2007 में अपने बर्थ डे के मौके पर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने जबरदस्ती राखी के साथ लिप लॉक किया था जिससे इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी उस समय इस पर काफी विवाद भी हुआ था।
लगता है कि राखी उस समय को अब तक नहीं भूली हैं हाल ही में राखी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्हें ऑन स्क्रीन किस करने में काफी दिक्कत आ रही थी।
राखी इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही है शूटिंग के समय राखी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा है कि किसिंग सीन करते वक्त वह असहज हो गई थी।
राखी को इतने सालों बाद वो समय याद आ गया जब उन्हें मीका सिंह ने जबरदस्ती किस कर लिया था। राखी को किसिंग सीन करते वक्त करीब 55 रीटेक लेने पड़े।
उन्होंने कहा मैं बार-बार सीन करते वक्त मीका को याद कर रही थी उस घटना को आज भी मैं अपने दिमाग से भूला नही पाई हूँ। मैं काफी डर गई थी ऐसा लग रहा था कि कोई मुझे मजबूर कर रहा है मेरा फायदा उठा रहा है।मुझे ऐसा लग ही नही रहा था कि मैं कैमरे के सामने एक्टिंग कर रही थी।
मुझे लग रहा था कि वह सब मेरे साथ एक बार फिर से हो रहा था अपने पहले किसिंग सीन के बारे में बताते हुए राखी ने कहा कि इस सीन की शूटिंग करते वक्त मैं टेंशन में थी मैंने यह पहले नहीं किया था मैं असहज थी मुझे शराब की आधी बोतल पीनी पड़ी थी।
इन दिनों राखी अपनी आने वाली फिल्म में ड्रग एडिक्ट का रोल प्ले कर रही हैं। अब देखना यह है कि इतने सालों बाद फिल्मों में राखी सावंत की वापसी से थिएटर एक बार फिर से गर्म हो उठेगा।
दर्शकों का एयर कंडीशन टाकीज में फिर से 90 के दशक के महौल बनेगा। वैसे अब तो बॉलीवुड में बोल्डनेस की बहार है दर्शकों के लिए यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या अब भी राखी में पहले जैसी बात है या नही।
सोर्स नवभारत टाइम्स
इमेज सोर्स गूगल
No comments:
Post a Comment