पद्मावत फिल्म ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया है पद्मावत फिल्म की शूटिंग शुरू होने से लेकर रिलीज होने तक और पर्दे पर लगातार जारी रहने पर भी आज तक इतनी ज्यादा चर्चा में रही है शायद ही बॉलीवुड में कोई और फिल्म रही होगी।
इस फिल्म ने पूरे बॉलीवुड को एक सबक भी दिया है कि इतिहास के साथ खिलवाड़ ना करें नहीं तो फिल्मों का या बिजनेस जहां पर करोड़ों रुपए एक फिल्म बनाने में लग जाते हैं उनके लिए घातक सिद्ध हो सकता है दीपिका और रणबीर कपूर और शाहिद कपूर जैसे टैलेंटेड सितारों के जरिए यह फिल्म यहां तक पहुंची है।
पदमावत में चाहे वह पहनावा हो या मेकअप या फिल्म का सेट किसी चीज में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है सबने अपने अपने क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है रणवीर शाहिद और दीपिका ने भी अपने अभिनय में कोई कमी नहीं छोड़ी है। संजय लीला भंसाली ने फिर से एक बार यह साबित किया है कि वह ऐसे निदेशक हैं जो हॉलीवुड जैसी फिल्में भी बना सकते हैं।
इस फिल्म की टीम के लिए खास खुशखबरी यह है कि यू एस के सेन फ्रांसिस्को बे एरिया के रहने वाली एक इंडियन फैमिली ने पूरा थिएटर बुक कर लिया और दीपिका जैसी घूमर ड्रेस पहन कर घूमर गाने पर खूब जम कर डांस किया।
यह जानकारी ट्रेड पंडित कोमल नहता द्वारा ट्वीट की गया है और वीडियो भी पोस्ट किया है। यह भंसाली और उनकी टीम की कला ही है जो 13 वी सदी का वातावरण पर्दे पर उतारा है और राजस्थान की कला को इतनी खूबसूरती से पेश किया है।
जब हम अपने वतन से दूर रहते हैं तो अपने वतन की जरा सी खुशबू के लिए भी तरस जाते हैं भंसाली ने तो जो कला दरशायी है शायद उसी का नतीजा है जो एक फिल्म के शो को ही खरीद लिया।
भले ही यह फिल्म कितने ही रिकॉर्ड क्यों न बना ले लेकिन इस फिल्म के कलाकार और निर्देशक भविष्य में शायद ही इस तरह की कोई फिल्म बनाना चाहेंगे। अगर अब फिल्म बनेगी भी तो वह इतिहास से न जुड़ी हुई कहानी नही बल्कि कल्पनिक होगी।
सोर्स हिन्दुतान टाइम्स
इमेज सोर्स गूगल
No comments:
Post a Comment