फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे शुरू करें?
फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको आपकी योग्यता के हिसाब से यह चुनना होगा कि आप फ़िल्म इंडस्ट्री में क्या काम करना चाहते हैं ऐसा जरूरी नही की फ़िल्म इंडस्ट्री में जाने वाला हर आदमी अभिनेता या अभिनेत्री बने।
इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री में और भी बहुत से काम हैं जिनके जरिये आप काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। भारत मे बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जो सबसे ज्यादा तनख्वाह देती है और जहाँ काम करने का प्रेशर भी अलग होता है और अपना काम करने की आजादी भी बाकी दूसरे छेत्रों के मुकाबले अलग होती है अगर आप के अन्दर इंडस्ट्री में काम करने की रुचि है तो यहां का प्रेशर कभी आपको प्रेशर नही लगेगा और न ही कभी आपको तकलीफ देगा।
यहां पर काम करने का कोई समय सीमा नही होती और न ही काम करने की कोई जगह की कोई सीमा होती है यहां न ही आपको हर दिन एक ही शक्ल देखनी पड़ेगी। आपको यहां हर बार नए चेहरे देखने को मिलेंगे। हर बार एक नई जगह पर जाकर शूटिंग करने का मौका मिलेगा।
आपके साथ मे काम करने वाले लोग जरूरी नही कि वही हो हर बार नई टीम के साथ काम करना पड़ सकता है। उन्हें समझना उनसे काम निकलवाना इन सब के लिए काफी सूझ बूझ की जरूरत होती है। आपके अंदर धैर्य की भी सीमा ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए।
यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसने मुम्बई को मायानगरी नाम दिया। वैसे तो बॉलीवुड के अलावा दूसरी अन्य इंडस्ट्री में वहां जाने वाले लोगों की किस्मत चमकी है लेकिन किसी को फुटपाथ से उठाकर महंगे बंगलों और फ्लैट तक पहुँचने में सबसे बड़ा हाथ बॉलीवुड का रहा है। इसके पीछे कही न कही हाथ वहां के लोगों की ईश्वर के प्रति आस्था भी है मुम्बई में स्थित हाजी अली, मुम्बादेवी, सिद्धविनायक मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, गणपति पूजन जो हर साल आता है कुछ ऐसी जगह है जो वहां के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखती है। जिसने मुम्बई शहर को कभी टूटने नही दिया।
आप इसे अंधविश्वास कह सकते है लेकिन शायद कोई शक्ति ऐसी जरूर है वहां जो वहां जाने वाले हर इंसान को पालती है और सफल बनाती है। कॉम्पिटिशन के इस दौर में मेहनत आपको हर जगह करनी पड़ेगी चाहे आप कितने ही बड़े खानदान से तालुक रखते हो। किस्मत भी समय के साथ आपका साथ देगी।
असफलता शब्द को अपनी जिंदगी की डिक्शनरी से निकाल कर तब तक लगे रहना होगा जब तक आपको सफलता नही मिल जाती। हमेशा उगते हुए सूरज को देखना है हमेशा सफल लोगों के जिंदगी और उनके संघर्ष को ध्यान में रखना होगा। असफल लोगों को देखकर कभी घबराना नही है।
अपनी किस्मत और मेहनत पर पूरा भरोसा करना होगा। अपने सपने अपनी मंजिल को पाने के लिए पॉजिटिव एटीट्यूड भी रखना होगा और अग्रेसिव भी होना पड़ेगा। अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करना होगा तभी आप सफल हो सकते हैं।
फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे बेहतर छेत्र क्या?
वैसे तो बॉलीवुड में हर आदमी फ्रंट पर रहना चाहता है मतलब बॉलीवुड में जाने वाले की पहली च्वॉइस एक्टर बनना होती है लेकिन बॉलीवुड की तरक्की ने समय के साथ निर्देशक, गायक, डांसर और फ़िल्म निर्माता, फैशन डिज़ाइनर सभी को मशहूर बनाया है।
90 के दशक के शुरुआती दौर और 80 के दशक में बॉलीवुड में जाने वाला ज्यादा से ज्यादा इंसान एक्टर बनना चाहता था लेकिन तमाम न्यूज़ चैनल रियलिटी शोज के आ जाने से एक्टर के अलावा निर्देशकों, गायक, डांसर सभी को पब्लिसिटी मिली और सभी को दुनिया जानने लगी नही तो फिल्मो में अभिनेताओं के अलावा इंडस्ट्री में बाकी काम करनेवालों के फ़िल्म
या प्रोग्राम खत्म होने के बाद नाम ही दिखते थे जिसे कोई पढ़ना भी पसंद नही करता था उन्हें बस जानते थे तो इंडस्ट्री के लोग।
बॉलीवुड आज जहां है वहां तक पहुँचाने में अभिनेताओं के अलावा अन्य दूसरे लोगों जैसे कैमरामैन, क्रिएटिव डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्पॉट बॉय, कैमरा अटेंडेंट, जूनियर आर्टिस्ट और भी बहुत से लोगों का बड़ा हाथ है और उनकी मेहनत है और आज के समय मे सभी को सम्मान भी मिलता है।
बॉलीवुड में काम करने के छेत्र
अभिनेता
गायक
म्यूजिक डायरेक्टर
फाइट मास्टर
कोरियोग्राफर
कैमरा डिपार्टमेंट
डायरेक्शन डिपार्टमेंट
प्रोडक्शन टीम
कास्टिंग डायरेक्टर
जूनियर आर्टिस्ट
क्रिएटिव डायरेक्टर
स्क्रिप्ट राइटिंग
वीडियो एडिटिंग
To be continue....
इमेज सोर्स गूगल
No comments:
Post a Comment