Saturday, March 10, 2018

नूरा फतेही ने पाक में परफॉर्म करने से किया इनकार

हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म माई बर्थडे सांग में नज़र आई हीरोइन नूरा फतेही के बारे में यह खबर मिली है कि उन्हें पाकिस्तान की एक कंपनी ने करांची में परफॉर्म करने के लिए प्रस्ताव रखा था लेकिन ने उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
नूरा का इस सम्बंध में कहना है कि इस समय पिछले कई दिनों से दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है जो थमने का नाम ही नही ले रहा है ऐसे में वहां जाकर परफॉर्म करना ठीक नही होगा।

नूरा का कहना है कि ऐसे तनाव भरे समय मे पाकिस्तान की जमीन पर कदम रखना और वहां परफॉर्म करने से देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है और शायद वह मुश्किल में भी आ सकती हैं इसलिए उन्हें इस प्रस्ताव को खारिज करना ही बेहतर लगा।

उनके हिसाब से कला और संगीत की कोई सरहद नही होती है और दर्शक अपने मनोरंजन के लिए कभी भेदभाव नही करते वह बस अपना मनोरंजन चाहते हैं। लेकिन जब सीमाओं में तनाव का माहौल हो तो यह बातें अहम हो जाती हैं।
फैन्स चाहे देश मे हो या दुनिया के किसी कोने में कलाकार हमेशा अपने फैन्स के सम्मान करते हैं लेकिन जब सीमाओं में तनाव का माहौल हो यह बातें यह अहम हो जाती हैं और कलाकार को ऐसी स्थिति में सोच समझकर फैसला लेना चाहिए।



नूरा पाकिस्तान की जमीन पर तभी कदम रखेंगी और परफॉर्म करना पसंद करेंगी जब दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य हो जाए। क्योंकि कलाकार के लिए हर एक फैन महत्वपूर्ण होता है हालांकि नूरा को अपने इस फैसले से थोड़ा अफसोस जरूर है क्योंकि नूरा अपने पाकिस्तानी फैन्स का मनोरंजन नही कर पाएंगी लेकिन उनके हिसाब से यही सही निर्णय है।



हम भी यही उम्मीद करते हैं कि जल्द ही दोनों देशों की स्थिति सामान्य बने और आपस मे भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिले। जिससे कलाकारों के फैन्स के कभी दिल न टूटे और वह अपने हर एक फैंस के मनोरंजन कर सके जिससे देश का नाम दुनिया मे हर जगह ऊंचा हो और सम्मान मिले।
इस खूबसूरत कलाकार का यह फैसला दर्शाता है कि अपने कलाकार भी अपनी हर पसंदीदा चीज़ से बढ़कर देश को चाहते हैं और अपने परिवार को छोड़कर सरहद पर लड़ रहे अपने सैनिकों की वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं। Source dainik jaagran

No comments:

Post a Comment