साजिद नाडियाडवाला लांच करेंगे हितिका गलानी को
जानेमाने फिल्मकार विजय गलानी की बेटी हितिका गलानी को जल्द ही बड़े पर्दे पर लांच किया जा रहा है और यह जिम्मेदारी उठायी है मशहूर फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने हितिका गलानी बतौर हीरोइन बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है इसके पहले साजिद की कंपनी ने जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को फिल्म हीरोपंती में लॉन्च किया था।
इस कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार हितिका को सुनील शेट्टी के बेटे अहान के साथ लॉन्च किया जा रहा है सुत्रो के मुताबिक अगले सप्ताह दोनों का एक साथ फोटो सेशन भी हो रहा है इसके बाद साजिद की कंपनी की ओर से हितिका गलानी की लांचिंग की आधिकारिक घोषणा की जाएगी 20 साल की हितिका कत्थक डांसर है।
1 साल से वह एक्टिंग सीख रही हैं जिससे वह बॉलीवुड में अपना करियर बना सके
हितिका गलानी के पिता विजय गलानी बॉलीवुड के बड़े निर्माता रह चुके हैं विजय गलानी ने लव शुधा (2016), वीर (2010), बच के रहना रे बाबा (2005), अजनबी (2001), आचानक(1998) और सूर्यवंशी (1992) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
जब हितिका से पूँछा गया कि वह किस एक्टर से प्रेरित हैं तो उन्होंने करीना कपूर का नाम लिया हितिका ने बताया कि बचपन से ही वह करीना की मूवी देखना पसंद करती थी करीना के बॉलीवुड के लंबे सफर ने हितिका के जीवन मे बड़ा प्रभाव डाला है वह भी करीना की तरह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना और एक सफल एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।
हितिका ने बताया कि साजिद विजय गलानी के अच्छे मित्र हैं और साजिद हितिका को अपनी बेटी की तरह मानते है 5 साल पहले उन्होंने एक बार मजाक में ही कह दिया था कि मैं बड़ी होकर एक्ट्रेस बनूँगी जब मैं डांस और एक्टिंग क्लास के लिए जाती थी वह तभी समझ गए थे कि मैं एक बड़ी तैयारी कर रही हूं शायद इसी का नतीजा है जो साजिद नाडियाडवाला आज मेरे साथ हैं और वह मुझे लॉन्च कर रहे हैं।
हितिका को देखकर यही लगता है कि वह काफी खूबसूरत हैं और अपने आस पास फिल्मी माहौल होने के कारण हुनर भी अच्छा सीख लिया होगा जिससे वह दर्शकों के दिलो में अपनी जगह बना पाए साजिद नाडियाडवाला जैसे निर्माता अगर हितिका को लॉन्च कर रहे हैं तो हितिका का सफल होना तय है हमारी तरफ से भी हितिका को शुभकामनाएं।
Image Source Google
Information Source spotboye/dainikjagran
No comments:
Post a Comment