Sunday, January 27, 2019

साउंड रिकार्डिस्ट कैसे बने

टेलीविज़न सीरियल, फिल्म में साउंड रिकार्डिस्ट का काफी खास रोल होता है शूटिंग करने के साथ अगर एक्टर की  आवाज की मैचिंग बराबर नहीं है तो शूटिंग का कोई फायदा नहीं है इसलिए किसी भी शूटिंग को करते समय डायलॉग मिलना जरुरी होता है पारिवारिक शो में लेडीज आर्टिस्ट के कपड़े ऐसे होते हैं और वह ज्वेलरी भी ज्यादा पहनती है जिससे डायलॉग न मिलने पर बार-बार माईक सही करवाना पड़ता है क्योंकि ज्वेलरी की आवाज से आर्टिस के डायलॉग सही से नहीं मिल पाते है ऐसे में साउंड रिकार्डिस्ट का काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है कई बार साउंड न मिलने पर भी रिटेक होता है


साउंड रिकार्डिस्ट  

फिल्म इंडस्ट्री में यह काम एक ऐसा ऑप्शन है जहां पर बहुत ही कम समय में काम सीखकर आप पैसा कमाने लगते हैं और यहां पर आपको पढ़ाई की जरूरत नहीं पड़ती बस आपको उस काम को समझने की जरूरत है आर्टिस्ट का माइक किस तरह से लगाना है बस यह समझने की जरूरत होती है और ज्यादातर लेडीस आर्टिस्ट को किस तरह से माइक लगाना है या समझने की जरूरत होती है एक साउंड रिकार्डिस्ट की सैलरी(पर डे) कम से कम 2000-3000 रुपये या उससे ज्यादा प्रोजेक्ट के बजट के हिसाब से होता है और शिफ्ट बढ़ती है तो एक्स्ट्रा शिफ्ट  का पैसा और साथ ही कन्वेंस दिया जाता है साउंड रिकॉर्डिंग असिस्टंट को भी एक्स्ट्रा शिफ्ट और कन्वेंस का फायदा मिलता है और असिस्टंट की भी मिनिमम सैलरी 1 दिन की कम से कम 500 रुपये या उससे ज्यादा प्रोजेक्ट के बजट के हिसाब से होती है


साउंड रिकॉर्डिस्ट असिस्टंट कैसे बने ?

साउंड रिकॉर्डिस्ट असिस्टंट का काम एक्टर का सीन से पहले उनके मेकअप रूम में माइक पहुंचाना होता है और शूटिंग खत्म होने के बाद माइक वापस लेना होता है अगर एक भी माइक खो गया तो 70000 रुपये या जो भी कीमत हो उसका पैसा भरना पड सकता हैं इसलिए इस काम को भी बहुत ही सावधानी से करने वाला है इस काम के लिए कोई ख़ास पढाई की जरुरत नहीं होती है अगर फिल्म में जाना है और अच्छा पैसा कमाना है तो आप काम के साथ इंग्लिश भाषा भी अछे से सीख लीजिये  


बूममैन कैसे बने?

एक एक लंबे से लोहे के डंडे में बड़ा माईक लगा होता है उसे बूम कहते हैं इसका इस्तेमाल आउटडोर और इंडोर सोनो सीन में होता है बूम की जरूरत तब पड़ती है जब एक्टर की आवाज बराबर साउंड रिकार्डिस्ट को नहीं मिल पा रही हो या फिर जब किसी चीज़ के गिरने, टूटने जैसे मटका फूटने, तलवार के आपस में लड़ने या ऐसी चीजों की साउंड लेने के काम आता है जिसमे माईक नहीं लगा सकते यह एक एडिशनल आप्शन होता है साउंड रिकार्डिस्ट के पास बूम को पकड़ने वाले लड़के को बूम मैन कहते हैं यह काम दूर से देखने में बहुत आसान लगता है जब बूम को एक ही पोजीशन में पकड़कर बहुत देर तक खड़ा रहना पड़ता है तो अच्छे अच्छों की हालत ख़राब हो जाती है यह काम वही कर सकता है जिसे इस कम को करने की प्रैक्टिस होती है

इंडोर सीन में इसकी जरुरत तब पड़ती है जब एक्टर की आवाज सही से नहीं मिल पा रही है जब वह डायलोग बोलने के साथ कोई काम कर रहा हो जैसे फीमेल एक्टर बर्तन मांज रही हो, खाना बना रही हो या कोई ऐसा काम कर रही हो जिससे डायलोग सही से नहीं मिल पा रहे हो दूसरी एक्टिविटी करने पर, जैसे कोई एक्टर तलवार में धार लगा रहा हो डायलोग बोल रहा हो या बारिश के सीन में डायलोग बोल रहा हो बिजली कड़कने के साथ कोई डायलौग बोल रहा हो ऐसे में साउंड रिकार्डिस्ट को आवाज बराबर नहीं मिल पाती ऐसे सीन में एक्टर को पूरा सीन जहाँ डायलौग न मिले हो वहां डबिंग करनी पड़ती है जरूरत होती है इंडोर सीन की शूटिंग के दौरान कभी-कभी ऐसा होता है कि आदेश की आवाज बराबर निबंध आती है यही वजह है की आउटडोर शूटिंग करने के बाद हमें इसकी अलग से डबिंग करवानी पड़ती है
आउटडोर सीन में सबसे ज्यादा डबिंग की जरुरत पड़ती है कभी चिड़ियों की चहचाहट, ट्रेन या गाड़ियों की आवाज या अन्य तरह की दूसरी आवाज इतना परेशान करती है की आर्टिस्ट की आवाज सही से नहीं मिल पाती है इसलिए ज्यादातर सीन डब करने पड़ते हैंअगर कोई सीन ऐसा है जहाँ एक्टर चलते चलते डायलाग बोल रहा है तो साउंड रिकार्डिस्ट और बूम मैन को भी एक्टर के साथ चलना पड़ता है

साउंड रिकॉर्डिस्ट या उसके असिस्टेंट की एक भी गलती से पूरे सीन के डायलॉग फिर से डब करने पड़ सकते हैं जिसकी वजह से एक्टर का पर डे का खर्चा भी बढ़ सकता है जो एक हजार या एक करोड़ भी हो सकता है जिससे  आपकी नौकरी भी जा सकती है या फिर आप को हर्जाना देना पड़ सकता है या हो सकता है आपको दोबारा काम भी न मिले इसलिए साउंड रिकार्डिस्ट को भी अपना काम बहुत ध्यान से करना होता है

साउंड रिकॉर्डिस्ट को अगर शूटिंग सेट पर शूटिंग के दौरान अगर किसी और के बोलने की वजह से आवाज मिलने में दिक्कत हो रही है तो वह शूटिंग रुकवा भी सकता है और अगर आपका व्यवहार किसी एक्टर के साथ या फिर  किसी भी सीनियर के साथ अच्छा नहीं हुआ तो आपको आगे काम नहीं मिलेगा इसलिए आप इंडस्ट्री में कोई भी काम करें लेकिन अपना व्यवहार सभी के साथ अच्छा रखें अगर कोई आपको कुछ बोल भी देता है तब भी आपको उसे जवाब नहीं देना है अपनी गलती को समझना होगा क्योंकि इस इंडस्ट्री में काम करने के लिए ना सिर्फ आपको अपने काम का ध्यान रखना होगा बल्कि अपने व्यवहार का भी ध्यान रखना होगा खासतौर से और बड़े लोगों के साथ
यह एक ऐसा काम है जिसमें आप बहुत जल्दी काम सीख कर पैसा कमाने लगते हैं और खुद को सरवाइव कर सकते हैं इसलिए अगर आपके पास पैसा नहीं है आप एक गरीब परिवार से हैं तो पहले आप फिल्म इंडस्ट्री में यह काम सीखिए कुछ दिन काम करके पैसा इकट्ठा करिए अपनी पहचान और भी लोगों से बनाईये फिर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से सही दिशा में अपना करियर बनाईये


शुरू में आपको हो सकता है अप्रिनटीस की तरह काम करना पड़े उसके बाद थोड़ा सा काम सीख जाने पर आपकी सैलरी की शुरुआत हो जाएगी इंडस्ट्री में जब आपको लोग जानने लगेंगे फिर आपको काम मिलने लगेगा। इसलिए इंडस्ट्री में काम करने और नार्मल सैलरी से अच्छा पैसा कमाने के लिए यह एक बेहतर जरिया है अगर इंडस्ट्री में आपकी पहचान नहीं है तब भी आप लोगों से मिलिए ऑफिस में जाईये शूटिंग सेट पर जाईये साउंड रिकार्डिस्ट या प्रोडक्शन मेनेजर या किसी से भी मिलिए हो सकता है आपका व्यवहार किसी को पसंद आ जाए जो आपको लगवा दे या किसी और डिपार्टमेंट में लगवा दे बस एक एंट्री मिले तो आप न मत करे शुरू में अंदर जाने के लिए जिस तरह भी मौका मिले आप न मत करे एक बार आपको कोई भी काम मिल गया तो फिर आप कुछ दिन फिल्म इंडस्ट्री को समझ कर अपने हिसाब से सही डिपार्टमेंट का चुनाव कर सकते हैं उसके बाद आपकी सैलरी जब पक्की हो जाये तब आप यूनियन का कार्ड भी बनवा लीजिये जो बहुत जरुरी होता है अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और फिर भी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह एक बेहतर विकल्प है  

No comments:

Post a Comment