जैसा की मैं अपने पिछले आर्टिकल में बता चूका हूँ कि इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च अगर किसी चीज़ की होती है तो वह है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, लोगों को बेवकूफ बनाने और उनकी पर्सनल इनफार्मेशन और बैंकिंग इनफार्मेशन निकालने के लिए इन्टरनेट पर तरह तरह की वेबसाइट मौजूद हैं और मोबाइल पर बहुत सी एप्लीकेशन भी हैं जहाँ पहले साईनअप करना पड़ता हैं फिर पर्सनल इनफार्मेशन और फिर कभी कभी तो बैंकिंग इनफार्मेशन भी देनी पड़ती है बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के चक्कर में ऐसा करते हैं और फिर बाद में वह साईट या एप्लीकेशन में जाकर कही न कही अटक जाते हैं और फिर जब कोई फायदा नहीं होता तो हताश हो कर उस साईट पर प्रोसेस करना बंद कर देते हैं वह बिना जानकारी के ऐसा करने की वजह से अपना इन्टरनेट का डाटा और अपना कीमती समय और उससे भी बड़ी चीज़ अपनी पर्सनल इनफार्मेशन दे बैठते हैं जिसका खामियाजा बाद में कभी न कभी भुगतना पड़ता हैं।
By Google
यू ट्यूब पर लाखों विडियो पड़े हैं जो आपको पैसा कमाने का तरीका बताते हैं नए लोग उन्हें देखकर अपनी साडी पर्सनल इनफार्मेशन दे बैठते हैं फिर कही न कही जाकर अटक जाते हैं विडियो में जो पेज ओपन होता हैं वह अपने द्वारा किये जाने पर नहीं होता या कोई अलग आप्शन दिखता है जिसकी वजह से काफी समय बर्बाद होता हैं लेकिन बेरोजगारी के चलते एक बार धोखा खाने के बाद भी लोग फिर भी अपनी खोज जारी रखते हैं कि कोई अच्छा आप्शन मिल जाये पैसे कमाने का इसका मुख्य कारण आज का आदमी कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता हैं।
By Google
दोस्तों आपको बता दूँ इन ऑनलाइन पैसा कमाने की ट्रेनिंग देने वालों में कुछ विडियो सही होती हैं लेकिन उससे कही ज्यादा फर्जी होती हैं जो आपका कीमती समय और डाटा दोनों बर्बाद करती हैं इसलिए जब भी कोई ऑनलाइन वर्क शुरू करना चाहे कोई विडियो देखकर तो वह काम तभी शुरू करे जब कोई आपको अपनी इनकम प्रूफ दिखाए और साथ ही अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर मनी भी दिखाए क्यूंकि नेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मौजूद हैं जिन पर आप मेहनत करके पूरे हफ्ते भर या पूरे महीने काम करते हैं और आपकी कमाई भी बढाती दिखाती है आप बहुत खुश होकर और मेहनत और लगन से काम करते हैं ताकि कम से कम जो पैसा ट्रान्सफर करने का जो अमाउंट है उस तक पहुँच सके और कुछ पैसा कम सके किसी किसी वेबसाइट पर तो दो दो महीने लग जाते हैं फिर जब पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने की बारी आती हैं तो या फिर वह वेबसाइट खुलती नहीं है या कही न कही कोई एरोर दिखाती है जिसकी वजह से आप अपनी मेहनत का पैसा नहीं निकल पाते और अपना काफी नुकसान कर बैठते हैं दोस्तों मैं फिर यही कहूँगा की कभी कही पैसा कमाने के लिए कभी कोई पैसा न पे करे और यह जो यू ट्यूब पर विडियो बना कर दिखाते हैं उनमें से बहुत लोग वही होते हैं जो इस तरह की फर्जी की वेबसाइट बनाते हैं और फिर प्रमोट भी करते हैं वह इस तरह के विडियो दिखाकर अपने विडियो के दर्शक बढ़ाते हैं जिससे वह आपके माध्यम से आपसे पैसा कमा सके।
By Google
दोस्तों आपको बता दूँ इन ऑनलाइन पैसा कमाने की ट्रेनिंग देने वालों में कुछ विडियो सही होती हैं लेकिन उससे कही ज्यादा फर्जी होती हैं जो आपका कीमती समय और डाटा दोनों बर्बाद करती हैं इसलिए जब भी कोई ऑनलाइन वर्क शुरू करना चाहे कोई विडियो देखकर तो वह काम तभी शुरू करे जब कोई आपको अपनी इनकम प्रूफ दिखाए और साथ ही अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर मनी भी दिखाए क्यूंकि नेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मौजूद हैं जिन पर आप मेहनत करके पूरे हफ्ते भर या पूरे महीने काम करते हैं और आपकी कमाई भी बढाती दिखाती है आप बहुत खुश होकर और मेहनत और लगन से काम करते हैं ताकि कम से कम जो पैसा ट्रान्सफर करने का जो अमाउंट है उस तक पहुँच सके और कुछ पैसा कम सके किसी किसी वेबसाइट पर तो दो दो महीने लग जाते हैं फिर जब पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने की बारी आती हैं तो या फिर वह वेबसाइट खुलती नहीं है या कही न कही कोई एरोर दिखाती है जिसकी वजह से आप अपनी मेहनत का पैसा नहीं निकल पाते और अपना काफी नुकसान कर बैठते हैं दोस्तों मैं फिर यही कहूँगा की कभी कही पैसा कमाने के लिए कभी कोई पैसा न पे करे और यह जो यू ट्यूब पर विडियो बना कर दिखाते हैं उनमें से बहुत लोग वही होते हैं जो इस तरह की फर्जी की वेबसाइट बनाते हैं और फिर प्रमोट भी करते हैं वह इस तरह के विडियो दिखाकर अपने विडियो के दर्शक बढ़ाते हैं जिससे वह आपके माध्यम से आपसे पैसा कमा सके।
By Google
इन्टरनेट द्वारा और बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इस तरह की साईट या एप्लीकेशन ढूंढ़ते हैं जो सब जानते हुए भी विडियो बना कर ऐसे फर्जी वेबसाइट या एप्लीकेशन को प्रमोट करते हैं जहाँ से कुछ निकालने वाला नहीं रहता 90% से ज्यादा लोग आपको पेमेंट निकालना कैसे है यह तो बताते हैं लें खुद उस वेबसाइट पर काम नहीं करते वह बस अपने दर्शक बढ़ा कर यू ट्यूब से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का माध्यम आपको बनाते हैं
इसलिए कभी भी ऐसे लोगों के झांसे में पड़िए जब तक आप किसी ऐसे आदमीको न जानते हों जो ऑनलाइन पैसे कमाता हो और आपको ऑनलाइन पेमेंट अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने का प्रूफ भी दिखाए सुरक्षा की द्रष्टि से बहुत से लोग कभी अपना बैंकिंग डिटेल आपको नहीं दिखाना चाहेंगे लेकिन अगर अगर ऑनलाइन पैसा कमाने का वह तरीका सचमुच सही है तो आपको समझने में टाइम नहीं लगेगा आपसे यही कहूँगा कि ऐसे विडियो के चक्कर में पड़कर आप अपना समय न बर्बाद करे कुछ सही तरीके जो मैं अपने पिछले उल्लेख में बताये थे वह मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस से सही हैं यदि आप उनमें से कोई भी तरीका आजमाएंगे तो जरुर पैसा कमाएंगे लेकिन आपको समय लगेगा।
अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की कही कोई फीस या रजिस्ट्रेशन चार्ज न दे और न ही ऐसे विडियो के चक्कर में पड़कर महीनों तक अपना समय बर्बाद करे।
इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं बल्कि जागरूकता लाना और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करना है।
इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं बल्कि जागरूकता लाना और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करना है।
By
Sandeep Kumar Sunder