बिटकॉइन जैसी मुद्रा को लेकर जो लोगों में जो डर था कि बिटकॉइन भारत
में बंद हो सकता है लेकिन यह गलत फहमी को दूर करने के लिए सरकार ने अपना निर्णय
सुना दिया है बिटकॉइन को भारत में लीगल कर दिया गया है जिससे बिटकॉइन का व्यवसाय
करने वालों को बड़ी राहत मिली है।
एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक इस मुद्रा पर पाबन्दी नही लगेगी बिटकॉइन को
लेकर एक्सपर्ट्स में अलग अलग विचारधाराएं थी पहली विचारधारा थी इसे बंद किया जाए दूसरा
था कि जैसा था वैसा छोड़ दिया जाए और तीसरा था के रेगुलेशन किया जाए।
इससे संबंधित लोगों से बातचीत की गई और संबंधित विभागों से सुझाव
मांगा गया था तो सबसे ज्यादा लोग इस पक्ष में थे कि इस को रेगुलेट किया जाता है सूत्रों
के मुताबिक राजस्व विभाग, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी इसके पक्ष में था इसको
रेगुलेट करना ही बेहतर होगा अगर रेगुलेट नहीं करेंगे और बंद कर देंगे तो इसका अवैध
कारोबार काफी ज्यादा बढ़ेगा इसकी वजह से जो
अभी टैक्स थोड़ा बहुत आने की संभावना भी है वह भी टैक्स चोरी बढ़ती जाएगी इसमें से
रेगुलेट किया जाए लेकिन इसे रेगुलेट कैसे किया जाए इसको लेकर 12 जून को कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी उसमें यह सिफारिश की गई थी कि एक ऑपरेशनल टास्क
फोर्स बनाया जाए ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट 6 महीने के
लिए बनाया जाए उसकी जिम्मेदारी है वह किसके रेगुलेशन की नई व्यवस्था क्या हो यह
बताएं नई व्यवस्था तैयार करें जो रेगुलेशन की मौजूदा व्यवस्था अलग-अलग मामलों में
है उसे किस तरह से और मजबूत किया जाए उसे यह सुझाव दे दूसरे जो कानून से इससे
जुड़े हुए उसमें क्या और किस तरह से संशोधन किया जाए साथ ही यह बताएं कंजूमर के
बीच में कैसे जागरुकता फैलाई जाए इसकी व्यवस्था करें और इसके बाद देखा जाएगा कि
क्या रेगुलेशन करना वाकई में सही है सफल हो रहा है तो फिर आगे भी रेगुलेशन के लिए
लॉन्ग टर्म स्थाई व्यवस्था की जाएगी और जून महीने का आखिरी दिन या आखिरी हफ्ते तक
यह कमेटी अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री को सौंप देगी के उसके
बाद हम देखेंगे कि इस बारे में क्या औपचारिक ऐलान होता है।
बिटकॉइन चलाने वालों को भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहिए और समय समय
पर टैक्स भरते रहना पड़ेगा जिससे बिटकॉइन को भारत में बढ़ावा मिले और बिटकॉइन भारत
में कभी बंद न हो
इससे कुल मिलकर हमारा ही फायदा है देश में आधुनिक तकनिकी के मार्ग
खुलते जायेंगे और लोगों के कमाने के नए अवसर सामने आएंगे इसलिए हमें सरकार के इस
निर्णय का समर्थन करते हुए अपना टैक्स समय पर भरना होगा जिससे हमारा यह देश तरक्की
की लगातार आगे बढ़ता रहे और किसी भी देश से पीछे न रहे।
By
Sandeep Kumar Sunder
No comments:
Post a Comment