Wednesday, January 31, 2018

चीन में 500 करोड़ के क्लब में सीक्रेट सुपरस्टार


सीक्रेट सुपरस्टार भारत में कब आयी और कब गयी कुछ खास पता नही चला यह फिल्म आमिर की बाकी फिल्मों की तरह कुछ खास धमाका नही कर पाई। लेकिन आमिर ने एक बार फिर से यह बताया है कि बॉलीवुड में जो उनकी जगह है उसे कोई नहीं ले सकता बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने वाले आमिर खान इन दिनों चीनी दर्शकों के भी पसंदीदा कलाकार बनते जा रहे हैं।

आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार चीन में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है ऑनलाइन मूवी टिकट और फैन रेटिंग साइट माओयान  डॉट कॉम के अनुसार इस फ़िल्म ने 450 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है यह फिल्म जल्द ही चीन की सबसे बड़ी दूसरी हिट फिल्म बनने वाली है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है कि सुपरस्टार जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में हॉलीवुड फिल्म स्टार वार्स द लास्ट जेडी को भी पीछे छोड़ दिया है।

ऑफिशियल शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी ने लिखा है कि दर्शकों को आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार काफी पसंद आ रही है जो कि दोनों देशों के पसंद एक सामान होने को जाहिर करती है आमिर खान की फिल्म दंगल ने पिछले साल 193 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था।


अब देखना यह है कि अमीर का यह जलवा कायम रहता है या नही ट्रेड पंडितों की भविष्यवाणी सही साबित है या नही अमीर आखिर कब तक चीन में छाए रहते हैं चीन के लोगों का भारतीय फिल्मों की तरफ रुझान देखकर यह लगता है कि चीन के लोग भी भारत से दोस्ती चाहते हैं और हम भी चाहते हैं कि हमारे और चीन के संबंध अच्छे बने।

भारतीय तो चीन के बने प्रोडक्ट को काफी पसंद करते है चाहे वह चीन की बनी फिल्में हो या कोई दूसरा जरूरत का प्रोडक्ट क्यूंकि इसका बड़ा कारण कम खर्च में उनके मतलब की चीज़ मिल जाना है जो कि भारतीय कंपनी नही दे पा रही है।

चीन के लोगों द्वारा भारतीय फिल्मों को पसंद किया जाना यह दर्शाता है कि उनके दिलों में हमारे लिए कड़वाहट नही है। हम और आप मिलकर  हमेशा यही दुआ करेंगे कि भारत के संबंध सभी राष्ट्रों से अच्छे बने और भारतीय फिल्म दुनिया मे हमेशा नाम कमाए।
सोर्स नवभारत टाइम्स
इमेज सोर्स गूगल

No comments:

Post a Comment