Sunday, January 20, 2019

बॉलीवुड में अपना करिएर कैसे बनाए?

मेकअप मैन और हेयर ड्रेसर:

मेकअप आर्टिस्ट के काम में भी बहुत ही अच्छा करियर है एक मेकअपमैन असिस्टेंट का मिनिमम पर डे कम से कम ₹500 होता है लेकिन अगर वह थोड़ा बहुत भी जानकार है तो उसका पर डे हजार रुपए तक भी होता है और जो बड़े मेकअप आर्टिस्ट होते हैं उनका पर डे प्रोजेक्ट के बजट के हिसाब से अलग अलग होता है मेकअप मैन को टेलीविजन शो में तो आसानी से काम मिल जाता है और साथ ही समय-समय पर ऐड फिल्मों में भी काम करने का मौका मिलता है इसके अलावा इसके अलावा उन्हें फिल्मों में भी आसानी से काम मिल जाता है इसके अलावा इन्हें फैशन शो होते हैं, अवॉर्ड शो, रियलिटी शो में भी काम करने का मौका मिल जाता हैं यहां पर भी मेकअप मैन को अपना हुनर दिखाने का अच्छा मौका मिलता है वह एक प्रोजेक्ट को करते करते पार्ट टाइम में और भी दूसरी जगह से अपना पर डे बना लेते हैं।
इस काम को करने के लिए आपको कुछ खास क्वालीफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती बस आपके अंदर किसी की खूबसूरती को और भी ज्यादा तराशने का हुनर होना चाहिए जिसके लिए आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा मन लगाकर काम सीखना पड़ेगा। तभी कुछ समय के बाद आपके अंदर यह हुनर आ पायेगा। अगर आपको यह काम करना है तो पहले किसी मेकअप दादा के साथ एक असिस्टेंट की तरह काम करना पड़ेगा। शुरू में हो सकता है आपको मेकअप करने का मौका ना दिया जाए बस आपको शूटिंग सेट पर खड़े रहकर मेकअप दादा की मेकअप किट और उनका बैग पकड़ने का मौका मिले और बाद में धीरे धीरे आपको आर्टिस्ट के फेस पर पफ मारने का मौका भी मिलेगा धीरे-धीरे एक्टर का भी आप पर विश्वास बनता है फिर आप को काम आने पर मेकअप का मौका दिया जाता है शुरू में अगर आप नए हैं तो आर्टिस्ट भी आपसे मेकअप करवाना पसंद नहीं करते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि आपको काम आते हुए भी अगर आर्टिस्ट आपको नहीं जानता तो वह आपसे काम करवाना पसंद नहीं करता।

एक एक्टर हमेशा उस आर्टिस्ट से मेकअप करवाना चाहेगा जिसे वह जानता है कि वह अपने काम में परफेक्ट है यह काम ऐसा है कि अगर आप के ऊपर आर्टिस्ट का विश्वास बन गया तो आर्टिस्ट आपको अपना पर्सनल मेकअप मैन बना लेता है और आपकी सैलरी वही देता है और आपको एक अच्छी सैलरी और रिस्पेक्ट भी ज्यादा मिलती है जितने बड़े आर्टिस्ट के आप मेकअप मैन होंगे उतनी ज्यादा रिस्पेक्ट आपको बाकि के टेकनिशियन भी देते हैऔर आपको फिर मेकअप का ही नहीं बल्कि आर्टिस्ट की बाकी चीज़ों का भी ध्यान रखना पड़ता है।

लेडीज आर्टिस्ट के मामले में ज्यादातर ऐसा होता है वह हमेशा अपना पर्सनल मेकअप मैन से ही मेकअप करवाना पसंद करती हैं या फिर किसी एक से ही मेकअप करवाना पसंद नहीं करती हैं चाहे प्रोडक्शन हाउस उन्हें एक्स्ट्रा मेकअप दादा क्यों ना उपलब्ध करवा रहे हो मेल एक्टर भी अपना स्टेटस मेंटेन करने के लिए पर्सनल मेकअप मैन रखना पसंद करते हैं यह सब एक दूसरे को देख देख कर आर्टिस्ट अपना स्टेटस ऊंचा बनाने के लिए पर्सनल मेकअप मैन रखते हैं अगर आर्टिस्ट मेकअप मैन को अफोर्ड कर सकते हैं और उनका काम अगर अच्छा चल रहा है तो वह पर्सनल मेकअप मैन रखना जरूर चाहेंगे।

मेकअप मैन को भी काम करने के लिए यूनियन से कार्ड बनवाना पड़ता है फिल्म इंडस्ट्री में मेकअप दादा को मेकअप आर्टिस्ट कहा जाता है टेलीविजन इंडस्ट्री में हर प्रोडक्शन हाउस में एक मेकअप दादा होते हैं जिन्हें काफी तजुर्बा होता है जिन्हें किसी भी प्रोडक्शन हाउस से आसानी से कांटेक्ट मिल जाता है फिर उस प्रोडक्शन हाउस के जितने भी धारावाहिक शुरू होते हैं उन सब में वह अपने नीचे मेकअप आर्टिस्ट रखते जाते हैं और उन मेकअप आर्टिस्ट के नीचे भी दो-तीन असिस्टेंट होते हैं मतलब किसी भी शो में एक बड़ा मेकअप मैन होता है जिसकी सारी जिम्मेदारी होती है और उनके नीचे कुछ असिस्टेंट होते हैं मेकअप दादा जिसका प्रोडक्शन हाउस से कांटेक्ट होता है वह जब चाहे किसी भी मेकअप आर्टिस्ट या उसके असिस्टेंट को शो से निकाल कर बाहर कर सकते हैं इसलिए आपको अपने काम में एक्सपर्ट होने के साथ-साथ अपना व्यवहार अपनी टीम के सभी लोगों से बनाकर रखना होता है और इस बात का काफी ध्यान रखना पड़ता है अगर कोई कुछ बुरा भी आपको बोल दे तो आपको धैर्य से काम लेना होगा आप कोशिश करें कि आप उन्हें जवाब न दें और आपके साथ कोई प्रॉब्लम होती है तो आप अपने सीनियर से डिस्कस कर सकते हैं या फिर प्रोडक्शन हाउस में जो प्रोडक्शन मैनेजर हों उनसे डिस्कस करें हमेशा खुश रखे और सभी को रिस्पेक्ट दे यही सफलता का मंत्र है

हेयर ड्रेसर:

मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर की आपस में काफी बनती है क्योंकि एक्टर को रेडी करने का काम इन दोनों के  सहयोग से होता है। एक्टर को रेडी करने के लिए इन दोनों का आपस में तालमेल होना बहुत जरूरी है जैसा कि मैंने बताया की हर एक प्रोडक्शन हाउस में एक मेकअप आर्टिस्ट होता है और उसके नीचे उसके असिस्टेंट होते हैं उसी तरह हर प्रोडक्शन हाउस में एक हेयर ड्रेसर भी होती है जो सभी शो में हेयर का काम संभालती हैं और वह भी अपने नीचे हर एक शो में एक असिस्टेंट रखती है जिसे परफेक्ट काम आता है और उस हेयर ड्रेसर के नीचे 2-3 असिस्टेंट होते हैं
भारत में बनने वाली फिल्म और धारावाहिकों में ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट लड़के होते हैं और हेयर ड्रेसर लड़की होती है जबकि हॉलीवुड फिल्मों में या हॉलीवुड टेलीविजन शो में मेकअप आर्टिस्ट का काम लड़कियां भी करती हैं बॉलीवुड और इंडियन टेलिविजन का हॉलीवुड से काफी डिफरेंस है मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर की आपस में इतनी बनती है कि वह एक दूसरे काफी अच्छे दोस्त बन जाते हैं और बहुत बार कई लोग शादी भी कर लेते हैं हेयर ड्रेसर अपने हिसाब से जब चाहे अपने नीचे के असिस्टेंट को निकाल सकती हैं इंडस्ट्री में मेकअप मैन और हेयर ड्रेसर के बिना काम करना इंपॉसिबल है क्योंकि हर एक्टर चाहता है वह कैमरे के सामने और बेहतर दिखे इसके लिए अपनी खूबसूरती को निकालने के लिए उसे मेकअप मैन और हेयर ड्रेसर की जरूरत पड़ती है फीमेल आर्टिस्ट इसका ख़ास ध्यान रखती हैं जिस तरह  शेयर ड्रेस दादा किसी एक्टर को उसके कपड़ो द्वारा उसके किरदार में ढालने की कोशिश करते हैं उसी तरह मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर दोनों ही एक्टर को उनका लुक देकर आर्टिस्ट को अपने काम के जरिये और भी ज्यादा उनके करैक्टर में ढालने की कोशिश करते हैं जब बाहरी रंग रूप से जब आर्टिस्ट खुद को उस किरदार में देखते हैं तभी वह अभिनय और भी बेहतर कर पाते हैं क्योंकि तभी अंदर से उसका करैक्टर के हिसाब से फीलिंग आती है
धार्मिक शो( माईथो), फाइट सीन और हॉरर शो में तो एक्सपर्ट मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर की काफी डिमांड है। उन्हें तो डबल पैसे दिए जाते हैं उन्हें उनका काम दिखाने के। किसी का मर्डर हो गया तो ब्लड लगाना है  किसी को चोट का निशान देना हो या किसी को साधु बनाना हो तो विग लगाना पड़ता है इस तरह के बहुत से काम दोनों लोग करते हैं ऐसे में हेयर ड्रेसर न सिर्फ फीमेल आर्टिस्ट के लिए काम करती है बल्कि मेल आर्टिस्ट के लिए भी काम करती है मेल एक्टर के बाल भी सेट करने का काम कभी कभी हेयर ड्रेसर को दिया जाता है जिस तरह मेकअप दादा को मेकअप आर्टिस्ट कहते हैं उसी तरह हेयर ड्रेसर को ताई या हेयर ताई भी कहते हैं दादा का मतलब होता है भैया और ताई का मतलब होता है दीदी। बंगाली में भैया को दादा बोलते हैं और मराठी में दीदी को भाई बोलते हैं मेकअप और हेयर ड्रेसर का काम ऐसा काम होता है जिन्हें शूटिंग शुरू होने से पहले अपना काम शुरू करना पड़ता है और शूटिंग जब चल रही हो तब भी काम करना पड़ता है इसके अलावा जब शूटिंग खत्म हो जाती है उसके बाद भी आर्टिस्ट का मेकअप निकालना पड़ता है इसलिए मेकअप आर्टिस्ट को शूटिंग शुरू होने से लेकर शूटिंग चलने और शूटिंग खत्म होने के बाद भी काम करना पड़ता है यही वजह है किसी भी शूटिंग के शुरू होने से 2 घंटे पहले मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर को सेट पहुंचना बहुत जरूरी होता है नहीं तो शूटिंग शुरू होने में देर हो सकती है या रुक सकती है।

शूटिंग चलने के दौरान सेट पर एक दो मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर को रहना पड़ता है मेकअप अपना काम देखता है और हेयर ड्रेसर को लेडीज आर्टिस्ट के बाल बार-बार सही करने पड़ते हैं समय समय पर फीमेल आर्टिस्ट के बालों का भी टच अप करना पड़ता है और सेट पर अगर कोई सबसे ज्यादा बातें करते हैं तो वह है मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर। सबसे ज्यादा गप्पे वही लोग मारते हैं क्यों की शूटिंग चलने के दौरान भी ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट फ्री होते हैं और उन्हें अगर गप्पे मारने का मौका मिल जाता है तो वह पीछे नहीं हटते और इस वजह से कई बार शूटिंग में भी डिस्टरबेंस आ जाता है डायरेक्टर को रिटेक करने पड़ते हैं  फिल्मों में यह लोग काफी प्रोफेशनल होते हैं मेकअप आर्टिस्ट हेयर ड्रेसर वह लोग भी शूटिंग में काफी सहयोग देते हैं शूटिंग के दौरान डिस्टरबेंस पैदा नहीं करते हैं मजे की बात तो यह है कि जब शूटिंग चलने के दौरान टीवी शो में जब कभी आवाज का डिस्टरबेंस होता है और सायलेंस की आवाज आती है तो यह गप्पे मारने वाले मेकअप आर्टिस्ट खुद ही चुप होकर साईलेंस बोलते हैं कि जैसे उन्होंने कुछ किया ही नही हो

मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर को अपने शो के अलावा बहुत बार रियलिटी शो में किसी अवॉर्ड फंक्शन, अड़ फिल्म में अपने शो के साथ नई नई जगह जाने का मौका भी मिलता है मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर शादियों में जाकर भी किसी दुल्हन का सजाने का काम कर कर मोटा पैसा कुछ ही घंटो में कमा आते हैं मतलब यह काम से बस पार्लर तक ही सीमित नहीं है यहां पर भी आप लाखों की कमाई और अपना नाम कमा सकते हैं मॉडलिंग में तो इन दोनों की काफी डिमांड है जहां पर यह लोग अच्छा पैसा कमाते हैं

माईथो सीरियल मतलब धार्मिक सीरियल जैसे महाभारत, रामायण, हातिम ताई इस तरह के शो करने में मेकअप आर्टिस्ट को अच्छी सैलरी मिलती है किसी को बभूत लगाना हो किसी को बहुत ज्यादा काला करना हो चेहरा कलरफुल करना हो या फिर बाल सेट करना हो बाल लंबे करने हो किसी को राक्षस का हुलिया देना इन्ही के टैलेंट से ही एक नॉर्मल आदमी बहुत ही खतरनाक दिखने लगता है और खतरनाक आदमी भी साधारण दिखने लगता है

काम कैसे ढूढ़े?


आपको मेकअप का काम आता हो या नहीं लेकिन अगर आप यह काम करना चाहते हैं तो आप किसी भी प्रोडक्शन हाउस में जाकर मेकअप आर्टिस्ट या हेयर ड्रेसर से मिलकर उनसे एक असिस्टेंट का काम मांग सकते हैं अगर आपको इस बारे में नहीं मालूम है कौन-कौन से प्रोडक्शन हाउस फिल्में बनाते हैं या धारावाहिक बनाते हैं? तो इसके लिए फिल्म और धारावाहिक शुरू या खत्म होने पर प्रोडक्शन हाउस के नाम आते हैं वहां पर हेयर ड्रेसर और मेकअप आर्टिस्ट के भी नाम आते हैं तो आप उन प्रोडक्शन हाउस के एड्रेस पर जाकर या शूटिंग के दौरान सेट पर  जाकर मेकअप आर्टिस्ट या हेयर ड्रेसर से मिल सकते हैं। इसके अलावा आप प्रोडक्शन मैनेजर से भी मिलकर एक असिस्टेंट के तौर पर भी काम कर सकते हैं अगर आप को इस काम का जरा भी अंदाजा नहीं है तब भी आप इस जगह पर जाकर काम मांग सकते हैं आपको एक असिस्टेंट की तरह काम करने का मौका मिल सकता है लेकिन आपको हो सकता है कि शुरू में कुछ भी पैसा ना मिले लेकिन जब आप धीरे धीरे चार-पांच महीने में थोड़ा भी काम सीख जाएंगे तो आपको कन्वेंस प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मिलने लगेगा यहां से आप की शुरुआत होगी और आपका काम करने में और भी मन लगेगा लेकिन शुरू मैं आपको थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा और काम को मन लगाकर सीखना पड़ेगा और किसी भी किसी की भी बात का बुरा नहीं मानना है अपना व्यवहार सभी के साथ अच्छा रखना है तभी आप इंडस्ट्री में आगे तक जाएंगे। आपको एक खास बात बता दूं कि इंडस्ट्री में काम बिना किसी के रिफरेंस नहीं मिलता है अगर आपको काम चाहिए तो किसी ना किसी का रिफरेंस तो देना ही पड़ेगा नहीं तो आपको किसी से दोस्ती बनानी पड़ेगी कुछ पैसे खर्च करें और फिर कुछ महीनों के बाद हो सकता है आपको काम मिल जाए। एक और तरीका है आप किसी इंस्टीट्यूट को ज्वाइन कर लीजिए जहां यह काम सिखाया जाता हो  आज के समय में ऐसे बहुत से प्राइवेट इंस्टीट्यूट खुले हुए हैं जहां पर अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है हर डिपार्टमेंट के बारे में। जब आप उनके इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करते हैं और पैसा खर्च करते हैं तो वह लोग आपको किसी ने किसी प्रोडक्शन हाउस में भेज देते हैं जहां से आप काम सीखने के बाद इस काम में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। आपको आप को मेरी तरफ से शुभकामनाएं और आप अपने काम में सफल हो।

No comments:

Post a Comment