post a Comment