Friday, March 13, 2020

ALKALINE WATER IONIZERS.



Hi-Tech ALKALINE WATER IONIZERS 7 -PLATES Alkaline Water Filtration System | Produces pH 3-11.5 Alkaline Water | Up to -500 to -800 ORP | 3200 Liters Per Filter | Titanium Plates Platinum coated.

Saturday, January 25, 2020

पाँच यूनिक और आसान तरीका अपनी कार से पैसे कमाने के

नमस्कार दोस्तों! आशा करता हूँ आप सभी कुशल होंगे। दोस्तों अगर आपके पास कार है और आप करना चाहते हैं एक्स्ट्रा इनकम तो यह लेख आपके लिए हैं। आज मैं बताने जा रहा हूँ आपको, कुछ ऐसे यूनिक तरीके जिससे आप अपनी कार से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

कोरियर सर्विस

आप अपनी कार के द्वारा ऑनलाइन कंपनियों के प्रोडक्ट की डिलीवरी कर सकते हैं आप यह समझ सकते हैं कि  जो ऑनलाइन कंपनी मार्केट में है उनका प्रोडक्ट  कस्टमर के घर तक डिलीवरी कर सकते हैं। इसके कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी आप कस्टमर के घर डिलीवरी कर सकते हैं यह काम पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं आप सीधा ऑनलाइन कंपनियों के आफिस में जाकर मिलिए और उनसे अपनी सर्विस देने के लिए बात करिये।

एडवरटाइजिंग 

आप आपनी कार में विज्ञापन लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप विज्ञापन करने वाली कंपनी से बात करके प्रोडक्ट का विज्ञापन और प्रमोशन करके आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।

कार रेंट

आप ट्रेवल कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट करके आप अपनी कार को रेंट पर दे सकते हैं। जिसका आप दिन के हिसाब से या घंटों के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप शादियों में भी अपनी कार दे सकते हैं या खुद ड्राइविंग करके एक दिन में ही अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।

ड्राइविंग सर्विस

यह तरीका आप सभी जानते होंगे अगर आपके पास कार है, ड्राइविंग लाइसेंस है और आपको कार चलानी आती है तो आप ड्राइविंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप एक शहर से दूसरे शहर यात्रियों को छोड़ सकते हैं या फिर अपने शहर में ही कार चलाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आपनी कार में छमता के हिसाब से ही सवारी बैठाए और जितना किराया एक आदमी का दूसरे शहर जाने पर लगता है या शहर के अंदर उचित किराया आराम से वसूल कर सकते हैं और इस तरह कई यात्रियों को अपने कार में बैठाकर एक शहर से दूसरे शहर छोड़कर आप जो हैं ड्राइविंग के जरिए अच्छी इनकम कर सकते हैं। इसके लिए अगर आपकी कार कमर्शियल है तो अच्छी बात है नही तो आप बिना पीली नंबर प्लेट(comercial) के भी ऐसा कर सकते हैं। यह डिपेंड करता है आप कौन सी कंट्री में हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन एप्पलीकेशन से अपनी कार और सारे पेपर लिंक करके आप खुद गाड़ी चला सकते हैं या ड्राइवर रखकर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

शूटिंग के लिए

आप अपनी कार को शूटिंग में भी रेंट पर दे सकते हैं जहां से आपको दुगुना इनकम एक दिन की मिल सकती है। शूटिंग में किसी भी कार के सीन को शूट करने के लिए पासिंग के लिए बैकग्राउंड में खड़ी रखने या किसी को बैठाकर छोड़ने या पिकउप करने के लिए या चलती कार में बातचीत करने का सीन या किसी भी तरह के कार के सीन के लिए कार रेंट पर मंगवाई जाती हैं जिसका फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी अच्छा पर-डे देती हैं। आप फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मैनेजर या फिर शूटिंग में जो गाड़ियां सप्लाई करते हैं उनसे बात करके आप अपनी कार शूटिंग पर लगवा सकते हैं।

होटल या किसी कंपनी या हॉस्पिटल से जुड़कर

आप अपनी कार को या गाड़ी को किसी कंपनी में लगवा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी होटल में भी अपनी कार लगवाकर महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। होटल्स में कस्टमर को पिकअप करने और ड्राप करने के लिए होटल्स द्वारा सर्विस प्रोवाइड की जाती है। एयरपोर्ट पर भेजना है या एयरपोर्ट से पिकअप करना, इस तरह की  सर्विस बहुत से होटल देते हैं। जिसमें आपकी कार काफी अच्छी भूमिका निभाती है जिसका होटल्स काफी अच्छा पेमेंट भी करते हैं और आप अपनी कार होटल में लगवा लेंगे तो महीने या साल का अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी कार को किसी कंपनी से लिंक करवा सकते हैं जहां से कंपनी का प्रोडक्ट एक जगह से दूसरी जगह डिलीवर हो सके या कई बार कंपनी का स्टाफ भी आपकी कार का यूज़ करेगा इस तरह के बहुत से काम होते हैं कंपनी में, जहां पर फोर व्हीलर की जरूरत पड़ती है। आप किसी भी कॉरपोरेट सेक्टर से अपनी कार लिंक करवा कर वहां से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा आप हॉस्पिटल में भी अपनी कार लगा सकते हैं अगर आपके पास वैन है तो वह एंबुलेंस का काम कर सकती है इसके अलावा अस्पताल  के दूसरे काम के लिए भी  कार की जरूरत पड़ती है  तो आप क्यों ना कोशिश करें और अपनी गाड़ी हॉस्पिटल में लगवा लेें और अच्छा पैसा कमाए।


अगर आप बेकार हैं

दोस्तों अगर आप बे-कार हैं मेरा मतलब है अगर आपके पास कार नही है या कार थी अब नही है या बेच दी। अब वह जगह खाली पड़ी है, आपके घर में या कहीं और, पार्किंग की जगह है तो आप उस जगह को रेंट पर दे सकते हैं आप अपने कॉलोनी वालों को उनकी गाड़ी खड़ी करने के लिए या फिर आपका घर मेन रोड पर है तो और भी अच्छा है आपके आस पास के लोगों को जैसे कोई ट्रैवल कंपनी है या हॉस्पिटल है या काम्प्लेक्स या फिर होटल है तो आप अपनी खाली पड़ी जगह का इस्तेमाल कर सकते हैं पार्किंग एरिया रेंट पर देकर महीने की अच्छी इनकम कर सकते हैं।

दोस्तों यह सुझाव आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।