Monday, October 30, 2017

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पार्ट-2

जैसा की मैं अपने पिछले  आर्टिकल में बता चूका हूँ कि इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च अगर किसी चीज़ की होती है तो वह है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, लोगों को बेवकूफ बनाने और उनकी पर्सनल इनफार्मेशन और बैंकिंग इनफार्मेशन निकालने के लिए इन्टरनेट पर तरह तरह की वेबसाइट मौजूद हैं और मोबाइल पर बहुत सी एप्लीकेशन भी हैं जहाँ पहले साईनअप करना पड़ता हैं फिर पर्सनल इनफार्मेशन और फिर कभी कभी तो बैंकिंग इनफार्मेशन भी देनी पड़ती है बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के चक्कर में ऐसा करते हैं और फिर बाद में वह साईट या एप्लीकेशन में जाकर कही न कही अटक जाते हैं और फिर जब कोई फायदा नहीं होता तो हताश हो कर उस साईट पर प्रोसेस करना बंद कर देते हैं वह बिना जानकारी के ऐसा करने की वजह से अपना इन्टरनेट का डाटा और अपना कीमती समय और उससे भी बड़ी चीज़ अपनी पर्सनल इनफार्मेशन दे बैठते हैं जिसका खामियाजा बाद में कभी न कभी भुगतना पड़ता हैं।
                                                                       By Google
यू ट्यूब पर लाखों विडियो पड़े हैं जो आपको पैसा कमाने का तरीका बताते हैं नए लोग उन्हें देखकर अपनी साडी पर्सनल इनफार्मेशन दे बैठते हैं फिर कही न कही जाकर अटक जाते हैं विडियो में जो पेज ओपन होता हैं वह अपने द्वारा किये जाने पर नहीं होता या कोई अलग आप्शन दिखता है जिसकी वजह से काफी समय बर्बाद होता हैं लेकिन बेरोजगारी के चलते एक बार धोखा खाने के बाद भी लोग फिर भी अपनी खोज जारी रखते हैं कि कोई अच्छा आप्शन मिल जाये पैसे कमाने का इसका मुख्य कारण आज का आदमी कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता हैं।
                                                                        By Google
 दोस्तों आपको बता दूँ इन ऑनलाइन पैसा कमाने की ट्रेनिंग देने वालों में कुछ विडियो सही होती हैं लेकिन उससे कही ज्यादा फर्जी होती हैं जो आपका कीमती समय और डाटा दोनों बर्बाद करती हैं इसलिए जब भी कोई ऑनलाइन वर्क शुरू करना चाहे कोई विडियो  देखकर तो वह काम तभी शुरू करे जब कोई आपको अपनी इनकम प्रूफ दिखाए और साथ ही अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर मनी भी दिखाए क्यूंकि नेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मौजूद हैं जिन पर आप मेहनत करके पूरे हफ्ते भर या पूरे महीने काम करते हैं और आपकी कमाई भी बढाती दिखाती है आप बहुत खुश होकर और मेहनत और लगन से काम करते हैं ताकि कम से कम जो पैसा ट्रान्सफर करने का जो अमाउंट है उस तक पहुँच सके और कुछ पैसा कम सके किसी किसी वेबसाइट पर तो दो दो महीने लग जाते हैं फिर जब पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने की बारी आती हैं तो या फिर वह वेबसाइट खुलती नहीं है या कही न कही कोई एरोर दिखाती है जिसकी वजह से आप अपनी मेहनत का पैसा नहीं निकल पाते और अपना काफी नुकसान कर बैठते हैं दोस्तों मैं फिर यही कहूँगा की कभी कही पैसा कमाने के लिए कभी कोई पैसा न पे करे और यह जो यू ट्यूब पर विडियो बना कर दिखाते हैं उनमें से बहुत लोग वही होते हैं जो इस तरह की फर्जी की वेबसाइट बनाते हैं और फिर प्रमोट भी करते हैं वह इस तरह के विडियो दिखाकर अपने विडियो के दर्शक बढ़ाते हैं जिससे वह आपके माध्यम से आपसे पैसा कमा सके।
                                                                   By Google
 इन्टरनेट द्वारा और बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इस तरह की साईट या एप्लीकेशन ढूंढ़ते हैं जो सब जानते हुए भी विडियो बना कर ऐसे फर्जी वेबसाइट या एप्लीकेशन को प्रमोट करते हैं जहाँ से कुछ निकालने वाला नहीं रहता 90% से ज्यादा लोग आपको पेमेंट निकालना कैसे है यह तो बताते हैं लें खुद उस वेबसाइट पर काम नहीं करते वह बस अपने दर्शक बढ़ा कर यू ट्यूब से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का माध्यम आपको बनाते हैं 
इसलिए कभी भी ऐसे लोगों के झांसे में पड़िए जब तक आप किसी ऐसे आदमीको न जानते हों जो ऑनलाइन पैसे कमाता हो और आपको ऑनलाइन पेमेंट अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने का प्रूफ भी दिखाए सुरक्षा की द्रष्टि से बहुत से लोग कभी अपना बैंकिंग डिटेल आपको नहीं दिखाना चाहेंगे लेकिन अगर अगर ऑनलाइन पैसा कमाने का वह तरीका सचमुच सही है तो आपको समझने में टाइम नहीं लगेगा आपसे यही कहूँगा कि ऐसे विडियो के चक्कर में पड़कर आप अपना समय न बर्बाद करे कुछ सही तरीके जो मैं अपने पिछले उल्लेख में बताये थे वह मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस से सही हैं यदि आप उनमें से कोई भी तरीका आजमाएंगे तो जरुर पैसा कमाएंगे लेकिन आपको समय लगेगा।
अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की कही कोई फीस या रजिस्ट्रेशन चार्ज न दे और न ही ऐसे विडियो के चक्कर में पड़कर महीनों तक अपना समय बर्बाद करे।

इस  आर्टिकल का उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं बल्कि जागरूकता लाना और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करना है।


By Sandeep Kumar Sunder

Saturday, October 28, 2017

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पार्ट-1

गूगल और यूट्यूब का इन्टरनेट चलाने में ख़ास रोल है, लेकिन वही दूसरी तरफ बहुत से फ्राड वेबसाइट और बहुत से ऐसे विडियो भी मिलते हैं जिसमे फंसकर लोग अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते हैं आज इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले विडियो और देखते ही क्लिक करके वेबसाइट पर पढ़ा जाने वाला अगर कोई हॉट टॉपिक है तो यह कि “ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए” सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग विडियो पोर्न विडियो के बाद अगर लोगों को लगता है तो यही है और वेबसाइट भी जितनी बन जाये कम ही है लोग एक बार विजिट जरुर करेंगे की शायद कुछ नया मिल जाए कुछ लोग इसी का फायदा उठा कर तरह तरह की वेबसाइट और एप्लीकेशन बना रहे हैं कही आपको पे करना पड़ता है तो कही पर्सनल डिटेल्स देनी पड़ती है और कई बार लोग अपना पैसा, नहीं तो अपनी मेहनत और कीमती समय बर्बाद कर देते हैं इसलिए आपको मैं यही सलाह देना चाहूँगा की ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे साधन मौजूद हैं लेकिन अगर आप इन्टरनेट की दुनिया में नए हैं तो आप कभी किसी काम करने के लिए कोई फीस पे मत करिए जो कंपनी आपसे कोई फीस लेती है तो वह अपना रोज़गार बना रही है वह आपको सैलरी क्या देगी इसलिए समझदारी से काम ले भले ही आप कितने परेशान क्यूँ न हो कही कोई फीस ऑनलाइन पे न करे और किसी भी साईट पर ऑनलाइन काम तभी शुरू करे जब आपके सामने इनकम आने का अच्छा प्रमाण हो या कोई हो जिसने अपनी इनकम की है और ऑनलाइन पैसा कमाने में आपकी मदद करे।

By Google

किसी भी तरह की जानकारी के लिए गूगल पर जाकर अलग अलग साईट जरुर चेक करे और किसी भी तरह की तकनिकी जानकारी के लिए यूट्यूब पर 3-4 विडियो जरुर देख ले आपको काफी मदद मिलेगी। बस आप किसी खोये हुए व्यक्ति या रोड पर गिराए हुए रुपये गूगल पर मत सर्च करिएगा।
जैसे जैसे भारत टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ता जा रहा है लोगो के रोज़गार के अवसर भी बढ़ते जा रहे हैं मोबाइल और इन्टरनेट ने मिलकर एक रेवव्युलूशन सा ला दिया है टेक्नोलॉजी से जुड़े हर क्षेत्र में इन्टरनेट का दौर शुरू होने से लोगों की जिंदगी और आसान बन गयी है आज किस भी तरह की कोई भी जानकारी चाहिए तो इन्टरनेट पर बहुत ही आसानी से ले सकते हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हो। 

By Google

                                   By Google

आज आपको अगर रोजगार के नए नए अवसर ढूढ़ने हो आप यूट्यूब और वेबसाइट के जरिये जान सकते हैं। यहाँ तक कि आप शिक्षा भी इन्टरनेट के माध्यम से ले सकते हैं शुरूआती दौर में इन्टरनेट पर जानकारी इंग्लिश में ही मिल पाती थी लेकिन जैसे जैसे इन्टरनेट चलाने वाले ग्राहक भारत में बढ़े हैं सभी कम्पनी ने अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए हिंदी वेबसाइट और हिंदी विडियो भी बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए यहाँ तक की अमेजान जैसी विदेशी कम्पनी से अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट हिंदी में लांच कर दी है। कई किताबे जिसके लिए हमें अलग अलग बुक स्टाल पर भटकना पड़ता था और उसके बाद भी हमें नहीं मिल पाती थी आज आसानी से घर बैठे कम पैसे में हम इ-बुक भी खरीद सकते हैं और पेपर कम बर्बाद हो और पर्यावरण को बचाने में काफी मदद कर सकते हैं इस इन्टरनेट युग की शुरुआत होने से लोगो का बिज़नेस काफी बढ़ा है डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा लोगों ने अपना पैसा भी बचाया है और प्रोडक्ट भी ज्यादा सेल किया है जिससे मुनाफा काफी बढ़ा है। आज आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए कोई रोजगार ढूढ रहे हैं या कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं अगर आपको जरा भी तजुर्बा नहीं है जरा भी जानकारी नहीं है यूट्यूब पर विडियो के माध्यम से घर बैठे बहुत ही आसानी से जान सकते हैं और सोच समझ कर सही निर्णय ले सकते हैं।

                                  By Google

वैसे तो इन्टरनेट पर कमाई फेसबुक, ट्विटर, वेबसाइट बना कर, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब विडियो बनाकर, अच्छी फोटो बेचकर, फाईवर, उपवर्क जैसे साईट पर काम करके कर सकते हैं जो मेरी जानकारी में हैं जहाँ आप कभी धोखा नहीं खायेंगे और भी बहुत से नए तरीके मार्किट में आ रहे हैं इसलिए यूट्यूब पर विडियो देखते रहिए गूगल पर सर्च करते रहिये लेकिन इसे आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अपना मनी बैकअप रखिये और इसे शुरू में दूसरा आप्शन चुन कर चले जब आपकी इनकम बढ़ जाये तब आप पूरी तरह से इसमे लग सकते हैं लेकिन शुरू में यदि इसे रोजगार का फर्स्ट आप्शन चुन कर पूरी तरह से लग जायेंगे तो हो सकता है इसमे सफलता न मिले क्यूंकि किसी भी काम को समझने और उसमे महारथ हासिल करने में थोडा वक़्त लगता है इनकम होगी लेकिन शुरू में बहुत कम होगी अगर आप बिना हार माने लगातार करते रहेंगे तो कुछ वर्षों बाद हो सकता है आपको कही जॉब करने की जरुरत न पड़े। "ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए” जैसे विडियो ज्यादा से ज्यादा देखिये और सीखिए और जब पूरी तरह समझ जाए तभी ऑनलाइन वर्क शुरू करे।

इस  आर्टिकल का उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं बल्कि जागरूकता लाना और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करना है। आशा करता हूँ आप अपने कार्य में जरुर सफलता होंगे।



By Sandeep Kumar Sunder

Friday, October 27, 2017

इन्टरनेट बना भारत के दिल की धड़कन

जैसे जैसे भारत टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ता जा रहा है लोगो के रोज़गार के अवसर भी बढ़ते जा रहे हैं मोबाइल और इन्टरनेट ने मिलकर एक रेवव्युलूशन सा ला दिया है टेक्नोलॉजी से जुड़े हर क्षेत्र में इन्टरनेट का दौर शुरू होने से लोगों की जिंदगी और आसान बन गयी है आज किस भी तरह की कोई भी जानकारी चाहिए तो इन्टरनेट पर बहुत ही आसानी से ले सकते हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हो। आज आपको अगर रोजगार के नए नए अवसर ढूढ़ने हो आप यूट्यूब और वेबसाइट के जरिये जान सकते हैं। यहाँ तक कि आप शिक्षा भी इन्टरनेट के माध्यम से ले सकते हैं।


                                  By Google

शुरूआती दौर में इन्टरनेट पर जानकारी इंग्लिश में ही मिल पाती थी लेकिन जैसे जैसे इन्टरनेट चलाने वाले ग्राहक भारत में बढ़े हैं सभी कम्पनी ने अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए हिंदी वेबसाइट और हिंदी विडियो भी बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए यहाँ तक की अमेजान जैसी विदेशी कम्पनी से अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट हिंदी में लांच कर दी है। कई किताबे जिसके लिए हमें अलग अलग बुक स्टाल पर भटकना पड़ता था और उसके बाद भी हमें नहीं मिल पाती थी आज आसानी से घर बैठे कम पैसे में हम इ-बुक भी खरीद सकते हैं और पेपर कम बर्बाद हो और पर्यावरण को बचाने में काफी मदद कर सकते हैं इस इन्टरनेट युग की शुरुआत होने से लोगो का बिज़नेस काफी बढ़ा है डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा लोगों ने अपना पैसा भी बचाया है और प्रोडक्ट भी ज्यादा सेल किया है जिससे मुनाफा काफी बढ़ा है। आज आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए कोई रोजगार ढूढ रहे हैं या कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं अगर आपको जरा भी तजुर्बा नहीं है जरा भी जानकारी नहीं है यू ट्यूब पर विडियो के माध्यम से घर बैठे बहुत ही आसानी से जान सकते हैं और सोच समझ कर सही निर्णय ले सकते हैं।

                                  By Google


गूगल और यूट्यूब का इन्टरनेट चलाने में अहम रोल है, लेकिन वही दूसरी तरफ बहुत से फ्राड वेबसाइट और बहुत से ऐसे विडियो भी मिलते हैं जिसमे फंसकर लोग अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते हैं आज इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले विडियो और देखते ही क्लिक करके वेबसाइट पर पढ़ा जाने वाला अगर कोई हॉट टॉपिक है तो यह कि “ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए” सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग विडियो पोर्न विडियो के बाद अगर लोगों को लगता है तो यही है और वेबसाइट भी जितनी बन जाये कम ही है लोग एक बार विजिट जरुर करेंगे की शायद कुछ नया मिल जाए कुछ लोग इसी का फायदा उठा कर तरह तरह की वेबसाइट और एप्लीकेशन बना रहे हैं कही आपको पे करना पड़ता है तो कही पर्सनल डिटेल्स देनी पड़ती है और कई बार लोग अपना पैसा, नहीं तो अपनी मेहनत और कीमती समय बर्बाद कर देते हैं और कुछ हाथ नहीं लगता आपको इनकम डॉलर में बढ़ती तो दिखाई देती है लेकिन वह इनकम निकालने के समय वेबसाइट में कुछ एरर आ जाती है या फिर वेबसाइट ही नहीं खुलती।

                                  By Google

 मैं यही सलाह देना चाहूँगा की ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे साधन मौजूद हैं लेकिन अगर आप इन्टरनेट की दुनिया में नए हैं तो आप कभी किसी काम करने के लिए कोई फीस पे मत करिए जो कंपनी आपसे कोई फीस लेती है तो वह अपना रोज़गार बना रही है वह आपको सैलरी क्या देगी इसलिए समझदारी से काम ले भले ही आप कितने परेशान क्यूँ न हो कही कोई फीस ऑनलाइन पे न करे और किसी भी साईट पर ऑनलाइन काम तभी शुरू करे जब आपके सामने इनकम आने का अच्छा प्रमाण हो या कोई हो जिसने अपनी इनकम की है और ऑनलाइन पैसा कमाने में आपकी मदद करे। किसी भी तरह की जानकारी के लिए गूगल पर जाकर अलग अलग साईट जरुर चेक करे और किसी भी तरह की तकनिकी जानकारी के लिए यूट्यूब पर 3-4 विडियो जरुर देख ले आपको काफी मदद मिलेगी। बस आप किसी खोये हुए व्यक्ति या रोड पर गिराए हुए रुपये गूगल पर मत सर्च करिएगा।

                                    By Google


इस  आर्टिकल का उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं बल्कि जागरूकता लाना और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करना है।


By Sandeep Kumar Sunder

Saturday, October 21, 2017

कैसे सुधार सकते हैं हम भारतीय शिक्षा स्तर

भारत में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए आज के युवाओ को भी सरकार का साथ देना होगा जिस तरह से आज के युवा टेक्नोलॉजी की तरफ ज्यादा भाग रहे हैं ठीक उसी तरह भारत की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा भारत सरकार प्राइवेट स्कूल, कॉलेज को जो सबसिडी देती है उसके बदले में चाहे तो उसी स्तर की उच्च शिक्षा छोटे छोटे गांव कस्बों तक पहुंचा सकती है ठीक उसी तरह जिस तरह आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर पर ऑनलाइन क्लास दी जाती है ठीक उसी तरह बड़े पर्दे लगाकर प्रोजेक्टर द्वारा उच्च स्तर की शिक्षा गांव गांव तक पहुँचाई जा सकती है।
                                   By Google 
गांव में शहर के जैसी शिक्षा देने वाले अध्यापक भी नही मिलेंगे इस तरह कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा फायदा हर एक छात्र का हो सकता है वैसे तो गांव में पढ़ाई का कुछ खास महत्व नही होता। सरकार द्वारा गांव में चलाए गए शिक्षा अभियान से मिडडे मील और छात्रावृति पाने के लालच में माँ बाप बच्चो को स्कूल में दाखिला तो दिलवा देते हैं शिक्षा का उनके लिए कुछ खास महत्व नही होता  बजाय सरकार द्वारा दिये गए छात्रवृत्ति और मिड डे मील जैसी चीजों को छोड़कर। बच्चे जब मर्जी स्कूल जाते हैं और हफ्ते में एक दो दिन छुट्टी कर लेते हैं और ऐसा करना उनके लिए कोई बड़ी बात नही है और कभी कभी अभिभावक ही किसी न किसी काम की वजह से बच्चों को स्कूल जाने से मना कर देते हैं गांव में पढ़ाई करके अगर कोई बड़ी सरकारी नौकरी पा जाता है तो वह उनके लिए वह जॉब किसी आई ए एस, पी सी एस की नौकरी से कम नही होती क्योंकि वह लोग जिस तरह के माहौल में पले बड़े रहते हैं वहां से निकल एक अच्छी सरकारी नौकरी के पद जैसे गस्टेड ऑफिसर की रैंक तक पहुँच पाना आसमान छूने से कम नही होता अगर गांव शहर से जुड़ेगा और शहर जैसी उच्च शिक्षा गांव में मिलेगी तो जरूर शिक्षा में सुधार होगा।
                                  By Google
अंग्रेजी का महत्व
शिक्षा के  क्षेत्र में अंग्रेज़ी के बिना आपका ज्ञान अधूरा है भले ही हिंदी हमारी मातृभाषा है लेकिन यदि आपको अंग्रेज़ी पढ़कर समझ मे नही आती तो आपका ज्ञान अधूरा है किसी भी जॉब को ज्वाइन करने के लिए इंटरव्यू आपको अंग्रेज़ी में देना पड़ेगा, उच्च शिक्षा चाहिए तो अंग्रेज़ी किताबे ही मिलेंगी, आधुनिक समय में आज हर छेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है जिसे सीखने के लिए अंग्रेज़ी का ज्ञान होना अनिवार्य है अंग्रेज़ी आती है तो आप कंप्यूटर और मोबाइल आसानी से चला सकते हैं हिंदी या अन्य किसी भाषा के सहारे इन सबका प्रयोग बड़ा मुश्किल हो जाता है।
आज उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य कई ऐसे राज्य जहां अंग्रेज़ी को कोई खास महत्व नही दिया जाता और न आने की वजह से लोग अंग्रेज़ी को बहुत मुश्किल समझते हैं और इससे दूर भागते हैं और जब अपनी पढ़ाई पूरी करके जॉब के लिए या उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब अंग्रेजी में परफैक्ट न होने के कारण खुद को अपाहिज जैसा महसूस करते हैं और तब उन्हें अंग्रेज़ी भाषा की वास्तविक कीमत समझ आती है उसमें उनकी गलती नही उस महौल की गलती होती हैं अगर उन्हें भी बड़े शहरों जैसा माहौल मिलता अंग्रेज़ी शब्द सुनने को मिलते और अंग्रेज़ी बोलना कहीं पर जरूरी होता तो बिल्कुल ऐसी जगह पर रहने वाले लोग भी अंग्रेज़ी में एक्सपर्ट होते अंग्रेज़ी भाषा को प्राथमिकता देने का मतलब यह नही है कि हम अपनी मातृभाषा से प्यार नही करते लेकिन अगर खुद की तरक्की चाहिए तो हमे अंग्रेज़ी को ही प्राथमिकता देनी होगी आज ऐसे लोग जब छोटे शहरों से निकलकर बड़े शहरों में जाते हैं तो अंग्रेज़ी ठीक से न आने के कारण और अंग्रेज़ी शब्द का सही उच्चारण न कर पाने की वजह से बड़े शहर के लोग कभी हमारे सामने तो कभी हमारे पीठ पीछे हमारा मज़ाक उड़ाते हैं तो हमने जो झेला और महसूस किया है वह आने वाली पीढ़ियों को वही विरासत क्यों दे और मिलकर एक नए भारत का निर्माण करे।
                                   By Google 
उत्तर प्रदेश बिहार और अन्य राज्यों के छात्रों का अंग्रेज़ी मे परफेक्ट न होने का कारण अभिभावकों की अज्ञानता और और उनकी आर्थिक स्थिति भी होती है क्योंकि अंग्रेज़ी माध्यम चलाने वाले स्कूल काफी मोटी रकम वसूलते हैं अंग्रेज़ी माध्यम की ट्यूशन कोचिंग और किताबे कापियां भी हिंदी माध्यम के मुकाबले काफी महंगी होती है इसलिए मध्यम वर्गीय  परिवार अपने बच्चों को हिंदी माध्यम से पढ़ाने पर मजबूर होता है जबकि आर्थिक रूप से मजबूत परिवार ऐसे राज्यों में रहकर भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाते है और उच्च स्तर की शिक्षा और उच्च स्तर की नौकरी में आर्थिक रूप से मजबूत परिवारों के बच्चे ज्यादा आगे रहते हैं माध्यम वर्गीय परिवार के मुकाबले।
                                   By Google 
प्रोफेशनल डिग्री का ट्रेंड
शिक्षा का ट्रेंड जिस दौर में जिस डिग्री का ट्रेंड ज्यादा चल रहा होता है माँ बाप उसी डिग्री को बिना जाने बुझे दूसरों के बच्चो को देखकर और बिना अपने बच्चों की रूचि जाने बिना अपने बच्चों को उसी डिग्री की ओर धकेल देते हैं। आजकल तो शहरों में एक बिज़नेस बन गया है प्रोफेशनल डिग्री के लिए  नए इंस्टीट्यूट और विश्वविद्यालयों का जैसे मेला लगा हुआ है सभी को मोटी फीस चाहिए लेकिन फिर भी शिक्षा का स्तर सुधर नही रहा है माँ बाप दूसरे बच्चों को देखकर अपने बच्चो को प्रोफेशनल कोर्स तो करवा देते हैं लेकिन फिर भी उनके बच्चे पूर्णतया सक्षम नही बन पाते और उस ली गयी प्रोफेशनल डिग्री के हिसाब से उतनी अच्छी नौकरी नही पाते और बहुत बार लोग काम तो कुछ और करते हैं और डिग्री कोई और ले रखी होती है उनके अभिभावकों के द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट अच्छी नौकरी के लिए काम नहीं आता।
इसका एक कारण ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जो काम फीस में प्रोफेशनल कोर्स तो करवाते हैं लेकिन छात्रों को उस हिसाब से सक्षम नही बना पाते कुछ अभिभावक ऐसे भी होते हैं जो बड़े इंस्टिट्यूट के हिसाब से बडी फीस तो भर नही पाते लेकिन कम फीस में प्रोफेशनल कोर्स करवाने का मौका देख पीछे नही हटते क्योंकि उन्हें ऐसे विश्वविद्यालयों की असलियत पता नही होती उन अभिभवकों को यह पता नही होता कि वह अपने आधे जीवन की मेहनत की कमाई जिस जगह डाल रहे हैं वहां सिर्फ पैसे डूबने वाले हैं उनके बच्चों का भविष्य नही बनने वाला है। इन सबको रोकने के लिए ऐसी टीम का गठन करना चाहिए जो इस तरह के इंस्टिट्यूट पर नजर रखे और अगर छात्रों को उस उच्च स्तर की शिक्षा नही दे पाए तो बन्द करवा देना चाहिए जिससे यह व्यवसाय जो देश का भविष्य बिगाड़ता है उसे बंद किया जा सके और लोगों का पैसा और देश का भविष्य दोनों बचे।
                                                                       By Google 
मध्यम वर्गीय परिवार की आर्थिक दशा       
मध्यम वर्गीय परिवार अपनी आधी जिंदगी स्कूल कॉलेज की मोटी फीस के नीचे दबा रहता है स्कूल कॉलेज का यह व्यवसाय तो जोरों से चलता है लेकिन जिंदगी भर अपनी मेहनत की कमाई स्कूल कॉलेज को देकर भी सभी परिवार के बच्चे अच्छा रोजगार नही पाते फीस देने में तो सभी अभिभावक पैसा खर्च करते हैं लेकिन उसके  बदले में अपने बच्चों को लिए जिस सुन्दर भविष्य की उम्मीद करते हैं वह उन्हें नही मिलता। स्कूल और कॉलेज के द्वारा मनचाही फीस वसूलने पर रोक लगानी चाहिए इसकी भी एक सीमा निर्धारित होनी चाहिए जिससे माध्यम वर्गीय परिवार को थोड़ी राहत मिले। आज के समय में परिवार में सबसे बड़ा ख़र्चा पढ़ाई का होता है और यह बोझ जिंदगी भर खत्म नही होता हर अभिभावक चाहता है कि उसका बच्चा अच्छी शिक्षा ले जिसके लिए वह मोटी से मोटी फीस देने को तैयार रहता है और मोटी फीस का यह बोझ बोझ होकर भी बोझ नही लगता है और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लोग घूस लेना भी शुरू कर देते हैं क्योंकि ज्यादा फीस भरते भरते घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है, बच्चे जैसे जैसे बड़े होते हैं उनकी पढ़ाई का खर्चा बढ़ता है इसलिए हर आदमी ज्यादा से ज्यादा कमाना चाहता है जिससे वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके और घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनी रहे। कुछ लोग इनसब से निपटने के लिए लोग घूस लेने और तरह तरह के गलत काम शुरू कर देते हैं अगर इन सब चीजों में सुधार हो पाए तो देश में घूसखोरी की समस्या से निपटा जा सकेगा इसलिए कुछ ऐसा कदम उठाया जाना चाहिए जिससे देश का भविष्य उज्जवल हो सके।

इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नही बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाना और अच्छे समाज की स्थापना करना है।

By Sandeep Kumar Sunder

अपने मोबाइल में हर महीने होने वाली बेवजह की कटौती को कैसे बचाएं

अपने मोबाइल में हर महीने होने वाले खर्च को कैसे काम कर सकते हैं अपने मोबाइल में चल रही वर्तमान कॉल दर और उसमें चल रहे टैरिफ की खतम होने की तारीख याद रखे और इसकी जानकारी समय समय कस्टमर सर्विस पर कॉल करके जानकारी लेते रहे अगर आप किसी भी कंपनी के कस्टमर सर्विस पर फ़ोन कर रहे हैं तो चेक कर यूट्यूब, इंटरनेट या आसपास के लोगों की मदद से की उस कंपनी का कोई टोलफ्री  नंबर क्या है अगर है तो उस टोल फ्री नंबर का लाभ उठाएं और अगर कोई चार्जेबल नंबर है तो कॉल चार्ज क्या लगेगा काम से कम कॉल दर वाले नंबर पर ही कॉल करे अगर कॉल नही लग रही है तो परेशान न हो एक दो घंटे बाद पुनः प्रयास करे। पीक आवर्स के बीच अगर कॉल कर रहे हैं और कॉल न लगे तो परेशान न हो सुबह जल्दी या रात में 11 बजे के बाद या दोपहर में कॉल कर लें।

नया सिम की कुछ जानकारी
नया सिम लेने पर अपना डॉक्यूमेंट कन्फर्म करवा लें कही सिम किसी अन्य के नाम पर तो रजिस्टर्ड तो नही है हलाकि यह समस्या अब आधार कार्ड लगाने से दूर हो चुकी है नए सिम में क्या मिलेगा कॉल दर, डेटा बेनिफिट, टॉकटाइम और नए आफर अपना वर्तमान टैरिफ, डेटा बैलेंस में बैलेंस डेटा आफर की जानकारी अपने आप फ्री यूएस एस डी कोड द्वारा कैसे चेक करें यह सब जानकारी कस्टमर सर्विस द्वारा ले लें।

 इंटरनेट से सम्बन्धित
इंटरनेट चलाने से पहले अपना वर्तमान डेटा बैलेंस चेक कर लें और अगर डेटा बैलेंस कम है तो डाऊनलोड या ब्राऊजिंग अपने डेटा बैलेंस के हिसाब से करे जिससे में मेन बैलेंस से कटौती न हो अन्यथा पे गो सर्विस बन्द करवा दें पे गो सर्विस मे न एकाउंट से पैसा कटवा कर नेट चलाने में सहायक होती है जो कि काफी महँगी होती है इसलिए डेटा पैक खत्म होने पर डेटा पैक डलवा कर ही इंटरनेट चलाए।

सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में अपना समर्थन दे और *99# का उपयोग करे और बिना इंटरनेट के कही भी कभी भी रिचार्ज करें।

रोमिंग से सम्बन्धित जानकारी
अपना सर्कल छोड़कर रोमिंग में जब भी जाएं तो रोमिंग पैक की जानकारी लें उन्हें यह भी बताए कि आप रोमिंग में कितने दिनों के लिए जा रहे हैं और कहां और कब जा रहे है और रोमिंग के लिए क्या प्लान बेहतर रहेगा इस बात की सही जानकारी कस्टमर सर्विस से ले और मिली हुई जानकारी सही है या नही इस बात की कन्फर्मेशन के लिए आप कस्ट्मर सर्विस पर दोबारा भी कॉल कर सकते हैं रोमिंग में रिचार्ज हमेशा ई टाप के माध्यम से करे कूपन कभी न खरीदे रिचार्ज से सम्बन्धित जानकारी हमेशा कस्टमर सर्विस से ले दुकानदार से कभी न ले उनसे गलती हो सकती है क्योंकि वह हर कम्पनी का रिचार्ज दिन भर मे करते हैं इसलिए दुकानदार द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर रिचार्ज करवाकर अपने पैसों का रिस्क न लें।
रिचार्ज से पहले कुछ सावधानी
रिचार्ज जब दुकान पर करवाने जाए तो इस बात का कंफर्मेशन पहले ले लें कि बैलेन्स कितनी देर में आएगा और अगर दुकान दर आपकी पहचान का न हो तो रुपये पहले न दें जिससे रिचार्ज करने पर बैलेंस न आने पर दुकानदार आपकी समस्या सुलझाने में मदद करे। कई बार कुछ लोग रिचार्ज अमाउंट दुकानदार को पहले दे देते हैं और फिर बैलेंस उनके मोबाइल एकाउंट में क्रेडिट न होने पर कस्टमर कंपनी में कॉल करके लड़ते हैं और कई बार इस बात का दोषी कम्पनी को समझकर भूल जाते हैं और अपना नुकसान कर बैठते हैं या फिर नंबर दूसरी कम्पनी में ट्रान्सफर करवाने के लिए अर्जी दे देते हैं वह चाहे तो चाहे तो दुकानदार की मदद से अपना गवाया हुआ पैसा वापस ले सकते हैं लेकिन अज्ञानतावश और कई बार दुकानदार को रुपये पहले मिल जाने पर वह कस्टमर का सपोर्ट नही करते बैलेंस अमाउंट वापस न मिल पाने पर नाराज़ कस्ट्मर कई बार कंपनी बदल लेता है फिर दूसरी कम्पनी में भी उसे एक न एक दिन वही परेशानी होती इस समस्या का एक ही समाधान है लोगों में जागरूकता फैलाना अगर इस ऑर्टिकल को पढ़ने वाला कोई रिटेलर है तो मैं यही कहूंगा कि अपने कस्टमर को इस तरह की समस्या होने पर हमेशा सपोर्ट करें और अपने कस्टमर के दिलों में एक अच्छी छवि बनाएं जिससे आपका बिज़नेस और भी ज्यादा बढ़े।

 (VAS) वैल्यू एडेड सर्विस की जानकारी
अपने मोबाइल में रिचार्ज करवाने से पहले VAS वैल्यू एडेड सर्विस की जानकारी ले लें अगर उस सर्विस की जरूरत न हो तो उसे बंद करवा दे। वैल्यू एडेड सर्विस को स्वयं जानकारी लेने और बन्द करने के लिए नंबर एक बार कस्ट्मर सर्विस पर बात करके यू एस एस डी नंबर या आई वी आर नम्बर नोट कर लें जिससे रिचार्ज करवाने से पहले एक बार चेक कर लें और जरूरत न होने पर VAS बन्द करवा दें जिससे मोबइल रिचार्ज करवाने पर आपको किसी तरह की आर्थिक हानि न हो।
कस्टमर सर्विस पर बात करने से पहले अपने पास एक डायरी या पेपर और पेन साथ रखें उनकी बातों को ध्यान से सुने और जरूरी जानकारी नोट कर लें कोई भी रिचार्ज या सेवा बन्द करवाने की जनकारी लेते समय TAT (turn around time) मतलब VAS सर्विस के चालू या बंद होने का समय, टैरिफ या डेटा पैक का चालू या बंद होने का समय(TAT) अवश्य जान लें।
मोबाइल में आने फ़्लैश मैसेज जिसके आने पर स्क्रीन की लाइट जलती बुझती है या हमेशा थोड़ी थोड़ी देर में अगर आपको मैसेज आते रहते हैं सर्विस चालू करवाने के लिए तो ऐसे मैसेज के आने पर कभी ओके (OK) न करे हमेशा मोबाइल में जो बैक (पीछे आने का ऑप्शन) रहता है उससे वापस आये ध्यान रहे OK कभी न करे और ओके कर दिया है तो कस्टमर सर्विस पर कॉल करके इसे बंद करवाने का ऑप्शन पूछे और नोट कर लें या फिर कस्टमर सर्विस के द्वारा बंद करवा लें। कई बार सेवाएं चालू होने में भी समय लगता है तो इस चीज़ का ध्यान रहे आप 30 मिनट के बाद कॉल करके VAS सर्विस की जानकारी लें और खुद VAS सर्विस को जानने और बन्द करने का ऑप्शन पूछ ले जिससे अगला रिचार्ज करने पर या बैलेंस उपलब्ध होने पर आपका कोई पैसा न कटे और आपको कोई आर्थिक हानि न हो। 
अगर आपके मोबाइल में सिम निकालने पर बैलेंस कटता है तो सेटिंग में जाकर मोबाइल ट्रैकर को ऑफ कर दें। 
ऊपर दी गयी बातों को अगर अपने ध्यान से पढ़ा है तो उसे याद रखें जिससे आपके मोबाइल में होने वाली बेफिजूल की कटौती को रोका जा सके अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने सभी मित्रों एवं सभी जानने वालों तक जरूर पहुँचाए जिससे लोग हर महीने मोबाइल में होने वाली कटौती से बच सके।
इस आर्टिकल का उद्देश्य मोबाइल कंपनी और ग्राहकों के बीच होने वाली ग़लतफ़हमी को दूर करना, उनके विश्वास को और मजबूत करना और लोगों में जागरूकता फैलाना है।




By Sandeep Kumar Sunder





Monday, October 16, 2017

इस बार होगी आपकी दिवाली सबसे बेहतर

इस दिवाली अब तक की सबसे बेहतर दिवाली कैसे मनाये? बच्चे जब पटाखे जलाए तब कोई बड़ा उनके साथ रहना चाहिए कॉटन के कपड़े पहने, सिल्क के कपड़े पहनकर पटाखे न जलाये और सिल्क के कपड़े पहनकर पटाखे जलाने वालों के आस पास से नहीं जाए। घर के आस पास एक दो बाल्टी बालू, मौरंग या सूखी मिट्टी या आग बुझाने वाला सिलेंडर भी साथ रखें। गांव में राकेट का इस्तेमाल हो सके तो न करे पटाखे खुले स्थान या मैदान में छुड़ाए जिससे आग लगने की संभावना न रहे।
                     Related image
                                     Google Image
                                           
शहरों में भी जरूरी है पटाखे खुले स्थान पर जलाए जिससे आग लगने की सम्भावना कम रहे बड़े शहरों में दीवाली के जशन में लोग यह भूल जाते हैं कि दिवाली की रात जो पटाखे वो जलाते हैं पूरे हफ्ते भर वही प्रदूषण उन्हें उनके परिवार और आस पास के उन बेकसूर लोगो को भी भुगतना पड़ता है जो लोग इसके जिम्मेदार भी नही होते हैं और यह बारूद का धुँआ बीमार लोगों के लिए बहुत हानिकारक होता है।
                                  By Google
कभी जलता हुआ रॉकेट किसी के घर में घुस जाता है और घर के अन्दर भी फट जाता है हम यह जान भी नही पाते और उसे किसने छोड़ा है इसलिए राकेट हमेशा बोतल में रखकर ही छुड़ाए। पटाखे छुड़ाते समय हमें जरा समझदारी से काम लेना चाहिए और हम अपने जरा से मनोरंजन के लिए कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी को शारिरिक या अन्य किसी रूप से हानि पहुँचे। बड़ो को हमेशा पटाखे छुड़ाते समय बच्चों के साथ रहना चाहिए जिससे उन्हें किसी तरह की शारीरिक हानि न हो और खुद को या किसी और को कोई नुकसान पहुँचे साथ मे अपना भी मनोरंजन करे। बड़े भी पटाखे जलाते समय अपना ध्यान अपने पटाखों पर ज्यादा रखे क्योंकि कई बार हमारा ध्यान भटक जाता है और हमारे हाथ में जलती माचिस की तीली या फुलझड़ी या पटाखा होता है जो हमारे हाथ में दग जाता है और कोई बड़ा हादसा हो जाता है इसलिए हमें पटाखे जलाते समय अकेले नही होना चाहिए किसी के साथ रहना चाहिए जिससे सब मिलकर दिवाली जैसे खूबसूरत त्योहार का भरपूर आनंद उठा सके और सुरक्षित भी रहे।
By Google
फैशन के इस दौर में नए नए डिज़ाइन के पटाखे और मोमबतियाँ आ रही हैं जो खुद तो जलकर खतम हो जाती हैं लेकिन अपना अस्तित्व छोड़ जाती हैं पटाखों और मोम बतियों में इनके जल जाने के बाद इनकी बची हुई प्लास्टिक और बारूद वाले कागज के टुकड़े वातावरण प्रदूषित कर देते है जिसका असर पूरे हफ्ते भर देखने को मिलता है इसलिए शहरों का माहौल अच्छा बनाये रखने में  सरकार की और अपनी खुद की मदद करे जिससे बीमारियां न फैले।
मेट्रों शहर में हर साल दीवाली की रात के बाद पूरे हफ्ते भर वायु प्रदूषण इस तरह से फैल जाता है कि दिल्ली जैसे शहरों में सांस लेने तक की परेशानी हो जाती है और इस प्रदूषित वातावरण के जिम्मेदार हम या हमारे आस पास के लोग होते हैं जिन्हे हम कभी मना नही करते और और तो और इन पटाखों की वजह से कई बार ऐसे बड़े हादसे हो जाते हैं कि किसी परिवार के लिए यह खुशियों की रात काली रात बन जाती है कभी जलता हुआ राकेट किसी के घर में घुस जाता है और वही फट जाता है जिससे लोग कई बार बुरी तरह से झुलस जाते हैं और जिंदगी में फिर पटाखे न जलाने की कसम खा लेते हैं इसलिए बेहतर यही है कि हम हादसा होने से पहले ही संभल जाएं और अगर पटाखे जलना ही है तो खुले मैदान में जाकर जलाये और शहर और गांव को सुरक्षित बनाएं। 
By Google
दिवाली खुशियों का त्योहार है खुश रहिए और दूसरों को भी खुशियाँ बाँटिये और कोई भी ऐसा काम मत करिए कि जिसकी वजह से खुद का और न ही दूसरे परिवार का भविष्य बर्बाद हो।
                                   By Google
दीवाली में अपनी मेहनत की कमाई को जलाने की बजाय अपना मनोरंजन आप अच्छी डिशेस खाकर मूवी देखकर या अपने परिवार के साथ और भी अन्य दूसरे अच्छे तरीकों से कर सकते जिससे न तो कोई जलेगा और न ही कोई शहर में ऐसा प्रदूषण फैलेगा कि शहर में किसी तरह की कोई बीमारी होगी दीवाली के दिन अपनी मेहनत की कमाई को जलाने की बजाय जीवन में कम से कम एक बार गरीब और अनाथ बच्चों को नए कपड़े और मिठाईयां बाँटिये और फिर आपको जो सुकून मिलेगा वह दीवाली की रात धुंए में पटाख़े जलाकर प्रदूषण फैलाने से ज्यादा बेहतर होगा उनके दिलों से निकलने वाली दुआएं आपके जीवन में कामयाबी के हर रास्ते खोल देगी और आप खुद में अलग सा गर्व महसूस करेंगे।
                                   By Google
इसलिए दीवाली में जितना हो सके लोगों की मदद करे लोगों में खुशियाँ बांटे और खुशियों के दीपक से चारों तरफ खुशियों और आनंद का प्रकाश फैलाए और महौल में एक नई ऊर्जा का संचार करे।
                                   By Google
मेट्रों शहर में जहाँ दूषित वायु पूरे हफ्ते भर छायी रहती है इसका मुख्य कारण शहर में बड़ी बड़ी बिल्डिंग और चारो ओर गाड़ियों दुकानों से खचाखच भरा हुआ माहौल होता है जहां खुली जगह न पाकर बारूद का धुँआ वहां फंस के रह जाता है और जिसका खामियाजा उन बेकसूर लोगों को भी भुगतना पड़ता है जो उसमे शामिल नही होते और उनमे से कोई आप के परिवार का सदस्य भी हो सकता है इसलिए समस्या का अगर समाधान होना जहां बहुत मुश्किल हो वहां समझदारी इसी में है कि हम उस समस्या को ही न शुरू होने दे।
                                   By Google
दिवाली में जल जाने पर राहत के कुछ उपाय:
  1. दिवाली के समय घर में जलने पर लगाने वाली एंटीसेप्टिक क्रीम जरुर रखे (इसके अलावा घर में उपलब्ध कुछ घरेलु नुस्खे भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
  2. जल जाने पर लाल टमाटर को सलाद की तरह पतला काटकर जले हुए स्थान पर लगाये आराम मिलेगा और दर्द काफी हद तक कम हो जायेगा।  
  3. जले हुए स्थान पर टूथपेस्ट भी लगा सकते हैं ठंडक और दर्द से आराम मिलेगा टूथपेस्ट सूख जाने दीजिये फिर इसे कई बार लगा सकते हैं।
  4. घर में अगर बर्फ है तो जली हुई जगह पर लगाये जलन कम हो जाएगी और आराम मिलेगा।
  5. ठन्डे पानी में भी अपने शरीर का जला हुआ भाग भीगा कर रख सकते हैं, ठंडक और आराम  मिलेगा।
  6. अलोवेरा के पत्तों को काटने से निकलने वाला द्रव पदार्थ भी जली हुई जगह पर लगाने से राहत मिलती है।

ऊपर दिए गए नुस्खों को आजमाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।
By Google
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों से शेयर करिए और एक बेहतर समाज बनाने में मदद करे।
आप और आप के परिवार के सभी सदस्यों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, सुरक्षित रहिए और लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दीजिए।

By Sandeep Kumar Sunder


Tuesday, October 10, 2017

नहीं बंद होगा भारत में बिटकॉइन

बिटकॉइन जैसी मुद्रा को लेकर जो लोगों में जो डर था कि बिटकॉइन भारत में बंद हो सकता है लेकिन यह गलत फहमी को दूर करने के लिए सरकार ने अपना निर्णय सुना दिया है बिटकॉइन को भारत में लीगल कर दिया गया है जिससे बिटकॉइन का व्यवसाय करने वालों को बड़ी राहत मिली है।

एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक इस मुद्रा पर पाबन्दी नही लगेगी बिटकॉइन को लेकर एक्सपर्ट्स में अलग अलग विचारधाराएं थी पहली विचारधारा थी इसे बंद किया जाए दूसरा था कि जैसा था वैसा छोड़ दिया जाए और तीसरा था के रेगुलेशन किया जाए।


इससे संबंधित लोगों से बातचीत की गई और संबंधित विभागों से सुझाव मांगा गया था तो सबसे ज्यादा लोग इस पक्ष में थे कि इस को रेगुलेट किया जाता है सूत्रों के मुताबिक राजस्व विभाग, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी इसके पक्ष में था इसको रेगुलेट करना ही बेहतर होगा अगर रेगुलेट नहीं करेंगे और बंद कर देंगे तो इसका अवैध कारोबार काफी ज्यादा  बढ़ेगा इसकी वजह से जो अभी टैक्स थोड़ा बहुत आने की संभावना भी है वह भी टैक्स चोरी बढ़ती जाएगी इसमें से रेगुलेट किया जाए लेकिन इसे रेगुलेट कैसे किया जाए इसको लेकर 12 जून को कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी  उसमें यह सिफारिश की गई थी कि एक ऑपरेशनल टास्क फोर्स बनाया जाए ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट 6 महीने के लिए बनाया जाए उसकी जिम्मेदारी है वह किसके रेगुलेशन की नई व्यवस्था क्या हो यह बताएं नई व्यवस्था तैयार करें जो रेगुलेशन की मौजूदा व्यवस्था अलग-अलग मामलों में है उसे किस तरह से और मजबूत किया जाए उसे यह सुझाव दे दूसरे जो कानून से इससे जुड़े हुए उसमें क्या और किस तरह से संशोधन किया जाए साथ ही यह बताएं कंजूमर के बीच में कैसे जागरुकता फैलाई जाए इसकी व्यवस्था करें और इसके बाद देखा जाएगा कि क्या रेगुलेशन करना वाकई में सही है सफल हो रहा है तो फिर आगे भी रेगुलेशन के लिए लॉन्ग टर्म स्थाई व्यवस्था की जाएगी और जून महीने का आखिरी दिन या आखिरी हफ्ते तक यह कमेटी अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री को सौंप देगी  के  उसके बाद हम देखेंगे कि इस बारे में क्या औपचारिक ऐलान होता है।
बिटकॉइन चलाने वालों को भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहिए और समय समय पर टैक्स भरते रहना पड़ेगा जिससे बिटकॉइन को भारत में बढ़ावा मिले और बिटकॉइन भारत में कभी बंद न हो
इससे कुल मिलकर हमारा ही फायदा है देश में आधुनिक तकनिकी के मार्ग खुलते जायेंगे और लोगों के कमाने के नए अवसर सामने आएंगे इसलिए हमें सरकार के इस निर्णय का समर्थन करते हुए अपना टैक्स समय पर भरना होगा जिससे हमारा यह देश तरक्की की लगातार आगे बढ़ता रहे और किसी भी देश से पीछे न रहे।


By Sandeep Kumar Sunder