अक्षय कुमार ने कॉमेडी फिल्मों के बाद जब से इस तरह की एक अलग विषय की फिल्मों में काम करना जब से शुरू किया है उनका करियर हर बार एक नए शिखर पर पहुंचा है।
उस पर राधिका आप्टे और सोनम कपूर जैसी दमदार एक्ट्रेस का साथ तो ऐसा होना ही थी पैडमेन को धीरे धीरे मिल रही सफलता से उनकी टीम को काफी खुशी है।
राधिका आप्टे ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने पहले भी कई नारी प्रधान फिल्मे की हैं और फिल्में सफल भी हुई हैं राधिका आप्टे की खास बात यह है कि वह किसी भी तरह का रोल करने से हिचकिचाती नही हैं। इसलिए शायद उन्हें इस कहानी का हिस्सा बनाया गया।
वहीं सोनम कपूर ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने कई बार अपनी फिल्मों का भार खुद ही संभाला है फिल्मे हिट हो या न हो लेकिन सोनम कभी रुकी नही उनके पास काम की कभी की नही रही सोनम ने अपनी सादगी और खूबसूरती का जादू जो सब पर बिखेरा है वह सभी को पता है।
नारी प्रधान फिल्मों में उन्होंने कई बार काम किया है लेकिन इस फिल्म में जो उन्हें रिस्पांस मिला है यह उनके लिए खास है।
इन तीनों कलाकारों ने मिलकर जो पैड तैयार किया उसके सामने रिलीज होने वाली पदमावत जैसी बड़ी बजट की फ़िल्म भी थोड़ा हिल गयी और पैडमेन के आने से अब पदमावत के बिज़नेस पर थोड़ा तो असर पड़ेगा ही।
शुरू में पैडमेन जनवरी के आखिरी हफ्ते में आने वाली थी लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया और रिलीज की तारीख को बढ़ा दिया गया।
पैडमेन को जनवरी के आखिरी हफ्ते में थिएटर पर आने का बड़ा कारण यह है कि अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट, बेबी जैसी पिछली फिल्मों ने जबरदस्त सफलता पाई जिस वजह से जनवरी को अक्षय की फिल्मों का लकी महीना माना जाता है।
लेकिन इस बार अक्षय ने अपनी टीम यानी नीरज पांडे को भी छोड़ा और अपने लकी मंथ को भी लेकिन फिर भी सफलता पाई है दर्शकों के द्वारा मिले अच्छे रिस्पांस से यही साबित होता है कि आखिर दम तो अक्षय में ही है और वह भी बॉलीवुड के खान एक्टर्स से कम नही हैं।
ट्रेड पंडितों के अनुसार इस फ़िल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ की कमाई से शुरुआत की दूसरे दिन 13.68 की कमाई की जो कि लगभग 23.94 करोड़ थी और अपने दूसरे ही दिन में पैडमेन ने अपने बिज़नेस में 35% की तरक्की की।
अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा जहां एक तरफ पदमावत है वही दूसरी तरफ पैडमेन कितनी तरक्की कर पाती है क्या यह फ़िल्म अक्षय की पिछली कुछ सालों की हिट फिल्मों की तरह हिट साबित होगी या उससे भी बेहतर कोई नया रिकॉर्ड बनाएगी।
इमेज सोर्स गूगल
No comments:
Post a Comment