Sunday, April 29, 2018

फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे शुरू करें? पार्ट 2

एक्टिंग जितनी दूर से देखने मे आसान लगती है उतना ही मुश्किल काम है। आपकी जिंदगी में कितने ही उतार चढ़ाव क्यों न चल रहे हों आपको कैमरे और लोगों के सामने मुस्कुराना ही पड़ेगा तभी आप सफल हो सकते हैं।

आपकी जिंदगी कितनी ही मुश्किल घड़ियों से क्यों न गुजर रही हो आपको परफॉर्मेंस देना ही पड़ेगा। कुछ दिनों पहले हुई सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत की घटना ने उनके परिवार को ही नही बल्कि सारी दुनिया को हिला कर रख दिया।

वह भी तब जब वह किसी शादी में शामिल होने दुबई गयी थी। श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कपूर जिसने अभी बॉलीवुड में कदम ही रखा है उनकी फिल्म पूरी भी नही हो पाई थी कि ऐसा हादसा हो गया। लेकिन इतनी कम उम्र में भी इतनी जल्दी इस सदमे से बाहर निकल आयी। फिल्म धड़क को पूरा करने की जिम्मेदारी समझी और अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।

बहुत ही कम उम्र में अपने काम को लेकर इतना जिम्मेदार होना वाकई तारीफ के काबिल है। इसी तरह और भी बहुत से एक्टर हैं जो अपनी निजी जिंदगी को अपने काम से अलग करके अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं और कई बार अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच समानता नही बना पाते और कई बार निजी जिंदगी में असफल रह जाते हैं।

एक्टिंग किसी को सिखाई नही जा सकती यह अपने तजुर्बे के द्वारा सीखी जाती है। इसे अपने अंदर पैदा करनी पड़ती है। एक सफल कलाकार बनने के लिए आपके अंदर धैर्य का होना बहुत जरूरी है।

अपने इमोशन्स को कंट्रोल करना आना चाहिए तभी आपकी सफलता की सही शुरुआत हो सकती है। एक्टिंग सभी मे होती है बस उसे सही समय पर बाहर लाने वाले और अपने इमोशन पर कंट्रोल करने वाले ही एक्टर कहलाते हैं।

जो एक्टर इंडस्ट्री में जितना पुराना होता जाता है वह अभिनय में उतनी ही महारथ हासिल कर लेता है। कहानी को पढ़कर और कैरेक्टर को समझकर ही उसे किस तरह की एक्टिंग करनी है यह समझ आ जाता है।

Livpure has launched wi-fi enable water purifier just click here for more details...

निर्देशक से जरा सा इशारा मिलने पर ही आसानी से सही रिजल्ट सामने आ जाता है। यही वजह है जो 80 और 90 के दशक के कई अभिनेता एक सफल निर्देशक बन गए हैं।

इंडस्ट्री में एक्टिंग करने के लिए आपको पहले कास्टिंग डायरेक्टर्स से मिलना होता है जो आपका ऑडिशन लेता है आपको आपकी पर्सनालिटी और टैलेंट के हिसाब से अलग अलग धारावाहिक और फिल्मों के लिए चुनता है और सही जगह भेजता है।


इसके लिए कास्टिंग डायरेक्टर आपसे कुछ फीस भी लेते हैं साथ ही प्रोडक्शन कंपनी भी कास्टिंग डायरेक्टर को अच्छी फीस देती हैं अच्छे कलाकार भेजने के लिए।

मार्केट में बहुत से ऐसे कास्टिंग डायरेक्ट भी हैं जो आपसे फीस तो ले लेते हैं लेकिन अच्छा काम नही दिलवा पाते या आप यूं कह सकते हैं वह आप जैसे स्ट्रगलर से अच्छी फीस वसूल कर छोटे मोटे बैनर के द्वारा कम बजट की फिल्म बनाते है और अपना रोजगार आपके जरिये बनाते हैं।


नए युवा जिनके पास महंगे कास्टिंग डायरेक्टर को देने के लिए मोटी फीस नही होती बहुत जल्दी ऐसे लोगो के झांसे में आ जाते हैं। लेकिन अब समय के साथ काफी बदलाव हुआ है बढ़ते टेलीविजन चैनल और धारावाहिको ने बहुत से नए रास्ते खोल दिये हैं। अगर आप नए हैं तो कास्टिंग डायरेक्टर के पास जाने से पहले कोई रिफरेंस ढूंढ लें।

अगर आपको कोई जानकारी नही है तो इंटरनेट के माध्यम से कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिस के एड्रेस निकाल सकते हैं या फिर टेलीविजन में आने वाले धारावाहिक के शुरुआत में प्रोडक्शन हाउस के नाम और कास्टिंग डायरेक्टर या कंपनी का नाम आता है आप सारे नाम नोट करें और एड्रेस और फ़ोन नंबर इंटरनेट से निकलकर वहाँ जाएं और सही जगह ऑडिशन दें। आपको सफलता जरूर मिलेगी बशर्ते आपको अपना धैर्य बनाए रखना पड़ेगा।

अभिनय के छेत्र में उतरने से पहले आपको अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनानी होगी जिससे आप कम से कम दो साल तक सर्वाइव कर पाएं। या फिर आपकी आमदनी का दूसरा कोई साधन हो जिससे आप बिना पैसे के भी कई महीनों तक अपना गुजारा कर सके तभी आप इस कॉम्पिटिशन के दौर में आगे जा सकते हैं।

टैलेंट तो भारत मे बहुत से लोगों के पास है लेकिन हर संघर्षशील आदमी अपनी स्थितियों से लड़ नहीं पाता और मैदान छोड़ देता है यहां बस सफल हो पाते हैं तो बस वह लोग जिनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिनकी शुरू के दिनों में आर्थिक स्थिति भी मजबूत न होते हुए भी किस्मत उनका ऐसा साथ देती है कि वह बहुत कम समय मे ही बहुत आगे निकल जाते हैं। अपना धैर्य बनाए रखे अपना प्रयास जारी रखे। अच्छा अभिनय सीखने के लिए थिएटर जॉइन करें।

नोट:
   हमारा उद्देश्य आपको सही मार्ग दिखाना है अगर आपको दी गयी कोई भी जानकारी गलत लगती है तो उसे इग्नोर करें। आपको आपके लक्ष्य में सफलता मिले। अगर कोई सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताएं।

Saturday, April 28, 2018

कश्मीर मे शूटिंग के दौरान रेस3 का नया पोस्टर हुआ लॉन्च

जेल से वापस लौटने के बाद सलमान भाई अपनी आने वाली फिल्म रेस3 की शूटिंग पूरी करने में लग गए है। साथ ही जोरदार प्रमोशन भी कर रहे हैं। अभी जल्द ही रेस3 का नया पोस्टर लांच हुआ है।

जिसमें अब तक जहाँ पोस्टर पर अन्य कलाकार दिख रहे थे। नए लांच हुए पोस्टर में ऑडियंस का फोकस दोबारा लीड एक्टर्स सलमान खान और जैकलीन फर्नान्डिस पर किया गया है। इस पोस्टर में जैकलीन और भी ज्यादा हॉट लग रही हैं।

इन दिनों सलमान की फिल्म रेस3 की शूटिंग कश्मीर में चल रही है। सलमान खान ने बजरंगी भाईजान की शूटिंग भी कश्मीर में ही की थी। उनकी यह फ़िल्म सुपरहिट हुई थी।
वह फिर एकबार कश्मीर की वादियों में लौट आये हैं। मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर सलमान की आने वाली फिल्म रेस 3 की शूटिंग होगी।


सलमान इससे पहले ट्यूबलाइट फ़िल्म की शूटिंग लेह में कर चुके हैं जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया था यह फ़िल्म पर्दे पर कुछ खास चल नही पाई लेकिन इस फ़िल्म के सीन जिस जगह पर फिल्माए गए वह काफी खूबसूरत थी।


इस फ़िल्म में जैकलीन के साथ बॉलीवुड की एक और खूबसूरत हसीना का जलवा होगा। मतलब दर्शकों का डबल मनोरंजन होगा।


जैकलीन ने इस फ़िल्म में एक्शन सीन भी किये हैं फिल्म अ जेंटलमैन के बाद इस फिल्म में भी खूब गोलियां चलाई हैं। कई सालों के बाद बॉलीवुड में वापस लौटे बॉबी देओल ने इस फ़िल्म के लिए बहुत मेहनत की है और खुद को इसबार एक नए लुक में ढाला है।

रेस फिल्म की तीसरी सीरीज में सलमान खान के साथ बॉबी देओल, जैकलिन फर्नांडीस, देसी शाह, साकिब सलीम और अनिल कपूर हैं।

रेस3 को टिप्स कंपनी के बैनर तले सलमान खान और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित किया जा रहा है जिसे रेमो डिसूजा निर्देशित कर रहे है। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

सोर्स हिंदुस्तान टाइम्स,  दैनिक जागरण, गूगल

Friday, April 27, 2018

सालों इंतजार के बाद आज शुक्रवार 27अप्रैल2018 को रिलीज होगी सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव

आज 27अप्रैल2018 शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव। यह फिल्म कई बार रिलीज होते होते रुक गयी थी। इस फिल्म में मुख्य कलाकार राहुल भट्ट, ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी हैं।

इस फ़िल्म में अदिति राव हैदरी का किरदार चंद्रमुखी जैसा है और कुछ खास है। अदिति से हुई बातचीत में अदिति ने अपने किरदार के बारे में और सुधीर मिश्रा के साथ अपना अनुभव कुछ इस तरह बताया। अपने देव कि मोहब्बत में दीवानी है। दासदेव फिल्म देवदास की आधुनिक वर्जन है।


दासदेव की चंद्रमुखी को शराब की लत नही बल्कि राजनीति और सत्ता की लत है जो एमबीए ड्रॉपआउट है। जो एक नए जमाने की लड़की है। सुधीर मिश्रा ने फिल्म देवदास की कहानी को बिल्कुल पलटकर रख दिया है और एक नई कहानी तैयार की है।

सुधीर मिश्रा शुरू से ही अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में बाकी निर्देशकों की तरह हर साल नही आती लेकिन जब आती है तो वह अपनी फिल्मों का लोहा मनवाते हैं।

देवदास के चंद्रमुखी का नाम चांदनी है जिसे अदिति राव हैदरी ने निभाया है जो एक नए जमाने की लड़की है जिसे राजनीति में रुचि है। देव से उसका निस्वार्थ रिश्ता है।


यह किरदार देवदास की चंद्रमुखी के किरदार से बिल्कुल अलग है क्योंकि यह राजनीति के मैदान में हैं सुधीर मिश्रा जी ने सिर्फ फिल्म के टाइटल को पलटा है बल्कि देवदास के पूरे वर्जन को पलट दिया है या आप यह कह सकते हैं कि यह फिल्म देवदास का आधुनिकरण है जिसकी कहानी एक अलग नजरिए से कही गई है।

इसमें शराब का नहीं बल्कि सत्ता और ताकत के नशे को लेकर संघर्ष है। देवदास में चंदा, पारो और देवदास त्रिकोण था। यहां भी वैसा ही है इस फिल्म में भी एक अलग तरह का लव ट्राएंगल है।

अदिति के हिसाब से सुधीर मिश्रा एक अलग तरह के फिल्म मेकर हैं वह एक अलग ही सोच रखते हैं। अदिति ने ये साली जिंदगी फिल्म में पहली बार सुधीर मिश्रा के साथ काम किया था।

वह अपने किरदारों के साथ खेलना जानते हैं और यह बात अदिति को सबसे ज्यादा पसंद है यही वजह है कि अदिति एकबार फिर उनके साथ काम करने के लिए तैयार हो गई।

शुरू में चाँदनी का यह किरदार अदिति को समझ नही रहा था कुछ लोगो को लगा कि वह यह फ़िल्म छोड़ना चाहती हैं तब अदिति ने सुधीर मिश्रा से कहा यह किरदार मेरी समझ के बाहर है मुझे आप पर भरोसा है आप जो कहेंगे मैं वह करती जाऊंगी।
Sudhir Mishra

खबरें यह भी है कि अदिति सुधीर मिश्रा की एक और फिल्म में काम करने जा रही हैं लेकिन अदिति ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इस फिल्म में ऐसा उलटफेर है जो दर्शकों को चौका देगा।

अदिति ने इस बात बताने से मना कर दिया वह चाहती हैं कि दर्शक थिएटर आए और इस आधुनिक देवदास मतलब फ़िल्म दासदेव का आनंद उठाए और अपना मनोरंजन करे। सालों बाद सुधीर मिश्रा ने जो वापसी की तो यह संभव है कि वह दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आये हैं।


अब देखना यह है अदिति का जलवा कितना काम आता है। सुधीर मिश्रा क्या फिर एक बार इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा पाएंगे। यह कुछ ही समय मे पता चल जाएगा।

दोस्तों अगर आप यह फिल्म देखते हैं तो आपको यह फिल्म कैसी लगी नीचे कमेंट माफ हमे जरूर बताएं।






सोर्स गूगल, दैनिक जागरण, यूट्यूब

Thursday, April 26, 2018

इरफान की हॉलीवुड फिल्म पजल का ट्रेलर हुआ लांच

इरफान खान जो कुछ दिनों पहले अपनी तबियत खराब होने की वजह से चर्चा में थे। खबरें थी कि वह लंदन में अपना इलाज करवा रहे थे। उनकी पत्नी ने अपनी मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने की वजह से उन्हें योद्धा कहा था।

इरफान के फैंस की दुआए रंग लाई और इरफान की तबियत बेहतर हो गयी। कुछ ही दिनों पहले इरफान की हॉलीवुड फिल्म पजल का ट्रेलर लांच हुआ है। यह फिल्म 13 जुलाई 2018 को रिलीज होगी।



इरफान एक ऐसे कलाकार हैं जो रातों रात तो स्टार नही बने लेकिन अपनी धीमी रफ्तार से लगातार चलते रहे और इस कॉम्पिटिशन के दौर में भी बाकी कलाकारों से आगे निकल गए।



इरफान ने जो कुछ भी फिल्म इंडस्ट्री से पाया यह सब उनके काम का नतीजा है। इरफान न तो दिखने में खूबसूरत हैं न ही डांस में एक्सपर्ट हैं आज तक किसी भी फ़िल्म में शायद हो आपने उन्हें डांस करते देखा होगा।

     

इरफान ने फिर भी अपने टैलेंट और काम के दम पर इंडस्ट्री में जो जीत हासिल की है वह तारीफ के काबिल है। इरफान ने बॉलीवुड फिल्मों में तो सफलता पाई ही है साथ मे समय समय कई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मे देकर देश और बॉलीवुड दोनो का नाम रोशन किया है।
Kelly MacDonald

इरफान ने स्पाइडर मैन, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक पार्क जैसी हिट हॉलीवुड फिल्मे देकर सभी को यह बात दिया है कि लगातार अपनी दौड़ में बढ़ते रहने वाला खिलाड़ी भले ही धीमा चले लेकिन वह धीरे धीरे मजबूत होता जाता है।
Kelly 

वह कभी न तो कभी वृद्ध होता है और न ही कभी थकता है।
इरफान ने बॉलीवुड मे बहुत सी फिल्में की है जिनका विषय ज्यादातर गम्भीर रहा है।

इनका रोमांस करने का अंदाज भी बिलकुल अलग है। इरफान की ज्यादातर फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई है।

लंच बॉक्स, पीकू जैसी फिल्मों को अपने टैलेंट के दम पर हिट साबित किया है।

तो रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म गुंडे में अपने डायलॉग के जरिये कहर बरसाया है।
David Denman

फिल्म पजल में नायिका के तौर पर कैली मैकडोनाल्ड  और डेविड डीमैन ने काम किया है।
                         
                     
दोस्तों क्या इस बार भी इरफान की यह फ़िल्म बॉक्स आफिस जोरदार परफॉर्मेंस दे पाएगी इरफान इस बार भी विदेशी दर्शकों का दिल जीत पाएंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं।

सोर्स गूगल, यूट्यूब

वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर हुआ लांच।

मुंबई में आयोजित एक समारोह में आगामी 1 जून 2018 को रिलीज होने जा रही फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है इस मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी।

करीना कपूर खान और सोनम कपूर पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रही हैं।


उनके अलावा फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी हैं।

शशांक घोष इस फ़िल्म के निर्देशक हैं। शशांक इससे पहले सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत  का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म का निर्माण सोनम की बहन रिया कपूर के बैनर तले हुआ है। 

एकता कपूर की फिल्म कंपनी बालाजी और निखिल द्विवेदी की कंपनी इस फिल्म में पार्टनर हैं। सोनम कपूर के दो दिन में दो समारोह हुए हैं।


कल 25 अप्रैल 2018 को राज कुमार हिरानी की फिल्म संजय दत्त की बायोपिक संजू का टीजर लांच किया गया है। जो 29 जून 2018 को रिलीज होगी।



सोनम कपूर पहली बार इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं।

सोनम कपूर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है लेकिन मीडिया के सामने अपनी शादी के सवालों का जवाब देने से कतराती हैं।

सूत्रों के अनुसार सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ मई के दूसरे हफ्ते में शादी कर रही हैं।

इन दिनों सबसे ज्यादा सोनम कपूर सोशल मीडिया पर अपनी शादी को लेकर छाई हुई है लेकिन वह मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब देना नहीं चाहती। खैर मई अब दूर नहीं है बहुत जल्द पता चल जाएगा की सोनम सच मे शादी कर रही हैं या सोनम कपूर का पब्लिसिटी स्टंट है।

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले स्वरा भास्कर ने भी कई हथकंडे अपनाए थे खुद की पब्लिसिटी बढ़ाने के लिए अब देखना यह है कि इनका यह स्टंट कितना काम आता है और इस फिल्म को कितने आगे तक जाता है। 


इस फिल्म में बॉलीवुड की एक नहीं तीन-तीन हसीनाओं को एक साथ देखने को मिलेगा करीना कपूर खान, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर इन तीनों को तो लोगों पहले से ही जानते हैं। इन्हें पसंद करने वाले लोग भी ज्यादा हैं जो इन्हें फॉलो करते हैं।


वीरे दी वेडिंग एक लेडीस कॉमेडी फिल्म है अब देखना यह है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है।

शशांक घोष की यह एक अलग तरह की कॉमेडी फिल्म दर्शकों को कितना अकर्षित कर पाती है। 

दोस्तों सोनम कपूर सच मे शादी कर रही हैं या फिर अपनी नई फिल्म वीरे दी वेडिंग को प्रमोट करने के लिए सोनम का यह पब्लिसिटी स्टंट है नीचे कमेंट बॉक्स में हमे जरूर बताएं।
                       

सोर्स गूगल, दैनिक जागरण, यूट्यूब

Tuesday, April 24, 2018

फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे शुरू करें?

फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे शुरू करें?

फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको आपकी योग्यता के हिसाब से यह चुनना होगा कि आप फ़िल्म इंडस्ट्री में क्या काम करना चाहते हैं ऐसा जरूरी नही की फ़िल्म इंडस्ट्री में जाने वाला हर आदमी अभिनेता या अभिनेत्री बने।

इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री में और भी बहुत से काम हैं जिनके जरिये आप काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। भारत मे बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जो सबसे ज्यादा तनख्वाह देती है और जहाँ काम करने का प्रेशर भी अलग होता है और अपना काम करने की आजादी भी बाकी दूसरे छेत्रों के मुकाबले अलग होती है अगर आप के अन्दर इंडस्ट्री में काम करने की रुचि है तो यहां का प्रेशर कभी आपको प्रेशर नही लगेगा और न ही कभी आपको तकलीफ देगा।

 यहां पर काम करने का कोई समय सीमा नही होती और न ही काम करने की कोई जगह की कोई सीमा होती है यहां न ही आपको हर दिन एक ही शक्ल देखनी पड़ेगी। आपको यहां हर बार नए चेहरे देखने को मिलेंगे। हर बार एक नई जगह पर जाकर शूटिंग करने का मौका मिलेगा।

आपके साथ मे काम करने वाले लोग जरूरी नही कि वही हो हर बार नई टीम के साथ काम करना पड़ सकता है। उन्हें समझना उनसे काम निकलवाना इन सब के लिए काफी सूझ बूझ की जरूरत होती है। आपके अंदर धैर्य की भी सीमा ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए।

यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसने मुम्बई को मायानगरी नाम दिया। वैसे तो बॉलीवुड के अलावा दूसरी अन्य इंडस्ट्री में वहां जाने वाले लोगों की किस्मत चमकी है लेकिन किसी को फुटपाथ से उठाकर महंगे बंगलों और फ्लैट तक पहुँचने में सबसे बड़ा हाथ बॉलीवुड का रहा है। इसके पीछे कही न कही हाथ वहां के लोगों की ईश्वर के प्रति आस्था भी है मुम्बई में स्थित हाजी अली, मुम्बादेवी, सिद्धविनायक मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, गणपति पूजन जो हर साल आता है कुछ ऐसी जगह है जो वहां के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखती है। जिसने मुम्बई शहर को कभी टूटने नही दिया।


आप इसे अंधविश्वास कह सकते है लेकिन शायद कोई शक्ति ऐसी जरूर है वहां जो वहां जाने वाले हर इंसान को पालती है और सफल बनाती है। कॉम्पिटिशन के इस दौर में मेहनत आपको हर जगह करनी पड़ेगी चाहे आप कितने ही बड़े खानदान से तालुक रखते हो। किस्मत भी समय के साथ आपका साथ देगी।

असफलता शब्द को अपनी जिंदगी की डिक्शनरी से निकाल कर तब तक लगे रहना होगा जब तक आपको सफलता नही मिल जाती। हमेशा उगते हुए सूरज को देखना है हमेशा सफल लोगों के जिंदगी और उनके संघर्ष को ध्यान में रखना होगा। असफल लोगों को देखकर कभी घबराना नही है।

अपनी किस्मत और मेहनत पर पूरा भरोसा करना होगा। अपने सपने अपनी मंजिल को पाने के लिए पॉजिटिव एटीट्यूड भी रखना होगा और अग्रेसिव भी होना पड़ेगा। अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करना होगा तभी आप सफल हो सकते हैं।
फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे बेहतर छेत्र क्या?
वैसे तो बॉलीवुड में हर आदमी फ्रंट पर रहना चाहता है मतलब बॉलीवुड में जाने वाले की पहली च्वॉइस एक्टर बनना होती है लेकिन बॉलीवुड की तरक्की ने समय के साथ निर्देशक, गायक, डांसर और फ़िल्म निर्माता, फैशन डिज़ाइनर सभी को मशहूर बनाया है।
90 के दशक के शुरुआती दौर और 80 के दशक में बॉलीवुड में जाने वाला ज्यादा से ज्यादा इंसान एक्टर बनना चाहता था लेकिन तमाम न्यूज़ चैनल रियलिटी शोज के आ जाने से एक्टर के अलावा निर्देशकों, गायक, डांसर सभी को पब्लिसिटी मिली और सभी को दुनिया जानने लगी नही तो फिल्मो में अभिनेताओं के अलावा इंडस्ट्री में बाकी काम करनेवालों के फ़िल्म
या प्रोग्राम खत्म होने के बाद नाम ही दिखते थे जिसे कोई पढ़ना भी पसंद नही करता था उन्हें बस जानते थे तो इंडस्ट्री के लोग।
बॉलीवुड आज जहां है वहां तक पहुँचाने में अभिनेताओं के अलावा अन्य दूसरे लोगों जैसे कैमरामैन, क्रिएटिव डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्पॉट बॉय, कैमरा अटेंडेंट, जूनियर आर्टिस्ट और भी बहुत से लोगों का बड़ा हाथ है और उनकी मेहनत है और आज के समय मे सभी को सम्मान भी मिलता है।
बॉलीवुड में काम करने के छेत्र
अभिनेता
गायक
म्यूजिक डायरेक्टर
फाइट मास्टर
कोरियोग्राफर
कैमरा डिपार्टमेंट
डायरेक्शन डिपार्टमेंट
प्रोडक्शन टीम
कास्टिंग डायरेक्टर
जूनियर आर्टिस्ट
क्रिएटिव डायरेक्टर
स्क्रिप्ट राइटिंग
वीडियो एडिटिंग

To be continue....


इमेज सोर्स गूगल