रुपये डॉलर और विश्व के अलग अलग देशों में चलने वाली मुद्रा का नाम तो हम सब ने कही न कही सुना होगा लेकिन एक ऐसी मुद्रा जो आपको रातो रात लखपति या करोड़पति बना सकती है इस मुद्रा का नाम अभी भी बहुत से लोगों ने नहीं सुना है और बहुत से हैं जिन लोगों ने नाम तो सुना है लेकिन इस बिटकॉइन के बारे में ठीक से जानते नहीं हैं। बिटकॉइन वैसे कहने के लिए तो एक ऐसी मुद्रा है जिसे हम छु नहीं सकते।
बस इसकी फोटो देख सकते हैं टीवी या कंप्यूटर और मोबाइल पर और महसूस कर सकते हैं लेकिन भारत में इसकी कीमत पिछले करीब 8 साल में साढ़े चार लाख गुना बढ़ी है पिछले कुछ सालों से भारत में इसका चलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है लेकिन भारत सरकार इस इलेक्ट्रोनिक करेंसी को लेकर अब तक कोई राय नहीं बना पाई है वित्त मंत्रालय की एक कमेटी अभी इस करेंसी पर अपनी रिपोर्ट तैयार ही कर रही है लेकिन इससे जुड़े आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं साल 2009 में बिटकॉइन 36 पैसे का था तो 2013 आते आते यह ₹12000 का हो गया पिछले 2 साल में इसका भाव तेजी से बढ़ता ही गया है और आज एक बिटकॉइन की कीमत 269412.31 रुपए हो गई है तो फिर क्यूँ नहीं बना सकती है यह मुद्रा आपको लखपति या करोड़पति।
इस बिटकॉइन पर सरकार का भी कोई नियंत्रण नहीं है और सरकार भी इसकी कोई गारंटी नहीं लेती एक अनुमान के मुताबिक आज करीब ढ़ाई करोड़ से ज्यादा बिटकॉइन सरकुलेशन में है इसका इस्तेमाल बस हम इलेक्ट्रोनिक तरीके से ही कर सकते हैं इसका इस्तेमाल सैर सपाटा करने होटल बुकिंग के साथ साथ सट्टा बाजारी फिरौती कत्ल की सुपारी देने तक बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
आज कई वेबसाइट बिटकॉइन के कारोबार से जुड़ी है भारत में जेबपे और यूरोकॉइन जैसे वेबसाइट बहुत तेज़ी प्रचलित हो रही हैं इन वेबसाइट से बिटकॉइन का लेनदेन किया जाता है इस बिटकॉइन को खरीदने के लिए आपके पास एक बिटकॉइन वॉलेट होना चाहिए बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है एक जटिल कोड के रूप में जिसे बनाने वाले माइनर कहे जाते हैं बिटकॉइन का कारोबार एक ब्लॉगचेन के द्वारा होता है जो बिटकॉइन वॉलेट युजर्स का नेटवर्क है पहली ब्लॉगचेन जापान के सातोशी नाकामोतो ने 31अक्टूबर 2008 बनाई थी कुछ लोग मानना हैं कि सातोशी एक सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट है तो कुछ लोगों के अनुसार यह सॉफ्टवेयर के महारथियों का एक बड़ा ग्रुप है जो दुनिया भर में में फैला हुआ है सवाल यह हैकि बिटकॉइन आने वाले दिनोंकी मुद्रा है या एक ऐसी लगातार उचाईयों की तरफ बढ़ने ईमारत जो कभी भी गिर सकती है। हालाँकि अब तक खबर आ चुकी है कि बिटकॉइन भारत में बंद नहीं होगा इसके बारे में मैं आने वाले ब्लॉग में इनफार्मेशन शेयर करूँगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।
By
Sandeep Kumar Sunder
No comments:
Post a Comment