Friday, February 16, 2018

वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रैंड से शादी के लिए किया इनकार

बॉलीवुड में सलमान और गोविंदा के बाद सबसे ज्यादा शरारती कैरक्टर करने वाले शानदार अभिनेता हैं। हर साल जब वैलेंटाइन डे आता है तो कम से कम बॉलीवुड की 1 जोड़ी के शादी के बंधन में बंधने की खबरें आना शुरू हो जाती है।

इस बार वरुण धवन को लेकर खबरें आ रही है।
हर कोई जानता है कि वरुण धवन कई सालों से अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों का रिश्ता काफी अच्छा चल रहा है इन दोनों की शादी को लेकर गपशप बाजार एक बार फिर से गर्म हुआ है।


गपशप के इस बाजार में गरमाहट तब आयी जब वरुण की प्रेमिका ने एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर से मिलकर शादी की पोशाकों को लेकर चर्चा की है वरुण धवन ने इस खबर को शरारती बात कहकर खारिज कर दिया है।



वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा की खासबात यह है कि वह कभी इस तरह की खबरों पर रिएक्ट नहीं करती हैं। वरुण धवन को लेकर फ़िल्म बना चुके एक निर्देशक ने इशारों-इशारों में बात कह दी कि वरुण धवन इस साल नताशा के साथ शादी कर सकते हैं।

निदेशक महोदय ने कहा कि वरुण नताशा की शादी गोवा में हो सकती है वैसे भी आजकल बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है अनुष्का शर्मा शादी कर चुकी है।

सोनम कपूर की शादी को लेकर मामला गर्म है। सोनम की पिछले हफ्ते रिलीज हुई फ़िल्म पैडमेन दर्शकों द्वारा खूब तारीफ बटोर रही है इसके बाद बहुत जल्द सोनम की कॉमेडी फिल्म वीरे दी वेडिंग जून में रिलीज होगी।



मिक्की वायरस से अपनी खूबसूरती और हॉटनेस से चर्चा में आई एली अल्वरम क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ जल्द ही शादी कर सकती हैं।


उन्हें कई बार हार्दिक के साथ देखा गया है वह हार्दिक की फैमिली पार्टी हो या कोई फ्रेंड की पार्टी हर जगह साथ नजर आती हैं। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि यह दोनों भी जल्द शादी कर सकते हैं।


कंगना भी शादी का इशारा दे चुकी हैं हो सकता है कि लाखों दिलों की धड़कन इस साल के अंत तक किसी एक के दिल की धड़कन न बन जाएं।

कंगना की आने वाली फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज किसी वजह से अभी टल गई है लेकिन अगर समय ने कंगना का साथ दिया तो कंगना को आप सिमरन के बाद एक नए अवतार में देखेंगे।


सलमान खान इस रेस से बाहर हो चुके हैं लेकिन बॉलीवुड की रेस में सलमान कभी पीछे नही रहे हैं जल्द ही सलमान की अगली फिल्म टाइगर जिंदा है के बाद रेस3 में दिखेंगे।
अब देखना यह है वरुण धवन अपनी शादी की खबर को लेकर चुप्पी बनाये रखते हैं या फिर सही मौका आने पर खुलकर समने आते हैं।


दोस्तों अगर आप भी किसी को पसंद करते हैं तो यह सही मौका है अपने दिल की बात कहने का उस लड़की से जिसे आप अपनी जिंदगी का हमसफर बनाना चाहते हैं जिसे आप बहुत पसंद करते हैं।

वैलेंटाइन के इस मौके पर अपने दिल की बात अपने माँ बाप या पेरेंट्स और उससे जरूर कहिए जिसे आप अपना जीवन साथी चुनना चाहते हैं चुप्पी मत बनाये रखिये क्योंकि जिंदगी का यह सफर काफी मुश्किल है जिसे किसी से साथ मिलकर ही आसान बनाया जा सकता है।
सोर्स दैनिक जागरण, गूगल

Tuesday, February 13, 2018

सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के बीच शुरू हुई नई कोल्डवार

बॉलीवुड में इस समय पद्मावत को लेकर दो अभिनेताओं रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के बीच कोल्डवार चल रही है।


इस कोल्डवार का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दो अभिनेत्रियों मैं भी इनदिनों कोल्डवार शुरू हो गयी है।
बॉलीवुड में यह कोल्डवार सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के बीच शुरू हुई है। 


यह मामला एक टेलीविजन  शो का है जिसमें सोनाक्षी ने खुलकर कहा है सोनम कपूर ने उनको एक बार ऐसा रवैया दिखाया जिसे लेकर उनका मन काफी दुखी हुआ था। 
जब सोनाक्षी के इस बयान को लेकर जब बवाल हुआ तो मामला सोनम कपूर तक पहुंचा। 


सोनम कपूर ने इसे सोशल मीडिया पर पहुंचा दिया डिप्लोमेटिक तरीके से सोनम कपूर एक तरफ सोनाक्षी सिन्हा को सॉरी बोला और यह भी जताया कि उन्हें याद नहीं कि उन्होंने कब ऐसा किया था।


पिछले हफ्ते सोनम कपूर की फिल्म पैडमेन रिलीज हुई है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फ़िल्म सोनम के करियर को एक नए शिखर तक ले जाएगी।  

इसके बाद वीरे दी वेडिंग जल्द ही 1जून2018 को रिलीज होने वाली है। 


इस फ़िल्म में सोनम कपूर के साथ करीना कपूर, स्वरा भास्कर, रिहा कपूर हैं यह एक कॉमेडी फिल्म है।

स्वरा ने खुद को चर्चा में लाने के लिए कुछ तीखे शब्द ट्वीट किए थे जिसका उन्हें शाहिद कपूर ने अच्छा जवाब दिया था अक्सर कलाकार खुद को चर्चा में लाने के लिए इस तरह का रास्ता अपनाते हैं।

कभी कभी उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है जैसे आमिर ने फ़िल्म दंगल के आने से पहले ऐसा बयान दिया कि हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी। 

अब देखना यह है कि स्वरा को इसका कितना फायदा मिलता है अब वीरे दी वेडिंग के आने पर पता चलेगा।



वही सोनाक्षी की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क 23 फरवरी2018 को रिलीज होने वाली है जिसमें इनके साथ मुख्य भूमिका में दलजीत दिसाँझ, रितेश देशमुख और लारा दत्ता हैं।


दोनों को लेकर यह भी कहा जा सकता है कि जल्द शादी को लेकर सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा चर्चा में है। 


अब देखना यह है कि इन दोनों कलाकारों का कोल्डवार कितना आगे तक जाता है और क्या कुछ नया देखने और सुनने को मिलता है। 



दोस्तों अगर अपने भी किसी का दिल दुखाया है तो जल्द माफी मांग ले और हमेशा कोशिश यह करें कि किसी को आपकी वजह से कोई तकलीफ न हो। हमेशा जीवन को दूसरों की दुआएं लें जिससे आप हर कार्य मे सफलता पाएं।
सोर्स दैनिक जागरण, गूगल

Monday, February 12, 2018

फिल्म पैडमेन का पैड इतना दमदार कि पदमावत को भी लग सकता है झटका

पैडमेन का पैड इतना दमदार था कि इसके सामने इस हफ्ते रिलीज दूसरी फिल्में फीकी पड़ गयी कोई भी इसके सामने ज्यादा समय टिक नही पायेगा।

अक्षय कुमार ने कॉमेडी फिल्मों के बाद जब से इस तरह की एक अलग विषय की फिल्मों में काम करना जब से शुरू किया है उनका करियर हर बार एक नए शिखर पर पहुंचा है।



उस पर राधिका आप्टे और सोनम कपूर जैसी दमदार एक्ट्रेस का साथ तो ऐसा होना ही थी पैडमेन को धीरे धीरे मिल रही सफलता से उनकी टीम को काफी खुशी है।


राधिका आप्टे ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने पहले भी कई नारी प्रधान फिल्मे की हैं और फिल्में सफल भी हुई हैं राधिका आप्टे की खास बात यह है कि वह किसी भी तरह का रोल करने से हिचकिचाती नही हैं। इसलिए शायद उन्हें इस कहानी का हिस्सा बनाया गया।


वहीं सोनम कपूर ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने कई बार अपनी फिल्मों का भार खुद ही संभाला है फिल्मे हिट हो या न हो लेकिन सोनम कभी रुकी नही उनके पास काम की कभी की नही रही सोनम ने अपनी सादगी और खूबसूरती का जादू जो सब पर बिखेरा है वह सभी को पता है।


नारी प्रधान फिल्मों में उन्होंने कई बार काम किया है लेकिन इस फिल्म में जो उन्हें रिस्पांस मिला है यह उनके लिए खास है।


इन तीनों कलाकारों ने मिलकर जो पैड तैयार किया उसके सामने रिलीज होने वाली पदमावत जैसी बड़ी बजट की फ़िल्म भी थोड़ा हिल गयी और पैडमेन के आने से अब पदमावत के बिज़नेस पर थोड़ा तो असर पड़ेगा ही।


शुरू में पैडमेन जनवरी के आखिरी हफ्ते में आने वाली थी लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया और रिलीज की तारीख को बढ़ा दिया गया।



पैडमेन को जनवरी के आखिरी हफ्ते में थिएटर पर आने का बड़ा कारण यह है कि अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट, बेबी जैसी पिछली फिल्मों ने जबरदस्त सफलता पाई जिस वजह से जनवरी को अक्षय की फिल्मों का लकी महीना माना जाता है।


लेकिन इस बार अक्षय ने अपनी टीम यानी नीरज पांडे को भी छोड़ा और अपने लकी मंथ को भी लेकिन फिर भी सफलता पाई है दर्शकों के द्वारा मिले अच्छे रिस्पांस से यही साबित होता है कि आखिर दम तो अक्षय में ही है और वह भी बॉलीवुड के खान एक्टर्स से कम नही हैं।


ट्रेड पंडितों के अनुसार इस फ़िल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ की कमाई से शुरुआत की दूसरे दिन 13.68 की कमाई की जो कि लगभग 23.94 करोड़ थी और अपने दूसरे ही दिन में पैडमेन ने अपने बिज़नेस में 35% की तरक्की की।


अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा जहां एक तरफ पदमावत है वही दूसरी तरफ पैडमेन कितनी तरक्की कर पाती है क्या यह फ़िल्म अक्षय की पिछली कुछ सालों की हिट फिल्मों की तरह हिट साबित होगी या उससे भी बेहतर कोई नया रिकॉर्ड बनाएगी।
इमेज सोर्स गूगल

Thursday, February 8, 2018

सिंबा को लेकर काफी उत्साहित हैं रणवीर सिंह

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सिंबा में अभिनेता रणवीर सिंह नजर आएंगे इस बारे में रणवीर ने कहा कि वह काफी समय से मसाला फिल्म करना चाहता था। 

गली बॉय के बाद मैं अब रोहित शेट्टी के साथ फिल्म शूट करूँगा। मैं काफी समय से इसका हिस्सा बनना चाहता था यह एक एंटरटेनर फिल्म है इसमें दर्शकों को एक्शन से लेकर कॉमेडी ड्रामा रोमांस और खूबसूरत गाने देखने को मिलेंगे।

इस फिल्म में वह सब अच्छी चीजें देखने को मिलेंगी जो रोहित शेट्टी की फिल्मों में होती हैं रणवीर आजकल फिल्म सिंबा को लेकर बेहद उत्साहित हैं इसमें वह एक पुलिसकर्मी संग्राम भले राव की भूमिका में दिखेंगे। 

उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि मैं अपने काम में बहुत ईमानदार हूं और मुझे रोहित शेट्टी के साथ काम करने का मौका पहली बार मिला है यह मौका में किसी भी हाल में गंवाना नही चाहता। इस फिल्म के निर्माता रोहित शेट्टी और सह निर्माता करन जौहर हैं।

इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल कोई और नही श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कर रही हैं जिनकी अभी पहली फिल्म भी बॉक्स आफिस पर नही आई है और दूसरी फिल्म भी मिल गयी इसे कहते हैं किस्मत।

बचपन से ही रणवीर को इस तरह की फिल्में देखना पसंद है। क्योंकि इस तरह की फिल्में बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचती है यह पहला मौका है जब रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं। 


रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पदमावत जैसी फिल्में करते हुए काफी समय हो गया रणवीर बीच मे बेफिक्रे जैसी मूवी कर पाए थे लेकिन बहुत समय से एक ही तरह की फिल्में करके रणवीर ने काफी वाह वाही बटोर ली लेकिन वह अब दर्शकों के बीच कुछ अलग तरह से सामने आना चाहते हैं और सभी उम्र के लोगों के दिलों में राज करना चाहते हैं।  

देखा जाए तो रणवीर की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है लेकिन फिर भी हर कलाकार ज्यादा लोगों से जुड़ने के लिए हमेशा आगे रहता है शायद यही कारण है जो रणवीर अब अलग तरह की फ़िल्म करना चाहते हैं इसलिए वह काफी उत्साहित है।

सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म 28 दिसम्बर 2018 को रिलीज हो सकती है। रणवीर के फैंस को अब तो उनकी आने वाली फिल्म सिम्बा का इंतजार रहेगा।

सोर्स दैनिक जागरण, गूगल

Wednesday, February 7, 2018

सलमान ने कहा मुझे लड़की मिल गयी

मुझे लड़की मिल गयी। सलमान ने ऐसा ट्वीट मंगलवार को किया सलमान ने ऐसा ट्वीट कर न सिर्फ पूरे बॉलीवुड को हिला दिया बल्कि अपने फैन्स को बड़ा झटका दे दिया।

सलमान के फैंस के लिए आश्चर्य यह था कि यूलिया के बाद अब उन्हें कौन मिल गया लेकिन सलमान के ऐसे संदेश से पूरे मीडिया जगत में तहलका मच गया।

लोगों ने सलमान के साथ उस लड़की की तस्वीर जोड़ दी जो सलमान ने ट्वीट की थी। पहले तो ये लगा आखिरकार सलमान भाई की पसंद की लड़की आखिर मिल ही गयी इसबार वह शादी कर ही लेंगे।


पूरे बॉलीवुड में खुशियों की लहर दौड़ गयी। फैंस भी काफी उतावले हो गए पूरी जानकारी के लिए लेकिन बाद में कुछ घंटों बाद सलमान ने सभी लोगों की जिज्ञासा शांत की।

सलमान ने कुछ घंटों बाद ट्वीट किया कि उन्हें लड़की अपने लिए नही बल्कि अपने बहनोई आयुष शर्मा के लिए मिली है जिसका नाम वारीना हुसैन है।

जिसे फिल्म लवरात्री में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने के लिए सेलेक्ट किया गया है। जिसके निर्माता सलमान खान और डायरेक्टर अभिराज मीनावाला हैं।

सलमान की अगली आने वाली फिल्म रेस3 है इससे पहले सलमान ने टाइगर जिंदा है में अपने जबरदस्त काम से सभी का दिल जीत लिया इस फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।


अब रेस3 कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है जिसमे जैकलीन, देसी शाह के साथ बॉबी देओल हैं। अब देखना यह है कि इस फिल्म से वापसी करने वाले बॉबी देओल क्या कमाल दिखाते हैं।

इस फोटो को देखकर आप पहचान ही गए होंगे कि वारीना हुसैन कौन हैं। सलमान ने एक बार फिर से दो नए कलाकारों आयुष शर्मा और वारीना हुसैन के कॅरियर को बनाने का बीड़ा उठाया है।


अब देखना यह है कि यह दोनों कलाकार अपने बॉलीवुड के करियर में कितना आगे जाते हैं। अपने अभिनय से दर्शकों को कितना लुभाते हैं। वारीना बॉलीवुड में कितना अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती हैं और वह बाकी एक्ट्रेस की तरह बोल्ड किरदार निभा पाएंगी या नही। दोनो ही कलाकारों को फिल्म लवरात्री के लिए शुभकामनाएं।
सोर्स Twitter, google.